Rewa Crime : रेलवे कर्मचारी ने 5 माह और 3 साल के मासूम बच्चों को बनाया बंधक

Rewa Crime : रेलवे कर्मचारी ने 5 माह और 3 साल के मासूम बच्चों को बनाया बंधक

Rewa Crime : बच्चों को बंधक बनाने के बाद घर वालों को हाथ में चाकू और पेट्रोल दिखाकर बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। सूझबूझ के लिए एसपी पुलिस कर्मियों को करेंगे सम्मानित।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 11:28 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 11:28 AM (IST)

HighLights

  1. आरोपित चाकू और पेट्रोल के साथ दिया अंजाम।
  2. बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।
  3. पुलिस और लोगों ने सूझबूझ से की बचाई जानें।

Rewa Crime : नईदुनिया प्रतिनिधि, रीवा। शहर में रेलवे के कर्मचारी के द्वारा दो बच्चों को बंधक बनाए जाने के मामले में स्थानीय लोगों और पुलिस की सूझबूझ के लिए रीवा एसपी उन्हें सम्मानित करने वाले हैं। बता दें कि गुरुवार रात सनकी आरोपित चाकू और पेट्रोल के साथ महज 5 माह और 3 साल की उम्र के बच्चों को बंधक बना लिया था। जिससे दोनों बच्चों की जान खतरे में आ गई थी। यही नहीं बच्चों को बंधक बनाने के बाद घर वालों को हाथ में चाकू और पेट्रोल दिखाकर बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।

लेन-देन को लेकर आपराधिक और गलत कदम उठाया

सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि कल रात में साढ़े सात बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने फरियादी के घर के अंदर ही दो मासूम बच्चों को बंधक बनाया। सूचना के आधार पर तत्काल चोरहटा थाना प्रभारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची। पूरी घटना शहर के देवकीनंदन नगर की है। पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों आपस में दोस्त हैं। लेकिन दोनों के बीच 2 लाख के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। जहां दीपक चौहान ने आपराधिक और गलत कदम उठाया। वो बिहार का रहने वाला है और रेलवे विभाग में नौकरी करता है। आरोपित दीपक चौहान वर्तमान में मैहर में पदस्थ है।

जान से मारने की धमकी भी देता रहा

आरोपित ने निधि सिंह और शिवेंद्र सिंह के महज 5 माह के बच्चे और 3 साल की बच्ची को उन्हीं के घर में बंधक बना लिया। चाकू और पेट्रोल का डर दिखाकर लगातार जान से मारने की धमकी भी देता रहा। जिसके बाद पुलिस की सूझबूझ और स्थानीय लोगों के सहयोग से आरोपित को पकड़ा जा सका और कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो पाई। सीएसपी ने बताया कि पुलिस की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की जागरूकता के लिए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाना है।

कमरे में दो दरवाजे हैं जिन्हें उसने अंदर से बंद कर लिया

निधि सिंह ने बताया कि 6 घंटे तक मासूम बच्चों को बंधक बनाकर रखा। वो दोपहर में दो बजे आया और आकर काफी समय तक बैठा रहा। इसके बाद दीपक चौहान ने मुझसे कहा कि फोन पर मेरी बात शिवेंद्र से करवा दीजिए। मैंने कहा कि मेरे मोबाइल में बैलेंस नहीं है। इसलिए मैं जैसे ही दूसरे कमरे में मामी जी का फ़ोन लेने के लिए गई और लौटकर आई तो देखा कि उसने मेरे दोनों बच्चों को बंधक बना लिया था। कमरे में दो दरवाजे हैं जिन्हें उसने अंदर से बंद कर लिया। जिस दौरान वो कमरे के भीतर से लगातार धमकी भी दे रहा था कि अगर पैसे तुरंत नहीं मिले तो बच्चों को जान से मार दूंगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन