25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आमिर खान की बेटी आयरा खान इन दिनों इंडोनेशिया में हनीमून ट्रिप पर हैं। उन्होंने हाल ही में हस्बैंड नुपुर शिखरे के साथ वहां से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नुपुर और आयरा बीच पर और पूल में एजॉय करते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ दिनों पहले नुपुर ने भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो स्कूबा डाइविंग करते नजर आए थे।

आयरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नुपुर के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।
आयरा बोली- जब तक तुम्हारे साथ हूं, कोई फर्क नहीं पड़ता
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आयरा ने लिखा, ‘आपका हनीमून कैसा रहा? आई लव यू नुपुर, एक महीना, 4 साल, अंडरवॉटर, सुबह 3 बजे, अपसाइड डाउन, स्कवॉट्स, एंटी-क्लाइमैटिक, हाईली-क्लाइमैटिक… कोई फर्क नहीं पड़ता। जब तक यह तुम्हारे साथ है।’

इन फोटोज को शेयर करते हुए आयरा ने यह कैप्शन लिखा।
हर जगह हैडस्टैंड करते दिखे नुपुर
आयरा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वे और नुपुर कहीं रोमांटिक पूल डेट एंजॉय करते नजर आ रहे हैं तो कहीं बीच पर आउटिंग करते दिख रहे हैं। वहीं नुपुर अपनी ज्यादातर तस्वीरों में बीच पर, होटल में और हाइक के दौरान भी हैडस्टैंड करते ही नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों में फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर हर जगह हैडस्टैंड करते नजर आ रहे हैं।
10 जनवरी को उदयपुर में की थी वेडिंग
आयरा ने बीते 3 जनवरी को बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी की थी। मुंबई में रजिस्टर मैरिज करने के बाद कपल ने 10 जनवरी को उदयपुर में क्रिस्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। इसके बाद 13 जनवरी को आमिर ने मुंबई में बेटी का वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया था। इस इवेंट में सलमान खान और शाहरुख खान समेत इंडस्ट्री के सभी बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे।

आयरा इससे पहले अपनी शादी की कई ऑफिशियल फोटोज शेयर कर चुकी हैं।
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
कभी नुपुर को डेट नहीं करना चाहती थीं आयरा:इमोशनल सपोर्ट मिला तो मानीं, इटली में किया था प्रपोज; कपल की नेटवर्थ 13 करोड़

बुधवार रात नुपुर शिखरे ने आमिर की बेटी आयरा से शादी की है। दोनों ने मुंबई के फेमस होटल ताज लैंड्स एंड में रजिस्टर्ड मैरिज की। दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की है पूरी खबर यहां पढ़ें…