Bhopal Information: देश-विदेश में सराहना बटोर रही भोपाल के रंगकर्मियों की शार्ट फिल्म, दादा साहब फिल्म समारोह के लिए हुई चयनित

Bhopal Information: देश-विदेश में सराहना बटोर रही भोपाल के रंगकर्मियों की शार्ट फिल्म, दादा साहब फिल्म समारोह के लिए हुई चयनित

शार्ट फिल्म ‘फांसी लाइव ‘ जर्मनी के बर्लिन इंडी फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ कलकत्ता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी पुरस्कार जीत चुकी है।

By Ravindra Soni

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 02:10 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 02:10 PM (IST)

बेस्ट शार्ट फिल्म का पुरस्कार ग्रहण करते रंगकर्मी।

Bhopal Crime Information: नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के के वरिष्ठ रंगकर्मियों आलोक गच्छ, जगदीश बागोरा और असीम कुमार दुबे द्वारा तैयार की गई शार्ट फिल्म ‘फांसी लाइव’ देश-विदेश में सराहना बटोर रही है। इस शार्ट फिल्म को बर्लिन इंडी फिल्म फेस्टीवल में सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्म और इंटरनेशनल कलकत्ता शार्ट फिल्म फेस्टीवल में बेस्ट ह्यूमन राइट्स शार्ट फिल्म का पुरस्कार मिल चुका है। फांसी के दौरान होने वाली अमानवीयता, क्रूरता और वीभत्सता पर प्रश्नचिह्न लगाती यह फिल्म दादा साहब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए भी चयनित हुई है, जिसके पुरस्कारों की घोषणा इसी माह की जाएगी।

26 साल पुरानी घटना पर आधारित है फिल्म

उल्लेखनीय है कि ‘फांसी लाइव’ इंदौर में 26 साल पहले छपी फांसी की एक खबर पर आधारित है। इस खबर को उस समय इंदौर के एक पत्रकार ने कवर किया था। इस शार्ट फिल्म की स्क्रिप्ट जगदीश बागोरा ने लिखी है। एक विशेष बात यह भी है कि फिल्म में काम करने वाले अधिकांश कलाकार बैंक से रिटायर्ड हैं और वरिष्ठ नागरिक हैं। फिल्म में संगीत उमेश तरकसवार ने दिया। सम्पादन व सिनेमेटोग्राफी आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में राजेंद्र सिंह काले व कार्तिक आनंद ने की।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नवदुनिया भोपाल यूनिट में हाइपर लोकल डिजिटल डेस्क पर डिजिटल कोआर्डिनेटर के रूप में विगत तीन वर्ष से कार्यरत हूं। इससे पहले मैं नईदुनिया इंदौर यूनिट में पदस्थ था, जहां मैंने डिजिटल डेस्क के अलावा ज्या

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन