Singrauli Faculty Headmaster सरकारी स्कूल हेडमास्टर पर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का आरोप है, ब्लैकबोर्ड पर हिन्दी मे सिंगरौली व कलेक्टर नहीं लिख पाया।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 08:55 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 08:55 PM (IST)
HighLights
- बोर्ड पर हिंदी में सिंगरौली भी नहीं लिख पाया हेडमास्टर
- सही सही हिंदी में कलेक्टर भी नहीं लिख पाया सरकारी स्कूल का मास्टर
- शराब के नशे में स्कूल आने का है आरोप
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक सरकारी स्कूल का हेडमास्टर हिंदी से सिंगरौली और कलेक्टर भी नहीं लिख पाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सरकारी स्कूल का हेडमास्टर शराब के नशे में नजर आ रहा है। हेडमास्टर के नशे में होने का ग्रामीणों ने वीडियो बनाया और वायरल किया है। मामले की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहा है।
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
दरअसल, वीडियो जिले के सरई तहसील के पसिहवा टोला गांव के सरकारी स्कूल का है। स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर रामसुंदर पनिका कई दिनों से शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहा था। शनिवार को भी वह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। हेडमास्टर रामसुंदर से गांव के कुछ लोगों ने ब्लैकबोर्ड पर हिंदी से सिंगरौली व कलेक्टर लिखने को कहा तो शराबी हेडमास्टर ने ऐसा लिख दिया कि अब हर जगह चर्चा का विषय बन गया है । हेडमास्टर साहब हिंदी में सिंगरौली व कलेक्टर नहीं लिख पाए, इस घटना का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया,