Ujjain Crime Information: उज्जैन में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने की घटना, बोले- कान में जो धातु आपने पहन रखी है इस वजह से आपको सुनाई नहीं दे रहा, आप जल्दी इन्हें उतार दो।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 03:37 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 03:39 PM (IST)
Ujjain Crime Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। शहर में बदमाश बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से पैदल गुजर रही वृद्धा को दो बदमाशों ने पता पूछने के बहाने रोका और झांसे में लेकर कान के टाप्स उतरवा लिए। इसके बाद महिला ने उसे थैली में रख लिए। जिसे बदमाश लेकर चले गए। थैली में कान की बालियां, 800 रुपये व मोबाइल रखा हुआ था।
महिला बिजली का बिल भरने के लिए जा रही थी। कंट्रोल रूम के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो बदमाश नजर आ रहे हैं। माधवनगर पुलिस ने वारदात के दूसरे दिन शुक्रवार को केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सुधा पत्नी श्याम सुंदर गोयल उम्र 76 वर्ष निवासी पुलिस कंट्रोल रूम के सामने डीपी ज्वेलर्स की गली गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बिजली का बिल भरने के लिए कपड़े की थैली में 800 रुपये व मोबाइल रखकर जा रही थी। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने एक बदमाश आया और उसने कहा कि दादी राम-राम, यह पता कहां का है।
महिला उससे बात ही कर रही थी कि उसी दौरान एक युवक और आया तथा कहने लगा कि दादी यह जो पूछ रहा है वह पता बता दो, मैं खुद भी बाहर का हूं। इसके बाद एक युवक ने कहा कि वह हनुमानजी का भक्त है। यह तुमने जो कान में धातु पहन रखी है यह गलत है। इसके कारण ही तुम्हें सुनाई नहीं दे रहा है। इसे जल्दी उतार दो।
महिला दोनों युवकों की बातों में आ गई और उसने कान के टाप्स उतारकर थैली में रख लिए और थैली दोनों युवकों को दे दी। जिसे लेकर दोनों बदमाश रफूचक्कर हो गए। महिला ने बताया कि उसके पति की कुछ साल पूर्व मृत्यु हो चुकी है। वहीं उनका पुत्र आशीष अहमदाबाद में रहता है। महिला यहां अकेली रहती है।
10 मिनट तक कुछ समझ नहीं पड़ी
महिला ने बताया कि दोनों युवक जब उससे थैली लेकर गए तो उसे करीब 10 मिनट तक तो समझ ही नहीं पड़ी कि क्या हुआ है। इसके बाद वह अपनी पड़ोसन को लेकर थाने गई। पुलिस ने कंट्रोल रूम पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी। जिसमें दोनों युवक महिला से बात करते हुए और थैली लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। मामले में पुलिस ने शुक्रवार रात को केस दर्ज किया है।