Seoni Information : रैली के बाद लकी ड्रा के माध्यम से सभी निर्धारित श्रेणी में प्रतिभागियों को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया।
By Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 12:39 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 12:43 PM (IST)
HighLights
- शहरवासियों ने बेहतर संदेश देने घूमाया पैडल।
- साइकिल आन रैली में दिखा अपार उत्साह।
- लोगो बनाने वाला डिजाइनर पिंटू तरवरे सम्मानित।
Seoni Information : नई दुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। मिशन स्कूल मैदान से सुबह 8.30 बजे प्रारंभ की गई साइकिल आन रैली में अपार उत्साह दिखाई दिया। करीब पांच हजार प्रतिभागियों ने शहर की प्रमुख सड़कों पर साइकिल दौड़ाई इनमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की रही, जिन्होंने पूरी ऊर्जा के साथ इसमें हिस्सा लिया। मंचीय कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने निरंतर काम कर रहे युवा अंकित मालू, साइकिल आन का आकर्षक लोगो बनाने वाले डिजाइनर पिंटू तरवरे को सम्मानित किया गया। रैली के बाद लकी ड्रा के माध्यम से सभी निर्धारित श्रेणी में प्रतिभागियों को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया।
पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता पर ध्यान देने और जागरूक करने का का प्रयास किया
बच्चों समेत हजारों की संख्या में शहर के सभी वर्गों ने शनिवार सुबह नगर में आयोजित साइकिल आन रैली में हिस्सा लेकर बेहतर स्वास्थ्य का संदेश दिया। साइकिल का पैडल घूमाकर कलेक्टर, विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता पर ध्यान देने और जागरूक करने का का प्रयास किया।
मिशन स्कूल मैदान से रैली प्रारंभ की गई साइकिल आन रैली
समिति के संरक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया कि 3 फरवरी सुबह 8.30 बजे मिशन स्कूल मैदान से रैली प्रारंभ की गई। इससे पहले कलेक्टर क्षितिज सिंघल, विधायक दिनेश राय, पूर्व सांसद नीता पटेरिया, जिपं पूर्व अध्यक्ष मीना बिसेन, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे, जिला खेल अधिकारी मनु धुर्वे, नगर पालिका सीएमओ आरके कुर्वेती, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हजारों प्रतिभागियों की उपस्थिति में साइकिल आन के लिए ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान व स्वच्छता से संबंधित शपथ दिलाकर सभी प्रतिभागियों ने नगर के निर्धारित मार्ग पर साइकिल दौड़ाई। प्रतिभागियों के वापस मिशन स्कूल मैदान पहुंचने पर सांई सेवा समिति द्वारा स्वल्पाहार का वितरण किया गया। साथ ही समाजसेवियों द्वारा बच्चों को चाकलेट व बिस्किट वितरित किए गए।
प्रतिभागियों को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया
सभी के सहयोग से भव्यता के साथ शहर में साइकिल रैली निकाली गई। रैली में सावधानियां पूर्वक साइकिल चलाकर प्रतिभागियों ने जागरूकता का परिचय दिया। मैदान पर सायकल में हवा, पंचर या अन्य छोटी समस्याओं का निराकरण करने व्यवस्था दी गई। बच्चों ने तिरंगा झंडा, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य कई तरह के संदेश देकर नागरिकों को स्वच्छता व बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया।
साइकिल रैली में सदस्यों का सहयोग रहा
मिशन स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर साइकिल रैली गणेश चौक, शुक्रवारी, नेहरू रोड, दुर्गा चौक, मठ स्कूल होकर छिंदवाड़ा चौक, महावीर मढ़िया, नगर पालिका चौक, बस स्टैंड, दलसागर चौपाटी, एमएलबी स्कूल से भैरोगंज चौक, कलेक्टर निवास से सर्किट हाऊस, बाहुबली चौक, सिंधिया तिराहा से मिशन स्कूल मैदान पर समाप्त हुई। आयोजन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष और समिति के संरक्षक संतोष अग्रवाल, अध्यक्ष कपिल पांडे, जनक तिवारी, शिव सनोडिया, नरेन्द्र ठाकुर, संजय शर्मा, देवेन्द्र ठाकुर, मोनू मिश्रा, विनय सराफ, नरेश गोस्वामी, आनंद शर्मा, प्रवेश बाबू भालोटिया, मुनिया टांक, मनोज नामदेव सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।
बेहतर साज सज्जा युक्त साइकिल प्रतिभागी को दी गई
लकी ड्रा में 30 साइकिल दी गई, इसमें 11 साइकिल पुरुष, 11 साइकिल महिला, एक साइकिल शिक्षक, एक साइकिल व्यापारी, एक साइकिल श्रामिक, एक साइकिल प्रिंट मीडिया व एक साइकिल इलेक्ट्रानिक मीडिया को दी गई। साथ ही एनसीसी व स्काउट में 1 साइकिल बालक तथा एक साइकिल बालिका को दी गई। बेहतर साज सज्जा युक्त साइकिल प्रतिभागी को दी गई।