17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आमिर खान की सेकेंड एक्स-वाइफ किरण राव कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘लापता लेडीज’ से बतौर डायरेक्टर 13 साल बाद कमबैक करने जा रही हैं। 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हाेने वाली इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं मशहूर भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने इसमें पुलिस ऑफिसर का अहम रोल निभाया है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किरण ने बताया कि शुरुआत में आमिर फिल्म में पुलिस ऑफिसर वाला रोल करना चाहते थे। इसके लिए किरण ने उनका ऑडिशन भी लिया था पर बाद में किरण को लगा कि इस किरदार में रवि ज्यादा अच्छे लग रहे हैं और उन्होंने रवि को कास्ट कर लिया।

फिल्म लापता लेडीज में रवि किशन, पुलिस ऑफिसर श्याम मनोहर के किरदार में नजर आएंगे।
रवि किशन का ऑडिशन टेप देखकर बदली आमिर की राय
‘द वीक’ को दिए एक इंटरव्यू में जब किरण से पूछा गया कि क्या आमिर इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देंगे तो किरण ने कहा, ‘आमिर और मैंने इस किरदार पर बहुत लंबा डिस्कशन किया था। मैं चाहती थी कि मनोहर के किरदार को आमिर ही निभाएं। आमिर ने इस रोल के लिए ऑडिशन भी दिया था जो कमाल का था पर जब मैंने उन्हें इसी रोल के लिए रवि किशन का ऑडिशन टेप दिखाया तो आमिर ने खुद कहा कि यह रोल किशन पर ज्यादा सूट कर रहा है।’

फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट पर कास्ट के साथ आमिर और किरण।
आमिर खुद बोले- इस रोल में रवि बेहतर हैं
किरण ने आगे बताया, ‘मुझे लगता है कि किशन इस किरदार में पूरी तरह से सरप्राइज की तरह हैं। वहीं आमिर का हर किरदार निभाने का अपना एक अलग ही तरीका है। हालांकि, आमिर को बाद में लगा कि वो इस किरदार के साथ जस्टिस नहीं कर पाएंगे। उन्होंने खुद मुझसे कहा कि रवि इस किरदार को बेहतर निभाएंगे।’

पिछले साल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गई थी जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।
आमिर ने फ्रेश कास्टिंग आइडिया पर किया सपोर्ट
वहीं फिल्म में फ्रेश लीड कास्टिंग के चुनाव पर किरण ने कहा, ‘मैं बहुत लकी हूं कि आमिर ने हमेशा मेरे आइडिया को सपोर्ट किया। उन्हें भी लगा कि चूंकि फिल्म की कहानी नई है, ऐसे में इसकी कास्टिंग भी फ्रेश होना चाहिए।’
इस फिल्म को आमिर ने प्रोड्यूस किया है जो इससे पहले भी ‘पीपली लाइव’, ‘देल्ही बेली’ और ‘तारे जमीन पर’ जैसी लो बजट हिट फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं।