Raigarh Information: लोकल परिवहन में मालगाड़ी का उपयोग, आंदोलन करने ट्रेलर मालिक रेलवे ट्रेक पर आए

Raigarh Information: भारी संख्या में ट्रेलर मालिको ने ट्रेलर मालिक संघ के बैनर तले खरसिया, धरमजयगढ़ रेलवे मार्ग में बैठ गए।

By VISHWANATH RAY

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 02:58 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 02:58 PM (IST)

Raigarh News: लोकल परिवहन में मालगाड़ी का उपयोग, आंदोलन करने ट्रेलर मालिक रेलवे ट्रेक पर आए
ट्रेलर मालिकों ने रेलवे ट्रेक किए जाम

HighLights

  1. मालगाड़ी से स्थानीय स्तर में कोयला परिवहन पर ट्रेलर मालिक संघ ने एसईसीएल के खिलाफ खोला मोर्चा
  2. ट्रेलर मालिकों ने रेलवे ट्रेक किए जाम
  3. ट्रेलर मालिको के काम काज व आय पर पड़ने लगा असर

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़। आद्योगिक जिले में ट्रेलर मालिको ने स्थानीय स्तर में मालगाड़ियों से कोयला परिवहन पर एसईसीएल के विरुद्ध लामबंद हो गए। जिसमें बड़ी संख्या में ट्रेलर मालिकों ने खरसिया छाल धरमजयगढ़ कोल माइंस को जोड़ने वाले रेल मार्ग के ट्रेक पर एकत्रित होकर आंदोलन का आगाज कर दिए है।

ट्रेलर मालिक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वे स्थानीय स्तर में अपने – अपने भारी वाहनो से कोयला का परिवहन करते आ रहे है। लेकिन बीते कुछ साल से एसईसीएल प्रबंधन द्वारा मनमानी करते हुए मालगाडियों से स्थानीय उद्योग में कोयला सीधे पहुंचाने में लगा हुआ है। इसका असर ट्रेलर मालिको के काम काज व आय पर पड़ने लगा। मालिको का गाड़ी लोडिंग व परिवहन नही मिलने के चलते आर्थिक बदहाली से जूझ रहे है। ट्रेलर मालिक के भारी वाहनों का क़िस्त भी टूट रहा है जिसके चलते बैंक द्वारा डिफाल्टर भी घोषित किया जा रहा हैं।

इन सभी समस्या को लेकर भारी वाहन धारी मालिको ने दर्जनों बार आवेदन व अन्य तरीके से एसईसीएल प्रबंधन के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा लेकिन इस पर प्रबंधन द्वारा आश्वस्त करने के बाद कोई महती निर्णय नही लिए गया। इस कारण ट्रेलर मालिको में नाराजगी बढ़ गई। सब्र का बांध टूटते ही आंदोलन का शंखनाद शनिवार दोपहर से कर दिए। जिसमें भारी संख्या में ट्रेलर मालिको ने ट्रेलर मालिक संघ के बैनर तले खरसिया, धरमजयगढ़ रेलवे मार्ग में बैठ गए। मालिको द्वारा जमकर एसईसीएल के विरोध नाराजगी जाहिर कर रहे। फिलहाल आंदोलन की भनक लगते ही पुलिस बल के साथ प्रशासनिक व रेलवे से जुड़े अधिकारी भी मौके पहुंच गए है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2010 में गुरु घासीदास विश्‍वविद्यालय, बिलासपुर से ग्रेजुएशन किया है। तत्पश्चात शिक्षा एवं कार्य को आगे बढ़ते हुए मैं दैनिक प्रजापति, इवनिंग टाइम्स एवं लोकस्वर में पत्रकारिता करियर की शुरुआत की 2012—13 मैंन

Shamita Shetty turns 45, Shamita shetty, shilpa shetty, raj kundra, mom, bastian restaurant, celebrated birthday | 45 साल की हुईं शमिता शेट्टी: परिवार के साथ मनाया जन्मदिन, जीजू राज कुंद्रा बोले- साली का बर्थडे है

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीती रात शमिता शेट्टी ने अपना 45वां जन्मदिन मनाया। शमिता बहन शिल्पा शेट्टी, जीजू राज कुंद्रा और मां के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखीं।

शमिता ने परिवार के साथ जन्मदिन मनाया
शमिता शेट्टी पिंक ट्यूब ड्रेस में ‘बास्टियन रेस्टोरेंट’ पहुंचीं। वे अपनी मां और जीजू राज कुंद्रा के साथ रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं। ‘बास्टियन रेस्टोरेंट’ मुंबई के बांद्रा वेस्ट में लोकेटेड है, जहां अक्सर बी-टाउन सेलेब्स नजर आते हैं। ये रेस्टोरेंट शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का है। शमिता शेट्टी ने मां और जीजू के साथ पैपराजी को पोज दिया। पोज देते वक्त राज ने पैपराजी से कहा- अरे हैप्पी बर्थडे तो बोल दो। साली का बर्थडे है।

बाद में शिल्पा शेट्टी भी रेस्टोरेंट जाते नजर आईं। शिल्पा वहां एक्ट्रेस आकांक्षा मल्होत्रा के साथ दिखाई दीं। जहां शिल्पा ने व्हाइट ड्रेस पहनी हुई थी। वहीं आकांक्षा ग्रीन गाउन में नजर आईं।

शमिता शेट्टी मां और राज कुंद्रा के साथ।

शमिता शेट्टी मां और राज कुंद्रा के साथ।

शिल्पा शेट्टी और आकांक्षा मल्होत्रा।

शिल्पा शेट्टी और आकांक्षा मल्होत्रा।

शमिता ने केक कट करने का वीडियो शेयर किया
शमिता शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केक कट करते हुए वीडियो पोस्ट किया। वीडियो की शुरुआत में वे अपनी मां, बहन और दोस्तों के साथ स्टैचू बनी नजर आती हैं, फिर म्यूजिक पर केक कट करने लगती हैं। शमिता सबसे पहले केक अपनी मां को खिलाते दिखाई देती हैं। उन्होंने कैप्शन में जीजू राज कुंद्रा को टैग करते हुए लिखा- ये आपका कॉन्सेप्ट था, वास्तव में आपके कॉन्सेप्ट सबसे बेस्ट होते हैं।

शिल्पा शेट्टी ने बहन के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
शिल्पा ने शमिता के बर्थडे पर एक वीडियो पोस्ट की। वीडियो में शमिता क्लब में डीजे के बगल में खड़ी हेडफोन लगाए डांस करती नजर आ रही हैं। फिर आगे शिल्पा ने बहन के साथ कुछ फोटोज भी लगाए।

शिल्पा ने कैप्शन लिखा- भगवान करे गार्डनिंग के प्रति आपका जुनून जारी रहे। आपके लगाए हुए फूल हमेशा खिलते रहें और खूबसूरत तितलियों से भरे रहें जिनका आप पीछा कर सकें। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं टुंकी। आपको हंसी, सरप्राइज, अच्छे स्वास्थ्य और थोड़ी शरारतों से भरे साल की शुभकामनाएं।

Delhi Liquor Rip-off: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक बढ़ी, कोर्ट ने जमानत से फिर किया इनकार

Delhi Liquor Rip-off: शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से ही जेल में बंद है और अभी तक कई बार उनकी जमानत खारिज की जा चुकी है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 01:45 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 01:46 PM (IST)

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक बढ़ी, कोर्ट ने जमानत से फिर किया इनकार
मनीष सिसोदिया जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट भी जा चुके हैं, लेकिन वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

HighLights

  1. अदालत ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक बढ़ा दी है।
  2. दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने शनिवार को जमानत खारिज की।
  3. ईडी ने शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं में जांच कर रहा है। दोनों ही मामलों में एजेंसियों ने सिसोदिया को आरोपी बनाया है।

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को कोर्ट ने एक बार फिर खारिज कर दिया है। अदालत ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक बढ़ा दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने शनिवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में सुनवाई करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

The Rouse Avenue court docket in Delhi extends the judicial custody of Manish Sisodia and Sanjay Singh until February 17, in Delhi excise coverage case.

— ANI (@ANI) February 3, 2024

दो एजेंसियां कर रही है जांच

आपको बता दें कि दिल्ली की नई शराब नीति में घोटाले के आरोप में घिरे मनीष सिसोदिया लंबे समय से जेल में है और उन पर लगे आरोपों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रही है। ईडी ने शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं में जांच कर रहा है। दोनों ही मामलों में एजेंसियों ने सिसोदिया को आरोपी बनाया है।

26 फरवरी 203 से जेल में है सिसोदिया

शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से ही जेल में बंद है और अभी तक कई बार उनकी जमानत खारिज की जा चुकी है। मनीष सिसोदिया जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट भी जा चुके हैं, लेकिन वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

MP Board Tenth-Twelfth Exams 2024: परीक्षा केंद्रों में केंद्राध्यक्ष भी नहीं रख सकेंगे मोबाइल, पाए जाने पर होगी 10 साल की सजा

माशिमं की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं क्रमश: 05 व 06 फरवरी से शुरू हो रही हैं। प्रश्नपत्रों को लीक, इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित होने से रोकने के लिए की जा रही कवायद।

By Ravindra Soni

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 02:04 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 02:04 PM (IST)

MP Board 10th-12th Exams 2024: परीक्षा केंद्रों में केंद्राध्यक्ष भी नहीं रख सकेंगे मोबाइल, पाए जाने पर होगी 10 साल की सजा
प्रतीकात्मक चित्र।

HighLights

  1. परीक्षा केंद्रों के बाहर लोहे की पेटी रखी जाएगी। इसमें मोबाइल को जमा करना होगा।
  2. पहले सिर्फ विद्यार्थियों के लिए सख्ती बरती जाती थी।
  3. परीक्षा केंद्रों की आनलाइन निगरानी भी होगी।

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोड) की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 05 व 06 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस बार इन परीक्षाओं के दौरान मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी को भी मोबाइल ले जाने की छूट नहीं होगी। यहां तक कि केंद्राध्यक्ष भी अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेंगे। यदि किसी के पास मोबाइल पाया गया तो 10 साल की सजा होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से 10वीं व 12वीं के प्रश्नपत्र बहुप्रसारित होने से बचाने के लिए इस बार काफी सख्ती बरती जा रही है। केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक सहित किसी भी स्टाफ के पास मोबाइल पाया गया तो परीक्षा अधिनियम 1937 के तहत उसे 10 साल की सजा होगी और मंडल के परीक्षा कार्य से उन्हें डिबार किया जाएगा।

बाहर ही जमा करने होंगे मोबाइल

केंद्रों के बाहर लोहे की पेटी रखी जाएगी। इसमें मोबाइल को जमा करना होगा। परीक्षा केंद्रों से माशिमं को सूचना देने या परीक्षा की निगरानी करने के लिए मोबाइल के बदले वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इसमें लैंडलाइन फोन के उपयोग के साथ-साथ पोर्टल तैयार किया गया है, ताकि परीक्षा केंद्रों से सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके। इसमें ईमेल के माध्यम से मंडल की पूरी कंट्रोलिंग होगी। साथ ही आफलाइन प्रक्रिया को बंद कर आनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

बता दें, कि 10वीं व 12वीं के 16 विषयों के प्रश्नपत्र पिछले साल मोबाइल के उपयोग से बहुप्रसारित हो गए थे। इस कारण मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। इस साल बोर्ड परीक्षा में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

मोबाइल से हुए थे प्रश्नपत्र बहुप्रसारित

मंडल के अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र बहुप्रसारित होने के कारणों की जांच करने पर मोबाइल को सबसे बड़ा कारण माना गया। पुलिस थाना से प्रश्नपत्र परीक्षा कक्ष तक पहुंचने के दौरान मोबाइल से फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित किया गया था। हालांकि पहले भी मोबाइल परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने के लिए प्रतिबंधित था, लेकिन फिर भी केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक और स्टाफ लेकर जाते थे। बस विद्यार्थियों के लिए सख्ती बरती जाती थी।

मंडल में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा

मंडल में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यहां पर हर जिले का प्रभारी बनाया जाएगा। सभी प्रभारी अपने-अपने जिले की निगरानी करेंगे। इस बार परीक्षा केंद्रों की किसी भी तरह की सूचना मंडल को जल्द मिलेगी।

पिछले साल 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र बहुप्रसारित होने का सबसे बड़ा कारण मोबाइल था।इस बार मोबाइल परीक्षा केंद्र के अंदर पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। मोबाइल पाए जाने पर दस साल की सजा होगी।

– केडी त्रिपाठी, सचिव, माशिमं

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नवदुनिया भोपाल यूनिट में हाइपर लोकल डिजिटल डेस्क पर डिजिटल कोआर्डिनेटर के रूप में विगत तीन वर्ष से कार्यरत हूं। इससे पहले मैं नईदुनिया इंदौर यूनिट में पदस्थ था, जहां मैंने डिजिटल डेस्क के अलावा ज्या

Rupali Ganguly starrer ‘Anupama’ continues to be at primary, ‘Bigg Boss 17’ stays in prime 5 | TV TRP रिपोर्ट: रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ लगातार पहले नंबर पर , ‘बिग बॉस 17’ टॉप 5 में रहा

1 दिन पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) ने अपनी इस हफ्ते की TRP (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) रिपोर्ट जारी की है। इस बार भी सीरियल ‘अनुपमा’ ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं ‘जनक’ सीरियल ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को पछाड़कर टॉप 5 में जगह बनाई।

सलमान खान होस्टेड ‘बिग बॉस 17’ खत्म हो गया है। अपने आखरी हफ्ते में शो टॉप 5 में शामिल होने में कामयाब रहा। इस हफ्ते, कौन सा शो टॉप पर रहा और कौन पीछे, आइए नजर डालते हैं:-

नंबर 1 – अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ ने पहले नंबर पर जगह बनाई है। शो को 2.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

नंबर 2 – गुम है किसी के प्यार में

‘गुम है किसी के प्यार में’ 2.5 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस के साथ दूसरे नंबर पर है।

नंबर 3 – ये रिश्ता क्या कहलाता है

शो में आए लीप के बाद, ऑडियंस नए किरदार (अरमान और अभीरा) से इम्प्रेस नहीं थे। हालांकि, अब कहानी में इनके बीच लव एंगल दिखाकर, शो की रेटिंग्स में सुधार आई है। 2.3 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस के साथ, YRKKH ने तीसरे नंबर पर जगह बनाई है।

नंबर 4 – बिग बॉस 17

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ अपने आखिरी कुछ दिनों में ऑडियंस को इम्प्रेस करने में कामयाब रहा। 2.1 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस के साथ शो टॉप-5 में बना रहा।

नंबर 5 – जनक / इमली

इस हफ्ते ‘जनक’ और ‘इमली’ को 2.0 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं। दोनों शो टीआरपी लिस्ट में पांचवें पोजीशन पर हैं।

नंबर 6 – पंड्या स्टोर / तारक मेहता का उल्टा चश्मा / बातें कुछ अनकही सी

इस हफ्ते ‘पंड्या स्टोर’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘बातें कुछ अनकही सी’ को 1.8 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले है। तीनों शो लिस्ट में छठी पोजीशन पर हैं।

नंबर 7 – परिणीति / शिव शक्ति – तप त्याग तांडव

1.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस के साथ ‘परिणीति’ और ‘शिव शक्ति – तप त्याग तांडव’ ने लिस्ट में सातवें पोजीशन पर जगह बनाई।

नंबर 8 – तेरी मेरी डोरियां / कुंडली भाग्य

इस हफ्ते ‘कुंडली भाग्य’ और ‘तेरी मेरी डोरियां’ को 1.6 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

नंबर 9 – कुमकुम भाग्य / डोरी / भाग्यलक्ष्मी

इस हफ्ते सुधा चंद्रन और अमर उपाध्याय स्टारर ‘डोरी’, श्रद्धा आर्य स्टारर ‘कुंडली भाग्य’ और ऐश्वर्या खरे स्टारर ‘भाग्यलक्ष्मी’ को 1.5 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

नंबर 10 – उडारिया

टीवी शो ‘उडारिया’ ने इस बार टॉप 10 में एंट्री ली है। शो को 1.4 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

BARC कैसे चेक करती हैं TRP?

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) कई हजार फ्रीक्वेंसी का डाटा लेकर पूरे टीवी चैनल्स की TRP का अनुमान लगाती है। यह एजेंसी TRP को मापने के लिए एक स्पेशल गैजेट इस्तेमाल करती है। TRP को मापने के लिए कुछ जगहों पर बैरो मीटर लगाए जाते हैं। ये बैरो मीटर कुछ विशेष फ्रीक्वेंसी के द्वारा ये पता लगाते हैं कि कौन-सा प्रोग्राम या चैनल कितनी बार और सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

इस मीटर के द्वारा एक-एक मिनट TV की जानकारी को मॉनिटरिंग एजेंसी तक पहुंचा दिया जाता है। ये टीम बैरो मीटर से मिली जानकारी का विश्लेषण कर तय करती है कि किस चैनल या प्रोग्राम की TRP कितनी है।

टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) के हिसाब से सबसे ज्यादा पॉपुलर चैनल्स की लिस्ट बनाई जाती है और फिर वीकली या महीने के हिसाब से टॉप 10 टीआरपी टीवी सीरियल, टीवी न्यूज चैनल का डेटा सार्वजनिक किया जाता है।

कितनी जरूरी है TRP?

विज्ञापनदाताओं के लिए TRP बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इससे विज्ञापनदाताओं को बड़ी आसानी से यह पता लग जाता है कि किस चैनल पर विज्ञापन देने से उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेस को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। हर विज्ञापनदाता सबसे ज्यादा TRP वाले चैनल पर विज्ञापन देना पसंद करता है।

Gyanvapi Case Replace: व्यास जी के तहखाने का पहला वीडियो आया सामने, पुजारी ने 30 साल बाद की पूजा

वाराणसी की जिला अदालत के ऐतिहासिक फैसले के बाद व्यास जी के तहखाने में 30 साल बाद नियमित पूजा शुरू हो गई है। आज व्यास जी के तहखाने से पूजा का वीडियो भी सामने आया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 04:05 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 01 Feb 2024 04:07 PM (IST)

Gyanvapi Case Update: व्यास जी के तहखाने का पहला वीडियो आया सामने, पुजारी ने 30 साल बाद की पूजा
व्यास जी के तहखाने का वीडियो।

एएनआई, वाराणसी। वाराणसी की जिला अदालत के ऐतिहासिक फैसले के बाद व्यास जी के तहखाने में 30 साल बाद नियमित पूजा शुरू हो गई है। आज व्यास जी के तहखाने से पूजा का वीडियो भी सामने आया है। बुधवार को अनुमति मिलने के बाद देर रात बैरिकेडिंग से रास्ता बना दिया था, जिसके सहारे तहखाने में प्रवेश किया गया।

#WATCH | A priest provides prayers at ‘Vyas Ji ka Tehkhana’ inside Gyanvapi mosque in Varanasi, after District courtroom order.

Visuals confirmed by Vishnu Shankar Jain, the lawyer for the Hindu facet within the Gyanvapi case pic.twitter.com/mUB6TMGpET

— ANI (@ANI) February 1, 2024

जिला अदालत के आदेश के बाद पुजारी ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर ‘व्यास जी का तहखाना’ में प्रार्थना की है। ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने दृश्यों की पुष्टि की है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Well being Suggestions: सर्दी के मौसम में खाएं शलजम के भरवां पराठे, स्वाद के साथ सेहत भी लाजवाब

इसे खाने के अनेक फायदे हैं जैसे शलजम के पराठे में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन के और विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है।

By Dhirendra Kumar Sinha

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 01:25 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 01:25 PM (IST)

Health Tips: सर्दी के मौसम में खाएं शलजम के भरवां पराठे, स्वाद के साथ सेहत भी लाजवाब
शलजम

HighLights

  1. शलजम के भरवां पराठा पोषक तत्वों का खजाना
  2. शलजम में विटामिन के और कैल्शियम अधिक मात्रा में होता है
  3. यह मेटाबालिज्म को बूस्ट करता है और फैट जमा होने से रोकता है।

नईदुनिया प्रतिनिधि,बिलासपुर। Advantages of Turnip: सर्दी के मौसम में शलजम के भरवां पराठे का स्वाद ही निराला है। मन तृप्त और सेहत तंदुरुस्त हो जाता है। बिलासपुर में भरवां पराठे की अलग ही संस्कृति है। घरों से लेकर होटल और रेस्टोरेंट में ठंड का मौसम आते ही इसके शौकीन बढ़ जाते हैं।

डायटिशियन तनु परवीन कहती हैं कि सर्दियों में भरवां पराठे हम सभी की डाइट का मुख्य हिस्सा बन जाता है। भरवां पराठे में यदि हेल्दी सब्जी का इस्तेमाल सेहत को और भी स्वस्थ बना देता है। इस सीजन में बाजार में एक से बढ़कर एक हरी सब्जियां आसानी से मिल जाती हैं। इस मौसम में मिलने वाले फल, सब्जियां हमारे खाने के स्वाद को कई गुना बढ़ा देते हैं।

पालक, मेथी, सरसों का साग, गाजर और मूली समेत सर्दियों की कई सब्जियां गुणों से भरपूर होती हैं और सेहत को फायदा पहुंचाती हैं। विंटर्स में लोग भरवां पराठे खाना भी बहुत पसंद करते हैं। सर्दियों के मौसम में ये गर्मागरम पराठे सभी को टेस्टी लगते हैं। ऐसे में शलजम के भरवां पराठा पोषक तत्वों का खजाना है।

इसे खाने के अनेक फायदे हैं जैसे शलजम के पराठे में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन के और विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है। इसमें आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, सोडियम, फोलेट और मैग्नीज भी पाया जाता है। न्यूट्रिएंट्स इम्युन फंक्शन, बोन हेल्थ और फर्टिलिटी के लिए फायदेमंद होते हैं। शलजम में एंटीआक्सीडेंट ल्यूटिन पाया जाता है। यह आंखों की हेल्थ के लिए अच्छा होता है। इसमें फाइबर भी अधिक मात्रा में होता है। इससे पेट भी आसानी से साफ होता है। यह मेटाबालिज्म को बूस्ट करता है और फैट जमा होने से रोकता है।

शलजम में विटामिन के और कैल्शियम अधिक मात्रा में होता है, जो बोन हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं। खासकर उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं में होने वाली हड्डियों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में यह मदद करता है। शलजम को घिसकर उसमें पुदीना, धनिया, हरी मिर्च, नमक और काली मिर्च डालकर उसकी स्टफिंग करना चाहिए। पैन में हल्का सा घी, हींग, जीरा और तेल डालकर भूनकर आटे में भरकर इसके पराठे सेंकने के बाद कम घी के साथ सेंककर खा सकते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2010 में गुरु घासीदास विश्‍वविद्यालय, बिलासपुर से ग्रेजुएशन किया है। तत्पश्चात शिक्षा एवं कार्य को आगे बढ़ते हुए मैं दैनिक प्रजापति, इवनिंग टाइम्स एवं लोकस्वर में पत्रकारिता करियर की शुरुआत की 2012—13 मैंन

Poonam Pandey Dying Controversy Replace | Poonam Pandey Cervical Most cancers | जिंदा हैं पूनम पांडे, पब्लिसिटी स्टंट थी डेथ न्यूज: लाइव आकर बताया सच, कैंसर अवेयरनेस के लिए किया था ऐसा

3 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

पूनम पांडे जिंदा हैं। एक्ट्रेस ने शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। पूनम ने कहा उन्होंने कैंसर अवेयरनेस फैलाने के लिए यह पब्लिसिटी स्टंट किया था। पूनम ने एक और वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी भी मांगी है।

दैनिक भास्कर को मिली जानकारी के मुताबिक पूनम कल यानी रविवार सुबह 10 बजे लाइव आकर यह जानकारी देना चाहती थीं पर अपने निधन की खबर पर लोगों को परेशान और कन्फ्यूज होते देख उन्होंने आज ही वीडियो शेयर करने का फैसला किया। सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस इस वक्त लोनावला में हैं।

पूनम ने एक और वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी भी मांगी है।

पूनम ने एक और वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी भी मांगी है।

इससे पहले शुक्रवार सुबह 32 साल की मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई थी। पूनम की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई गई थी। उनकी टीम ने ही मौत की जानकारी दी पर कोई भी इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं दे पा रहा था।

ऐसे में दैनिक भास्कर ने इसकी पड़ताल की और पूनम से जुड़े कई लोगों से बात की। पड़ताल में सामने आया पूनम के दोस्त, परिवार, नौकर, ड्राइवर और बॉडीगार्ड किसी को भी न तो उनकी बीमारी की कोई खबर थी और ना ही मौत की।

केआरके समेत कई सेलेब्स को था शक
हालांकि, कई ऐसे सेलेब्स भी थे जो पूनम की मौत की खबर को सच मानने को तैयार नहीं थे। इसमें राहुल वैद्य, केआरके और संभावना सेठ जैसे लोगों का नाम शामिल है। एक तरफ जहां राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘क्या मैं अकेला ही ऐसा हूं जो सोचता है कि पूनम मरी नहीं हैं..’ वहीं केआरके का कहना था कि ये पूरी तरह से पूनम का पब्लिसिटी स्टंट है।

दोस्त, परिवार, नौकर किसी को न बीमारी की खबर, न मौत की

  • सुबह 11 बजे: मौत की खबर आने के तुरंत बाद हमने पूनम के करीबी दोस्त नितिन मिरानी से बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सुबह से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही है। उनके ड्राइवर ने बताया कि दो दिन पहले तक मैडम ठीक थीं। वो शूटिंग में बिजी थीं। बहन का फोन भी ऑफ है। समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हुआ है। लग रहा है कि उनका इंस्टाग्राम हैक हुआ है।’
  • सुबह 11.40 बजे: हमने पूनम की PR टीम की मेंबर पारूल चावला से बात की। उन्होंने मौत की खबर की पुष्टि की।
  • दोपहर 12 बजे: अपने आप को पूनम की मैनेजर बताने वाली एक महिला निकिता शर्मा ने प्रेस नोट जारी किया। इस प्रेस नोट में बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस प्रेस नोट में यह भी लिखा था कि हमें सर्वाइकल कैंसर को हल्के में नहीं लेना चाहिए। इस प्रेस नोट में एक फोन नंबर भी लिखा हुआ था। जब हमने उस नंबर पर कॉल किया तो वो फेक निकला। जिस आदमी ने कॉल उठाया वो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उसने कहा कि उसका पूनम पांडे से कोई ताल्लुक नहीं है। सुबह से उसके पास सैकड़ों कॉल्स आ चुके हैं।
  • प्रेस रिलीज के बाद हमने पूनम की PR टीम से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की। जवाब में उन्होंने एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था, ‘हमें सुबह-सुबह पूनम की मौत की खबर उनके परिवार वालों से मिली। हम उनकी फैमिली से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आ रहा है। अभी तक बस इतना पता चला है कि उनकी बॉडी कानपुर में है।’
पूनम पांडे 2011 में सबसे पहले चर्चा में आई थीं। पूनम ने कहा था कि अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीत गई तो वो न्यूड हो जाएंगीं। इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूनम के नाम की काफी चर्चा हुई थी।

पूनम पांडे 2011 में सबसे पहले चर्चा में आई थीं। पूनम ने कहा था कि अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीत गई तो वो न्यूड हो जाएंगीं। इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूनम के नाम की काफी चर्चा हुई थी।

पूनम की टीम बोली- बॉडी कानपुर में, वहां कोई नहीं मिला
हमने मामले की जानकारी लेने के लिए कानपुर में मौजूद अपने रिपोर्टर से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि कानपुर में पूनम पांडे नाम की किसी महिला की बॉडी आज के डेट में नहीं आई है। वो वहां के रीजेंसी कैंसर हॉस्पिटल तक भी पहुंचे थे, लेकिन वहां से कोई सूचना नहीं मिली।

  • दोपहर 2 बजे: सूचना मिली कि कल्याणपुर में उनका घर है। भास्कर रिपोर्टर उस लोकेशन पर भी गया, लेकिन वो जानकारी भी गलत निकली।
  • दोपहर 3 बजे: मुंबई मे मौजूद हमारी टीम ने पूनम की बहन श्रद्धा से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भी फोन नहीं उठाया।
  • इसके बाद हमने पूनम के ड्राइवर महबूब से बात की। महबूब ने कहा, ‘दो दिन पहले तक मैडम बिल्कुल ठीक और स्वस्थ थीं। उन्होंने हमें दो दिन की छुट्टी पर भेज दिया था। आज सुबह उनके बॉडीगार्ड आमीन का मेरे पास कॉल आया। उसने कहा कि जाकर मैडम के घर देखो, आखिर हुआ क्या है।’ महबूब ने कहा कि वो 30 जनवरी को पूनम से मिले थे।
  • इसी बीच पूनम का कुछ दिन पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं, ‘काफी दिनों से मैंने कोई सरप्राइज नहीं दिया है। मैं जल्द ही कुछ बड़ा सरप्राइज देने वाली हूं।’ सोशल मीडिया पर भी लोगों का एक धड़ा यही कह रहा है कि हो सकता है कि यह पूनम का कोई पब्लिसिटी स्टंट है। 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर अवेयरनेस डे है। यह भी कहा जा रहा है कि कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने ऐसा किया है।

पूनम के घर पहुंचा भास्कर, सिक्योरिटी गार्ड ने कहा- पूनम का कुछ अता-पता नहीं
भास्कर की टीम मुंबई के अंधेरी वेस्ट में मिल्लत नगर स्थित पूनम के घर पहुंची। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि 30 तारीख को ही उसने आखिरी बार पूनम को देखा था। गार्ड ने बताया कि पूनम यहां अपने पेट डॉग के साथ अकेले रहती थीं।

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने की PM मोदी से मुलाकात, बोले- ‘श्री कल्कि धाम’ का न्योता देने का मिला सौभाग्य

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ‘श्री कल्कि धाम’ के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। 19 फरवरी को ‘श्री कल्कि धाम’ का भव्य आयोजन किया जाना है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 09:52 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 01 Feb 2024 09:52 PM (IST)

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने की PM मोदी से मुलाकात, बोले- 'श्री कल्कि धाम' का न्योता देने का मिला सौभाग्य
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने की PM मोदी से मुलाकात

डिजिटल, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ‘श्री कल्कि धाम’ के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। 19 फरवरी को ‘श्री कल्कि धाम’ का भव्य आयोजन किया जाना है। पीएम मोदी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम का आभार जताते हुए इस निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार @AcharyaPramodk जी।

— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2024

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं आचार्य प्रमोद कृष्णम का हृदय से आभार जताता हूं कि उन्होंने मुझे इस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

PM मोदी ने स्वीकारा न्योता

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। उन्होंने लिखा कि 19 फरवरी को आयोजित “श्री कल्कि धाम” के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरे इस पवित्र भाव को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधानमन्त्री का हार्दिक आभार और साधुवाद।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Seoni Information : पांच हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने दौड़ाई साइकि‍ल, बेहतर स्वास्थ्य का दिया संदेश

Seoni Information : रैली के बाद लकी ड्रा के माध्यम से सभी निर्धारित श्रेणी में प्रतिभागियों को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 12:39 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 12:43 PM (IST)

Seoni News : पांच हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने दौड़ाई साइकि‍ल, बेहतर स्वास्थ्य का दिया संदेश

HighLights

  1. शहरवासियों ने बेहतर संदेश देने घूमाया पैडल।
  2. साइकिल आन रैली में दिखा अपार उत्साह।
  3. लोगो बनाने वाला डिजाइनर पिंटू तरवरे सम्मानित।

Seoni Information : नई दुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। मिशन स्कूल मैदान से सुबह 8.30 बजे प्रारंभ की गई साइकिल आन रैली में अपार उत्साह दिखाई दिया। करीब पांच हजार प्रतिभागियों ने शहर की प्रमुख सड़कों पर साइकिल दौड़ाई इनमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की रही, जिन्होंने पूरी ऊर्जा के साथ इसमें हिस्सा लिया। मंचीय कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने निरंतर काम कर रहे युवा अंकित मालू, साइकिल आन का आकर्षक लोगो बनाने वाले डिजाइनर पिंटू तरवरे को सम्मानित किया गया। रैली के बाद लकी ड्रा के माध्यम से सभी निर्धारित श्रेणी में प्रतिभागियों को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया।

naidunia_image

पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता पर ध्यान देने और जागरूक करने का का प्रयास किया

बच्चों समेत हजारों की संख्या में शहर के सभी वर्गों ने शनिवार सुबह नगर में आयोजित साइकिल आन रैली में हिस्सा लेकर बेहतर स्वास्थ्य का संदेश दिया। साइकिल का पैडल घूमाकर कलेक्टर, विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता पर ध्यान देने और जागरूक करने का का प्रयास किया।

naidunia_image

मिशन स्कूल मैदान से रैली प्रारंभ की गई साइकिल आन रैली

समिति के संरक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया कि 3 फरवरी सुबह 8.30 बजे मिशन स्कूल मैदान से रैली प्रारंभ की गई। इससे पहले कलेक्टर क्षितिज सिंघल, विधायक दिनेश राय, पूर्व सांसद नीता पटेरिया, जिपं पूर्व अध्यक्ष मीना बिसेन, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे, जिला खेल अधिकारी मनु धुर्वे, नगर पालिका सीएमओ आरके कुर्वेती, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हजारों प्रतिभागियों की उपस्थिति में साइकिल आन के लिए ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान व स्वच्छता से संबंधित शपथ दिलाकर सभी प्रतिभागियों ने नगर के निर्धारित मार्ग पर साइकिल दौड़ाई। प्रतिभागियों के वापस मिशन स्कूल मैदान पहुंचने पर सांई सेवा समिति द्वारा स्वल्पाहार का वितरण किया गया। साथ ही समाजसेवियों द्वारा बच्चों को चाकलेट व बिस्किट वितरित किए गए।

naidunia_image

प्रतिभागियों को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया

सभी के सहयोग से भव्यता के साथ शहर में साइकिल रैली निकाली गई। रैली में सावधानियां पूर्वक साइकिल चलाकर प्रतिभागियों ने जागरूकता का परिचय दिया। मैदान पर सायकल में हवा, पंचर या अन्य छोटी समस्याओं का निराकरण करने व्यवस्था दी गई। बच्चों ने तिरंगा झंडा, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य कई तरह के संदेश देकर नागरिकों को स्वच्छता व बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया।

naidunia_image

साइकिल रैली में सदस्यों का सहयोग रहा

मिशन स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर साइकिल रैली गणेश चौक, शुक्रवारी, नेहरू रोड, दुर्गा चौक, मठ स्कूल होकर छिंदवाड़ा चौक, महावीर मढ़िया, नगर पालिका चौक, बस स्टैंड, दलसागर चौपाटी, एमएलबी स्कूल से भैरोगंज चौक, कलेक्टर निवास से सर्किट हाऊस, बाहुबली चौक, सिंधिया तिराहा से मिशन स्कूल मैदान पर समाप्त हुई। आयोजन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष और समिति के संरक्षक संतोष अग्रवाल, अध्यक्ष कपिल पांडे, जनक तिवारी, शिव सनोडिया, नरेन्द्र ठाकुर, संजय शर्मा, देवेन्द्र ठाकुर, मोनू मिश्रा, विनय सराफ, नरेश गोस्वामी, आनंद शर्मा, प्रवेश बाबू भालोटिया, मुनिया टांक, मनोज नामदेव सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।

naidunia_image

बेहतर साज सज्जा युक्त साइकिल प्रतिभागी को दी गई

लकी ड्रा में 30 साइकिल दी गई, इसमें 11 साइकिल पुरुष, 11 साइकिल महिला, एक साइकिल शिक्षक, एक साइकिल व्यापारी, एक साइकिल श्रामिक, एक साइकिल प्रिंट मीडिया व एक साइकिल इलेक्ट्रानिक मीडिया को दी गई। साथ ही एनसीसी व स्काउट में 1 साइकिल बालक तथा एक साइकिल बालिका को दी गई। बेहतर साज सज्जा युक्त साइकिल प्रतिभागी को दी गई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु