30 जनवरी को जबलपुर के नागरिकों के लिए ‘सच के साथी-सीनियर्स’ के तहत वेबिनार का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग विंग विश्वास न्यूज ने आयोजित किया।
By Anurag Mishra
Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 07:10 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 07:10 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 30 जनवरी को जबलपुर के नागरिकों के लिए ‘सच के साथी-सीनियर्स’ के तहत वेबिनार का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग विंग विश्वास न्यूज ने आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सोशल मीडिया के दौर में भ्रामक खबरों के प्रति सचेत करना है।
फैक्ट चेकर पल्लवी मिश्रा ने सोशल मीडिया पर आने वाली भ्रामक खबरों के प्रति उदाहरण देकर समझाया। सच हमेशा तथ्यों की कसौटी पर खरा उतरता है, इसलिए सोशल मीडिया पर आने वाली खबरों पर जांच के बाद ही विश्वास करें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ सूचनाओं से एक स्वस्थ मानसिक सेहत बनती है।
कार्यक्रम के दौरान फैक्ट चेकर उमम नूर ने बताया कि आज के दौर में एआई कितना खतरनाक है। उन्होंने वेबिनार में रश्मिका मंदाना, सचिन तेंदुलकर और पेंटागन पर फेक हमले का डीपफेक वीडियो दिखाया। यह देख सभी लोग हैरान रह गए। उसके बाद उन्होंने उदाहरण दिए कि किस तरह इन डीपफेक वीडजियो ने नुकसान किया था। उन्होंने बताया कि डीपफेक वीडियो को बारीकी से देखने के बाद समझा जा सकता है। कुछ ऐसे टूल्स हैं, जिनसे वीडियो की सच्चाई के बारे में पता लगाया जा सकता है।
पल्लवी ने बताया कि किसी भी पोस्ट की सच्चाई या सोर्स का पता लगाना है कि तो गूगल रिवर्स इमेज का यूज किया जा सकता है। किसी भी खबर का सोर्स पता लगने से उसकी सच्चाई पता लग सकती है।
इन राज्यों के नागरिकों को मिल चुका है प्रशिक्षण
राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में नागरिकों के लिए सेमिनार और वेबिनार का आयोजन हो चुका है। वह फैक्ट चेकिंग का प्रशिक्षण ले चुके हैं। यह कार्यक्रम गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) के सहयोग से संचालित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद) है।
- ABOUT THE AUTHOR
अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन …