4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर आज 50 साल की हो गई हैं। उर्मिला का नाम 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल किया जाता था। इन्होंने जुदाई, रंगीला, सत्या, भूत, कौन जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इनका नाम उस दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में लिया जाता था। कई बार तो इन्हें हीरो से भी ज्यादा फीस मिलती थी।
टॉप पर रहने के बावजूद उर्मिला की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया जब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया। धीरे-धीरे उर्मिला का करियर डाउनफॉल पर चला गया। दरअसल, इसके पीछे उर्मिला की एक जिद थी जो कि बाद में उन पर ही भारी पड़ गई।
2019 में उन्होंने पॉलिटिक्स में भी किस्मत आजमाई, लेकिन इसमें भी बात नहीं बनी। बतौर लीडिंग एक्ट्रेस उर्मिला की आखिरी फिल्म ‘ईएमआई’ 2008 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इन्होंने फिल्मों में छोटे- मोटे कैमियो किए, लेकिन बतौर हीरोइन इन्हें कोई फिल्म नहीं मिली।
अब 16 साल बाद उर्मिला को ओटीटी के जरिए एक्टिंग में कमबैक करने का मौका मिला है। वो 2024 में वेबसीरीज तिवारी में नजर आएंगीं।
आइए, नजर डालते हैं उर्मिला की लाइफ से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स पर…
आर्थिक तंगी के कारण बचपन में नहीं मनाया बर्थ डे
उर्मिला का जन्म 4 फरवरी,1974 को मुंबई में श्रीकांत और सुनीता मातोंडकर के घर हुआ था। उर्मिला मिडिल क्लास फैमिली से हैं। जब वो छोटी थीं तो उन्होंने कभी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं किया क्योंकि माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं हुआ करते थे कि वो बेटी का जन्मदिन मना पाएं।
इस बात का जिक्र उर्मिला ने खुद एक इंटरव्यू में किया था और कहा था, बचपन में कम पैसे होने के बावजूद मेरे पेरेंट्स हमेशा मुझे सारी सुख-सुविधाएं देने की कोशिश करते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से मैंने और मेरे भाई ने कभी बचपन में अपना बर्थ डे सेलिब्रेट नहीं किया। सेलिब्रेशन के बजाय मेरे पेरेंट्स ने मुझे सिखाया कि मैं इस दिन जरूरतमंदों को कुछ दान दे दूं। इतनी अच्छी फैमिली में पैदा होने का मुझे हमेशा गर्व रहेगा।
उर्मिला की स्कूलिंग मुंबई में ही पूरी हुई। इसके बाद उन्होंने मुंबई के डीजी रुपारेल कॉलेज से आगे की पढ़ाई की थी। उर्मिला जब छोटी थीं, उस समय वे अपने बाबा के साथ थिएटर देखने जाती थीं। यहीं से उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी हो गई थी।

17 साल में बनी थीं कमल हासन की हीरोइन
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के बाद उर्मिला को हीरोइन के तौर पर मलयालम फिल्म चाणक्यन में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने का मौका मिला। उस वक्त उनकी उम्र 17 साल थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म नरसिम्हा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म के डायरेक्टर एन चंद्रा थे जो कि बाद में उर्मिला से बेहद नाराज हो गए थे।
एक इंटरव्यू में चंद्रा ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर करते हुए कहा था कि उर्मिला को बॉलीवुड में उन्होंने ही ब्रेक दिया था। इसके बावजूद उर्मिला ने उनका जिक्र कहीं नहीं किया और न ही उनकी शुक्रगुजार रहीं।
उर्मिला ने चंद्रा की नाराजगी को दूर करते हुए फिर उनसे माफी मांगी थी और कहा था कि वो उनकी हमेशा एहसानमंद रहेंगी और वो न उन्हें कभी भूली हैं और न ही उन्हें भूल सकती हैं।

फिल्म ‘चमत्कार’ में शाहरुख और उर्मिला।
जब शाहरुख को लात मारने में डर गईं उर्मिला
दूसरी ही फिल्म ‘चमत्कार’ में उर्मिला शाहरुख खान की हीरोइन बनी नजर आई थीं। इस फिल्म में काम करने के दौरान दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में काफी नए थे। दीवाना के बाद शाहरुख की ये दूसरी फिल्म थी और उर्मिला की भी ये दूसरी फिल्म थी। फिल्म में काम करने के दौरान उर्मिला काफी नर्वस थीं। फिल्म के गाने ‘बिच्छू ओ बिच्छू’ को फिल्माने में तो उर्मिला के पसीने छूट गए थे क्योंकि एक सीन में उन्हें शाहरख को लात मारनी थी।
उर्मिला ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं उस सीन को शूट करने में काफी डर गई थी क्योंकि मैं गाने की शूटिंग में महज दो मिनट पहले ही शाहरुख से मिली थी। कई रीटेक्स के बावजूद मैं उन्हें लात नहीं मार पा रही थी। मैं फ्रेम में आती थी और फिर पैनिक हो जाती थी। बाद में मेरी हालत देख शाहरुख ने खुद मुझसे कहा था, कोई बात नहीं उर्मिला, मुझे कोई दिक्कत नहीं तुम मुझे किक कर सकती हो। उनके ऐसा कहने के बाद मैंने उन्हें जोर से लात मारी और शॉट ओके हो गया।

‘रंगीला’ ने रातोंरात दिलाया स्टारडम
उर्मिला को फिल्म ‘आ गले लग जा’ में भी काफी पसंद किया गया था लेकिन उर्मिला को असली सफलता 1995 में आई फिल्म ‘रंगीला’ से मिली। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में उर्मिला ने उभरती हुई एक्ट्रेस मिली का किरदार निभाया था जिसमें आमिर खान और जैकी श्रॉफ उनके अपोजिट थे।
फिल्म इतनी सक्सेसफुल रही कि उर्मिला रातोंरात स्टार बन गईं। फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा थे। 41वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रंगीला को 12 अवॉर्ड कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसमें से एक कैटेगरी बेस्ट एक्ट्रेस की थी जिसमें उर्मिला भी नॉमिनेट हुई थीं।
इस फिल्म को 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे। जैकी श्रॉफ को बेस्ट सपोर्टिंग रोल, अहमद खान को बेस्ट कोरियोग्राफी, मनीष मल्होत्रा को कॉस्टयूम डिजाइनिंग, राम गोपाल को बेस्ट स्टोरी और ए.आर. रहमान व आर. डी. बर्मन को बेस्ट म्यूजिक के लिए ये अवॉर्ड मिले। आशा भोसले को गाने तन्हा-तन्हा के लिए स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिला था।

फिल्म ‘जुदाई’ में अनिल कपूर, उर्मिला और श्रीदेवी।
जूही, करिश्मा ने ठुकराई ‘जुदाई’, उर्मिला को हुआ फायदा
फिल्म जुदाई 1 फरवरी, 1997 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उर्मिला, श्रीदेवी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म हिट रही थी लेकिन इस फिल्म में उर्मिला ने जो जाह्नवी साहनी का किरदार निभाया था, उसके लिए वो पहली पसंद नहीं थीं। उर्मिला से पहले ये रोल जूही चावला और करिश्मा कपूर को ऑफर किया गया था लेकिन दोनों ने इससे इंकार कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक्ट्रेसेस श्रीदेवी के साथ सेकंड लीड एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया था। उनके ठुकराने के बाद ये रोल उर्मिला को मिला और उन्हें इस रोल के लिए काफी तारीफें भी मिलीं। उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस केटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला था।
1999 में रिलीज हुई 6 फिल्में, मिलती थी हीरो से ज्यादा फीस
रंगीला के हिट होने के बाद उर्मिला के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। यही वजह थी कि 1999 में उनकी 6 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें जानम समझा करो, हम तुमपे मरते हैं, दिल्लगी, सत्या, मस्त, कौन और खूबसूरत शामिल हैं।
खुद उर्मिला ने बताया था कि अपने करियर के पीक पर उन्हें हीरो से ज्यादा फीस तक मिलने लग गई थी इसलिए उन्होंने कभी बॉलीवुड में जेंडर के आधार पर हीरोइनों को कम पैसे मिलने की बात नहीं की और न ही कभी इसका समर्थन किया।

राम गोपाल वर्मा उर्मिला के इस कदर दीवाने था कि उन्होंने अपने मुंबई स्थित ऑफिस में उर्मिला के नाम पर एक कमरा भी बनवाया था, जिसकी दीवारें उर्मिला की तस्वीरों से भरी थीं।
रामगोपाल वर्मा की 13 फिल्मों में आईं नजर
फिल्म ‘रंगीला’ की शूटिंग के दौरान फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा उर्मिला को दिल दे बैठे थे। वर्मा अपनी हर फिल्म में सिर्फ उर्मिला को ही कास्ट करते थे। दोनों ने साथ में 13 फिल्में की थीं, जिनमें तेलुगू की अंथम, द्रोही, गायम, अंगनगा, ओका राजू और हिंदी की रंगीला, दौड़, सत्या, कौन, मस्त, जंगल, भूत और आग जैसी फिल्में शामिल हैं।
उर्मिला भी सिर्फ राम गोपाल वर्मा की फिल्में करने लगीं। यही गलती उनके बेहतरीन करियर पर भारी पड़ गई। उनके इस फैसले से कई डायरेक्टर नाराज हुए क्योंकि उर्मिला उनकी फिल्में लगातार ठुकराती जा रही थीं। देखते-ही-देखते फिल्ममेकर्स ने भी उर्मिला को फिल्में ऑफर करना बंद कर दिया। एक समय ऐसा आया जब रामू ने भी उर्मिला को लेकर फिल्में बनानी छोड़ दीं और उनके पास कोई काम नहीं बचा।
राम गोपाल वर्मा की वाइफ ने मारा था थप्पड़
उर्मिला को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने राम गोपाल वर्मा से कन्नी काटनी शुरू कर दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उर्मिला का करियर छोटी-मोटी फिल्मों तक ही सिमट कर रह गया था। उनकी पर्सनल लाइफ पर भी इसका बुरा असर पड़ा।
राम गोपाल वर्मा उर्मिला को बेहद चाहते थे, लेकिन उर्मिला ने उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए। उर्मिला से अफेयर के चलते रामू की शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार किसी फिल्म के सेट पर पहुंचकर राम गोपाल वर्मा की पत्नी ने उर्मिला को थप्पड़ मार दिया था। इस बात से इतना हंगामा हुआ कि रामू ने फिर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था।
फिल्मों में काम करने को तरस गईं उर्मिला
उर्मिला के लिए 2005 के बाद का समय डाउनफॉल वाला साबित हुआ था। वो ‘बस एक पल’ और ‘कर्ज’ जैसी फिल्मों में नजर आईं जो कि फ्लॉप साबित हुईं। इसके बाद उन्होंने कुछ मराठी और रीजनल फिल्मों में भी काम किया, लेकिन बात नहीं बनी। तब उर्मिला ने टेलीविजन पर कदम रखा। वो डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा से बतौर सेलिब्रिटी जज जुड़ीं। इसके अलावा उन्होंने वार परिवार, चक धूम धूम जैसे शोज में भी जज की भूमिका निभाई।
अपने फिल्मी करियर पर उर्मिला ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘1991 में मेरे अलावा कुछ 16-17 नई लड़कियों ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी और उनमें से कुछ आठ या नौ इंडस्ट्री से जुड़े किसी ना किसी व्यक्ति की बेटियां थीं। करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, पूजा भट्ट, काजोल उनमें से कुछ नाम हैं।’
‘रंगीला के पहले मेरे बारे में भी काफी कुछ अनाप-शनाप लिखा गया। मैंने ‘नरसिम्हा’ से काफी अच्छी शुरुआत की थी और लोगों ने मुझे पसंद किया था और डांस और एक्टिंग को लेकर मेरी तारीफ की थी, लेकिन मुझे लगता है क्योंकि इंडस्ट्री में मेरे पास ज्यादा सपोर्ट नहीं था और मैं एक बिल्कुल गैर फिल्मी पृष्ठभूमि वाली आउटसाइडर थी, तो मुझे कहीं ना कहीं यहां के नियम नहीं पता थे।’
‘मुझे ये नहीं पता था कि मीडिया को किस तरह से खुश रखना है। जो कि उस समय बहुत बड़ी बात थी। इस मामले में मैं नॉर्मल से बहुत नीचे थी। मेरे बारे में इतनी वाहियात बातें लिखी गई थीं कि वो ऐसे फेसेस बनाती है, वो ये है वो वो है, मुझे डिमोरलाइज करने का कोई भी मौका किसी ने भी नहीं गंवाया था। भले ही उस इंसान को अपनी जॉब आती हो या ना आती हो। इसमें उस वक्त की मीडिया के अलावा इंडस्ट्री के भी काफी लोग शामिल थे।’
उन्होंने कहा, ‘जिस समय मैं ‘रंगीला’ कर रही थी, उस समय मुझे इस तरह से नकार दिया गया था जैसा सिनेमा के इतिहास में कभी किसी के साथ नहीं हुआ होगा।’

उर्मिला और मीर अख्तर।
9 साल छोटे बिजनेसमैन से शादी की, धर्म परिवर्तन के लगे आरोप
2016 में उर्मिला ने 9 साल छोटे बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी करके सबको चौंका दिया। मोहसिन एक मॉडल भी हैं जिन्होंने ‘लक बाय चांस’ जैसी फिल्म में काम किया था। उर्मिला महाराष्ट्रीयन हिंदू हैं जबकि मोहसिन मुस्लिम इसलिए शादी के बाद ये अफवाहें उड़ीं कि उर्मिला ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और वो मुस्लिम बन गई हैं।
इस पर उर्मिला ने सफाई देते हुए कहा था, मेरे पति और उनकी फैमिली ने कभी मुझ पर धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं बनाया। हम दोनों अपने धर्म की इज्जत करते हैं। मैं हमेशा हिंदू रहूंगी, मैंने अपना धर्म नहीं बदला है, ये बहुत अजीब बात है कि लोग मुझे इसके लिए अक्सर ट्रोल करते हैं।
राजनीति में रहीं फेल
बॉलीवुड में काम न मिलता देख उर्मिला ने 2019 में राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन की थी। उन्होंने उत्तर मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन भाजपा प्रत्याशी गोपाल शेट्टी से हार गईं। इसके पांच महीने बाद ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस छोड़ते वक्त उन्होंने कहा था, ‘मेरी राजनीतिक और सामाजिक समझ बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए है, लेकिन मुंबई कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी के कारण मैं ऐसा नहीं कर पा रही हूं।’ इसके कुछ समय बाद उर्मिला ने शिवसेना जॉइन कर ली थी।

16 साल बाद करेंगी कमबैक
बतौर लीडिंग एक्ट्रेस उर्मिला की आखिरी फिल्म ‘ईएमआई’ 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों में छोटे-मोटे कैमियो किए थे, लेकिन बतौर हीरोइन उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली। अब 16 साल बाद उर्मिला को ओटीटी के जरिए अपना एक्टिंग कमबैक करने का मौका मिला है। वो 2024 में वेबसीरीज तिवारी में नजर आएंगी।

वेबसीरीज ‘तिवारी’ में उर्मिला का लुक।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्मिला की यह सीरीज मां-बेटी के जज्बाती रिश्तों पर बनी है। फिल्म की कहानी छोटे कस्बे की है, जिसमें उर्मिला का एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा।