Indore Information: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने सिर्फ 20 दिन में 40 हजार विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं।
By Kapil Niley
Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 01:30 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 01:30 PM (IST)
HighLights
- डीएवीवी ने 40 हजार विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम किए जारी
- 20 दिन में खत्म किया मूल्यांकन
- कुलपति के निर्देश के बाद मूल्यांकन कार्य में आई तेजी
Indore Information नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा दिसंबर-जनवरी के बीच स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षाएं करवाई गई थी। जिसमें चालीस हजार विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं इन विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विश्वविद्यालय ने महज बीस दिन में खत्म कर दिया और रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिए है।
दस दिनों के भीतर एक दर्जन से ज्यादा पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं। करीब 50 से 60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है। शेष विद्यार्थियों को पूरक विषय की दोबारा परीक्षा देना होगी। 12 दिसंबर से 16 जनवरी के बीच बीए, बीकाम, बीएससी, बीएसडब्ल्यू, बीबीए, बीसीए, बीजेएमएस सहित यूजी प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा हुई।
कुलपति ने दिए थे निर्देश
पूरक परीक्षा में 25 हजार प्रथम और 15 हजार द्वितीय वर्ष की छात्र-छात्राएं बैठे थे। कुलपति डा. रेणु जैन ने इन विद्यार्थियों की कापियों का मूल्यांकन 20 दिनों में खत्म करने के निर्देश दिए। साथ ही 5 फरवरी तक रिजल्ट निकालने पर जोर दिया। ताकि फरवरी में स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों से आवेदन भरवाए जा सके, जिसमें द्वितीय वर्ष के सप्लीमेंट्री वाले छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे।
वैसे मार्च में स्नातक अंतिम वर्ष की मुख्य परीक्षा करवाना थी। कुलपति की तरफ से डेडलाइन मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने 300 शिक्षकों को कापियां जांचने का जिम्मा दिया। चालीस हजार विद्यार्थियों की दो लाख कापियां थी। मूल्यांकन कार्यों को 2 फरवरी तक पूरा कर लिया गया। रिजल्ट जारी किए जा रहे है।
इन पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी
अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहले जिन पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों की संख्या कम थी। उनके रिजल्ट घोषित किए, जिसमें बीबीए फारैन ट्रेंड, ह्ममुन मैनेजमेंट, बीएचएमएस पाठ्यक्रम शामिल थे। 23 जनवरी से बीकाम प्रथम-द्वितीय, 2 फरवरी को बीएससी प्रथम व द्वितीय वर्ष का रिजल्ट आ चुके है। अब बीए प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अपने परिणाम का इंतजार है। वैसे 23 जनवरी से 2 फरवरी के बीच बीएससी बीएड, बीएबीएड, एमबीए, बीबीएएलएलबी के विभिन्न सेमेस्टर के परिणाम भी निकाले दिए है।
परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि पूरक परीक्षा के कुछ रिजल्ट 6 फरवरी तक घोषित होंगे। वे बताते है कि अधिकांश पाठ्यक्रम का 60 फीसद तक रिजल्ट रहा है।