Assam Information: गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी, CM हिमंत व राज्यपाल कटारिया ने की आगवानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंच चुके हैं। आज उनका उड़ीसा के बाद असम दौरा भी था। उनका शनिवाह को गुवाहाटी हवाईअड्डे पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया व सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने स्वागत किया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 07:52 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 10:43 PM (IST)

Assam News: गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी, CM हिमंत व राज्यपाल कटारिया ने की आगवानी
गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी।

एएनआई, गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंच चुके हैं। आज उनका उड़ीसा के बाद असम दौरा भी था। उनका शनिवाह को गुवाहाटी हवाईअड्डे पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया व सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने स्वागत किया।

पीएम मोदी गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां पहले से ही उनका स्वागत करने लिए राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, राज्य के मंत्रियों व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। वह यहां से सीधे कोइनाधोरा राज्य अतिथि गृह पहुंचे। वहां उन्होंने भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक ली। नेताओं से पार्टी से जुड़े मुद्दे पर विचार विमर्श किया।

पीएम मोदी के स्वागत में जले एक लाख दीपक

1000’s assemble in Khanapara to light up 1,00,000 diyas, welcoming and celebrating the arrival of Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji in Assam.

The joyous celebration captures the spirit of #PMModiInAssam with splendid visuals. pic.twitter.com/R8Yb2CWx95

— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 3, 2024

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पीएम मोदी के आगमन का स्वागत और जश्न मनाने के लिए हजारों लोग खानापारा में एक लाख दीये जलाने के लिए इकट्ठा हुए। यह आनंदमय उत्सव शानदार दृश्यों के साथ पीएम मोदी की असम दौरे की भावना को दर्शाता है।

Prime Minister Narendra Modi arrives at Guwahati airport in Assam; Governor Gulab Chand Kataria and CM Himanta Biswa Sarma acquired PM Modi. pic.twitter.com/JcH6ofQOdX

— ANI (@ANI) February 3, 2024

कई परियोजनाओं का करेंगे अनावरण

मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि पीएम मोदी की रविवार सुबह 11:30 बजे सार्वजनिक जनसभा है। यह खानापार के वेटरनरी कॉलेज में आयोजित की जाएगी। इस दौरान वह राज्य व केंद्रीय परियोजनाओं का अनावरण करेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Shilpa Shetty arrives to inaugurate the shop, Siddharth Malhotra seen on the airport, capturing of Sanjay Dutt’s movie ‘The Virgin Tree’ begins | सेलेब्स स्पॉटेड: करण जौहर ने दी बच्चों की बर्थडे पार्टी, बेटे अबराम के साथ पहुंचीं गौरी खान, आयुष्मान खुराना भी पत्नी-बेटी के साथ पहुंचे
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Shilpa Shetty Arrives To Inaugurate The Retailer, Siddharth Malhotra Seen At The Airport, Taking pictures Of Sanjay Dutt’s Movie ‘The Virgin Tree’ Begins

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

करण जौहर ने आज यानी 3 फरवरी को अपने बेटे यश और बेटी रुही का 6वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने बच्चों की बर्थडे पार्टी में सभी बड़े सेलेब्स को इनवाइट किया। यश और रुही की बर्थडे पार्टी में गौरी खान बेटे अबराम के साथ पहुंचीं। गौरी खान के साथ महीप कपूर भी पार्टी में शामिल हुईं। वहीं आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आए। बता दें, करण जौहर के दोनों बच्चे सरोगेसी की मदद से 2017 में पैदा हुए।

शिल्पा शेट्टी अपने दोनों बच्चों के साथ बर्थडे पार्टी में पहुंचीं।

शिल्पा शेट्टी अपने दोनों बच्चों के साथ बर्थडे पार्टी में पहुंचीं।

रितेश देशमुख और जेनेलिया अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी में शामिल हुए।

रितेश देशमुख और जेनेलिया अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी में शामिल हुए।

करण जौहर की बेटी रुही।

करण जौहर की बेटी रुही।

करण जौहर के बेटे यश।

करण जौहर के बेटे यश।

रानी मुखर्जी भी डेनिम लुक में बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं।

रानी मुखर्जी भी डेनिम लुक में बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं।

शिल्पा शेट्टी आज शनिवार को मुंबई में एक स्टोर का इनॉग्रेशन करने पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस फॉर्मल लुक में दिखाई दीं। शिल्पा हाल ही में ‘द इंडियन पुलिस फोर्स’ वेब सीरीज में नजर आई थीं। सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया। शिल्पा के अलावा इसमें विवेक ओबेरॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आए थे।

इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। वहां मौजूद पैपराजी ने ‘द इंडियन पुलिस फोर्स’ में उनकी एक्टिंग की तारीफ की। सिद्धार्थ फैंस से अपनी तारीफ सुनकर बेहद खुश हुए।

शनिवार की शाम वरुण धवन जुहू में डबिंग स्टूडियो के बाहर दिखे। माना जा सकता है कि वो अपने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की डबिंग करने गए थे।

पलक तिवारी, मौनी रॉय और सनी सिंह मुंबई के नायगांव ईस्ट इलाके में स्पॉट हुए। दरअसल, तीनों एक्टर्स फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग की शुरुआत आज से हो गई है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर संजय दत्त हैं। केवल प्रोड्यूसर ही नहीं, वो फिल्म में भी बतौर एक्टर नजर आएंगे। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी।

फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह और आसिफ खान नजर आएंगे। बता दें वानुक्ष अरोड़ा और सिद्धांत सचदेवा द्वारा लिखी इस फिल्म को सिद्धांत सचदेवा ही निर्देशित करने वाले हैं।

विराट को लेकर एबी डीविलियर्स का चौंकाने वाला खुलासा, कोहली के न खेलने का बताया कारण

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में बाहर चल रहे हैं। उन्होंने खुद बीसीसीआई को निजी कारणों का हवाला देकर नाम वापस लिया था। उस समय बीसीसीआई ने कहा था कि उनके फैसले का सम्मान हो चाहिए।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 10:38 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 10:38 PM (IST)

विराट को लेकर एबी डीविलियर्स का चौंकाने वाला खुलासा, कोहली के न खेलने का बताया कारण
विराट को लेकर एबी डीविलियर्स खुलासा।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में बाहर चल रहे हैं। उन्होंने खुद बीसीसीआई को निजी कारणों का हवाला देकर नाम वापस लिया था। उस समय बीसीसीआई ने कहा था कि उनके फैसले का सम्मान हो चाहिए। अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने यह खुलासा कर दिया है कि आखिर वह क्यों इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं।

एबी डिविलियर्स ने बताया कि विराट अपने परिवार के साथ हैं और वह पूरी तरह से फिट हैं। बस वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। वह इसी वजह से अनुष्का व परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ हैं और उन्हें अपना पूरा समय दे रहे हैं।

AB De Villiers stated, “Virat Kohli and Anushka Sharma expect their 2nd little one, so Virat is spending time together with his household”. (AB YT). pic.twitter.com/qurRKnFK1q

— Virat Kohli Fan Membership (@Trend_VKohli) February 3, 2024

एबी डिविलियर्स का खुलासा

एबी डिविलियर्स ने यह खुलासा अपने यूट्यूब चैनल पर किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। यह बात सच है। वह परिवार पर ही अपना ध्यान देना चाहते हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मेरा यह अनुमान है कि हम सभी में ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार ही होता है। ऐसे में आप कैसे विराट को जज कर सकते हैं कि उसने इंग्लैंड के खिलाफ खेलना नहीं चुना।

मां के स्वस्थ की खबर थी फेक

एबी डिविलियर्स ने यह भी बताया कि उनकी विराट और अनुष्का से टेस्क्ट पर बात हुई थी। विराट की मां को लेकर भी फेक खबर आई थी। विराट के भाई ने बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Gyanvapi Information: मुस्लिम इलाकों में दुकानें बंद, तहखाने में केवल पुजारियों को प्रवेश

Varanasi Gyanvapi LIVE: तहखाने में वादियो को प्रवेश नहीं दिया गया। केवल पुजारी ही अंदर जा रहे हैं। वादियों ने बाहर से ही दर्शन किए और जयकारा करके लौट गए।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 08:03 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 01 Feb 2024 01:30 PM (IST)

Gyanvapi News: मुस्लिम इलाकों में दुकानें बंद, तहखाने में केवल पुजारियों को प्रवेश
वाराणसी की जिला अदालत ने एक दिन पहले ही यहां पूजा की अनुमति दी है।

HighLights

  1. 31 साल बाद व्यास जी के तहखाने में पूजा
  2. रात 1.50 बजे डीएम ने कहा, कोर्ट के आदेश का हो गया अनुपालन
  3. देर रात बैरिकेडिंग कर रास्ता बनाया गया

एजेंसी, वाराणसी। बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी स्थिति ज्ञानवापी परिसर में गुरुवार सुबह से हिंदुओं की पूजा शुरू हो गई। एक दिन पहले ही जिला अदालत ने व्यास जी तहखाने में नियमित पूजा की अनुमति दी थी।

इस बीच, मुस्लिम पक्ष ने पूजा की अनुमति देने वाले वाराणसी जिला अदालत के फैसले के खिलाफ गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हालांकि यहां भी मुस्लिम पक्ष को झटका लगा। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया और कहा कि मुस्लिम पक्ष पहले हाई कोर्ट का रुख करे।

मुस्लिम इलाकों में दुकानें बंद, बढ़ाई गई सुरक्षा

वाराणसी जिला अदालत द्वारा ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में राग-भोग, पूजा की अनुमति के दूसरे दिन मुस्लिम इलाकों में दुकानें बंद हैं। इसे देखते हुए पुलिस फोर्स बढ़ाई गई। मुस्लिम बहुल इलाकों में पीएसी तैनात की गई। पूरे जोन से फोर्स बुलाई गई।

कोर्ट का आदेश आने के बाद से प्रशासन सक्रिय हो गया था। देर रात तहखाना खुलवाया गया और सुबह पूजा-पाठ शुरू हो गया। जैसे-जैसे लोगों को इसकी जानकारी मिल रही है, वैसे-वैसे भक्त पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि दिन में यहां पूजा करने के लिए भारी भीड़ उमड़ सकती है।

व्यास परिवार के सदस्य जितेंद्र नाथ व्यास ने ज्ञानवापी के अंदर पूजा करने के बाद कहा, ‘हम बहुत खुश हैं कि हमें वहां पूजा फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है। पूजा के समय काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के 5 पुजारी, व्यास परिवार के सदस्य, वाराणसी के डीएम और कमिश्नर मौजूद रहे।

naidunia_image

31 साल बाद पूजा का सौभाग्य

यह 31 साल बाद है जब ज्ञानवापी के इस तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने की अनुमति मिली है। 1993 में तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार ने पूजा पर रोक लगा दी थी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Rahat Fateh Ali Khan Claims Pakistani artists are the explanation for vacation spot marriage ceremony development in India | हमारी वजह से इंडिया में डेस्टिनेशन वेडिंग का कल्चर: राहत फतेह अली खान बोले- पाक कलाकार बुलाने के लिए इंडियंस करते हैं विदेशों में शादी

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में वो अपने शागिर्द को बेरहमी से पीटते नजर आए हैं।

अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सिंगर ने इंडियंस के डेस्टिनेशन वेडिंग करने पर बात की है। राहत ने कहा कि भारतीय विदेशों में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग इसलिए करते हैं ताकि वो पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को परफॉर्म करने के लिए बुला सकें।

राहत ने आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'सिम्बा' में गाना गाया था। इसके बाद दो फिल्मों से उनके गाने को रिप्लेस कर दिया गया था, जिसमें से एक सलमान खान की 'दबंग-3' भी थी।

राहत ने आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिम्बा’ में गाना गाया था। इसके बाद दो फिल्मों से उनके गाने को रिप्लेस कर दिया गया था, जिसमें से एक सलमान खान की ‘दबंग-3’ भी थी।

‘विदेशों में जाकर शादी करते हैं ताकि हमें परफॉर्म करने को बुला सकें’
यूट्यूबर अदील आसिफ के पॉडकास्ट पर बात करते हुए राहत ने कहा, ‘चूंकि हम इंडिया ट्रैवल नहीं कर सकते… इसलिए इंडियन्स ने दूसरे मुल्कों में डेस्टिनेशन वेडिंग करना शुरू कर दिया ताकि वो वहां राहत फतेह अली खान, शफकत अमानत अली और आतिफ असलम जैसे पाकिस्तानी कलाकारों को परफॉर्म करने के लिए बुला सकें।’

2016 में उरी हमले के बाद पाक कलाकारों पर लगा था बैन
बताते चलें कि इस बैन के बावजूद भी राहत का म्यूजिक इंडिया में काफी फेमस है। राहत को बॉलीवुड में ‘ओ रे पिया..’, ‘मन की लगन’, ‘दिल तो बच्चा है जी’ जैसे गानों के लिए पहचाना जाता है। उन्हें हिंदुस्तानी ऑडियंस ने काफी प्यार भी दिया है।

बताते चलें कि कि 2016 में हुए उरी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के इंडिया में परफॉर्म करने पर बैन लग गया था।

अपने शागिर्द की पिटाई करते हुए राहत फतेह अली खान का यह वीडियो 5 दिन पहले ही वायरल हुआ था।

अपने शागिर्द की पिटाई करते हुए राहत फतेह अली खान का यह वीडियो 5 दिन पहले ही वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो के चलते चर्चा में हैं राहत
बहरहाल, राहत इन दिनों एक वायरल वीडियो के चलते चर्चा में हैं। इस वीडियो में वो एक शख्स को जूते-चप्पल से पीटते नजर आए थे। राहत उससे किसी बॉटल के बारे में पूछ रहे थे और वो शख्स कह रहा था कि उसे नहीं मालूम कि बॉटल किधर है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद राहत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पूरे मामले पर सफाई दी थी। राहत ने कहा था कि यह एक उस्ताद और शागिर्द के बीच का मामला है। वीडियो में नजर आने वाला वो शख्स नवीद हसनैन उनका शागिर्द है। उन्होंने नवीद से माफी मांगते हुए बताया था कि वो बॉटल उनके लिए इसलिए खास थी क्योंकि उसमें पीर साहब का दम किया पानी था।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

राहत फतेह अली खान ने कहा पिता ‘हिटलर’ जैसे थे:बोले- गलती करने पर पत्थर फेंककर मार देते थे, नुसरत साहब भी बेहद सख्त उस्ताद थे

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वो एक शख्स को जूते-चप्पल से पीटते नजर आ रहे थे। राहत उससे किसी बॉटल के पूरी खबर यहां पढ़ें…

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में भाजपा की चुनावी तैयारी, इस बार 29 सीटों के साथ वोट प्रतिशत 68 पार

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: क्लस्टर प्रभारियों के क्षेत्र में बदलाव, अब सागर संभालेंगे नरोत्तम मिश्रा और ग्वालियर की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह पर।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 06:32 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 06:35 PM (IST)

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में भाजपा की चुनावी तैयारी, इस बार 29 सीटों के साथ वोट प्रतिशत 68 पार
भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल में पार्टी के वर्तमान में चल रहे विभिन्न अभियानों की टोलियों की संयुक्त बैठक हुई।

HighLights

  1. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान के रोडमैप को अंतिम रूप देने के साथ तय किया लक्ष्य।
  2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ के आदिवासी गांव में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
  3. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 58 प्रतिशत वोट हासिल किए थे।

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: नवदुनिया राज्य ब्यूरो, भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारी के अंतिम दौर में जुटी भाजपा ने इस बार कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा सहित सभी 29 संसदीय सीटें जीतने के साथ वोट शेयर 68 प्रतिशत पार ले जाने का लक्ष्य तय किया है। चुनाव अभियान के रोडमैप को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी और विस्तारकों की बैठक में मिशन- 2024 के लिए चुनावी तैयारी परखी।

बैठक में तय किया गया कि गुजरात और मध्य प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ के आदिवासी गांव में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसमें दोनों राज्यों के आदिवासी शामिल होंगे। पार्टी ने क्लस्टर प्रभारियों की जिम्मेदारी में भी बदलाव किया है। अब कोई भी क्लस्टर प्रभारी अपने गृह क्षेत्र में नहीं रहेगा। पूर्व मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को सागर और भूपेंद्र सिंह को ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में प्रत्याशी चयन को छोड़कर चुनाव अभियान की रूपरेखा, मुद्दे, नए नेतृत्व को आगे करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही गांव चलो, विकसित भारत संकल्प यात्रा और लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई। अलग-अलग होने वाली इन बैठकों में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री हितानंद भी उपस्थित थे।

naidunia_image

कलस्टर प्रभारियों के क्षेत्र में बदलाव के बाद अब यह स्थिति है

भूपेंद्र सिंह-ग्वालियर, कैलाश विजयवर्गीय-जबलपुर, विश्वास सारंग-उज्जैन, जगदीश देवड़ा-इंदौर, राजेंद्र शुक्ला-भोपाल, प्रहलाद पटेल-रीवा, नरोत्तम मिश्रा-सागर।

68 से 70 प्रतिशत वोट हासिल करना हमारा लक्ष्य : विष्णु दत्त शर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हमने 58 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। इस बार हमने हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने यानी 68 से 70 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।

हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं, इन योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों और अपने संगठन तंत्र के बलबूते पर यह लक्ष्य प्राप्त करते हुए सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Poonam Pandey trolled on social Media for faking her dying, Vivek Agnihotri, Ashok Pandit, Ekta Kapoor and Aly Gony slams her | अपनी मौत का नाटक रचने पर ट्रोल हुईं पूनम: अशोक पंडित ने की केस करने की मांग, विवेक अग्निहोत्री बोले- यह तो बस शुरुआत है

42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर-मॉडल पूनम पांडे ने अपनी डेथ की फेक न्यूज क्रिएट करके सभी को चौंका दिया है। शनिवार को एक वीडियाे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो जिंदा हैं। उनकी डेथ सर्वाइकल कैंसर से नहीं हुई है। उन्होंने इसके प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए अपनी मौत का नाटक रचा था।

पूनम के इस पूरे नाटक पर अब कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए हैं। फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से लेकर एक्ट्रेस कुशा कपिला तक ने इसकी निंदा की है।

पूनम ने शनिवार को यह वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी मांगी है।

पूनम ने शनिवार को यह वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी मांगी है।

फर्जी मौत की खबर तो बस शुरुआत है: विवेक अग्निहोत्री
‘द कश्मीर फाइल्स’ फेम डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट शेयर कर लिखा, ‘सोशल मीडिया के बढ़ते चैलेंजेस को देखते हुए मेरा मानना है कि यहां भी कुछ रेगुलेशन होने चाहिए। खासतौर पर न्यूजमेकर्स के लिए और उनके लिए जो अपने आप को इन्फ्लुएंसर्स बोलते हैं। सनसनीखेज और नौटंकी को सामान्य बनाना खतरनाक है। फर्जी मौत की खबर तो बस शुरुआत है। आगे-आगे देखो होता है क्या (जस्ट वेट एंड वॉच)।’

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा है कि सोशल मीडिया पर भी रेगुलेशन जारी किया जाना चाहिए।

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा है कि सोशल मीडिया पर भी रेगुलेशन जारी किया जाना चाहिए।

पूनम पर केस किया जाना चाहिए, पीआर एजेंसी को भी सजा मिले: अशोक पंडित
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने कई लोगों के इमोशन्स के साथ खेला है। उन्होंने उन सभी लोगों का भी मजाक उड़ाया जो सर्वाइकल कैंसर से लड़ रहे हैं। मैं सभी गर्वमेंट लॉ एंजेसी से अपील करूंगा कि पूरे देश से झूठ बोलने पर और यह नाटक रचने पर एक्ट्रेस के खिलाफ एक केस दर्ज किया जाए। इस मामले में शामिल पीआर एजेंसी को भी सजा मिलनी चाहिए।

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने पूनम और उनकी पीआर टीम पर केस करने की मांग की है।

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने पूनम और उनकी पीआर टीम पर केस करने की मांग की है।

एकता बोलीं- कंपनी पर मुकदमा किया जाए
एकता कपूर ने भी पूनम के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह जागरूकता इस बारे में है कि कौन सी वैक्सीन नहीं लेना चाहिए। वह कंपनी जिसने ऐसे इनसेंसिटिव कैंपेन को इनकरेज किया है, उस कंपनी पर मुकदमा करना चाहिए।’

एकता कपूर ने एक पोस्ट पर यह कमेंट किया।

एकता कपूर ने एक पोस्ट पर यह कमेंट किया।

सिद्धांत बोले- यह एक वाहियात हरकत है
पूनम के इस पब्लिसिटी स्टंट की खबर पर रिएक्ट करते हुए कुशा कपिला ने कहा, ‘इस सबके पीछे किसी एजेंसी का हाथ है। कोई है जो इस तरह का आईडिया लेकर आया है। एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा ने कहा, ‘मैं पूनम को या उनकी पीआर टीम को ब्लेम नहीं करूंगी। उन्होंंने इस आईडिया के बारे में सोचा और उन्हें पता था कि यह क्रेजी है। मैं मीडिया और जर्नलिस्ट को ब्लेम करूंगी जिन्होंने बिना फैक्ट चैक किए इस खबर को चलाया।’

एक्टर सिद्धांत कपूर ने कमेंट किया, ‘पब्लिसिटी के लिए अपनी ही मौत का नाटक करना तो क्राइम है। यह बहुत ही वाहियात हरकत है।’

रिद्धी डोगरा ने ट्वीट करते हुए मीडिया को इसका जिम्मेदार ठहराया।

रिद्धी डोगरा ने ट्वीट करते हुए मीडिया को इसका जिम्मेदार ठहराया।

रामगोपाल वर्मा ने किया पूनम का सपोर्ट
वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने इस मामले पर अपना अलग टेक दिया है। उन्होंने लिखा, ‘हाय, पूनम पांडे, इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने के लिए आपने जो एक्स्ट्रीम मैथड अपनाया है, उससे आप क्रिटिसाइज हाे सकती हैं, लेकिन कोई भी आपके इरादे पर सवाल नहीं उठा सकता है और न ही यह कह सकता है कि इस धोखे से आपने क्या हासिल किया है.. सर्वाइकल कैंसर पर चर्चा अब हर जगह ट्रेंड में है। आपकी आत्मा भी आपकी ही तरह खूबसूरत है। आपके लंबे और सुखी जीवन की कामना करता हूं।’

रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए पूनम का समर्थन किया।

रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए पूनम का समर्थन किया।

राहुल वैद्य बोले- कलयुग में आपका स्वागत है
वहीं कल तक पूनम की मौत की खबर पर यकीन ना करते वाले सिंगर राहुल वैद्य ने लिखा, ‘और मैं सही था… अब जब पूनम जिंदा हैं मैं कह सकता हूं कि पीआर मार्केटिंग RIP.. कलयुग में आपका स्वागत है।’ जन्नत फेम एक्ट्रेस सोनल चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘बेहद शर्मनाक.. मौत मजाक नहीं है। बहुत ही चीप और घटिया हरकत। कहीं ना कहीं किसी को एक लाइन बनानी होगी।’

सिंगर राहुल वैद्य ने भी ट्वीट कर पूनम और उनकी पीआर टीम को ट्रोल किया है।

सिंगर राहुल वैद्य ने भी ट्वीट कर पूनम और उनकी पीआर टीम को ट्रोल किया है।

इसके अलावा भी सोफी चौधरी, निक्की तंबोली और एली गोनी जैसे कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पूनम की आलोचना की।

गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी।

गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी।

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी किया जमकर ट्रोल
दूसरी तरफ पब्लिक ने भी पूनम को इस भद्दे मजाक के लिए खूब ट्रोल किया। एक यूजर्स ने कमेंट करके लिखा, ‘अवेयर करने का तरीक थोड़ा कैजुअल है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘आप अपने दिमाग की भी प्लास्टिक सर्जरी करवा लो।’

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पूनम को कुछ इस तरह ट्रोल किया।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पूनम को कुछ इस तरह ट्रोल किया।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

जिंदा हैं पूनम पांडे, पब्लिसिटी स्टंट थी डेथ न्यूज:वीडियो शेयर कर बोलीं- मैंने मौत का नाटक किया तो लोग सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे

पूनम पांडे जिंदा हैं। एक्ट्रेस ने शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। पूनम ने कहा उन्होंने कैंसर अवेयरनेस फैलाने के लिए यह पब्लिसिटी स्टंट किया था। पूनम ने एक पूरी खबर यहां पढ़ें…

Aam Finances 2024: अंतरिम बजट से आम आदमी को क्या मिला, पढ़िए पीएम मोदी का रिएक्शन

(Union Finances 2024 Stay Information Updates) एजेंसी, नई दिल्ली : मोदी सरकार 2.O का आखिरी बजट गुरुवार को पेश कर दिया गया। यह अंतरिम बजट रहा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई संसद भवन में अपना पहला बजट भाषण पढ़ा। बजट भाषण में आमजनता से जुड़ी लोकलुभावन योजनाओं पर फोकस रहा। इनकम टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले बजट सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव 2024 के बाद एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी और फिर पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

MP Sports activities Information: कप्तान सौम्या के धमाकेदार शतक से मध्यप्रदेश ने असम को हराया

MP Sports activities Information: कप्तान सौम्या तिवारी ने अनुष्का के साथ मिलकर दूसरे विकेट की लिए 90 रन की। अनुष्का शर्मा ने 63 रन, संस्कृति गुप्ता ने 25 व आयुषी शुक्ला ने 17 रनों का योगदान दिया।

By Lalit Katariya

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 05:58 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 05:58 PM (IST)

MP Sports News: कप्तान सौम्या के धमाकेदार शतक से मध्यप्रदेश ने असम को हराया

HighLights

  1. अंडर 23 महिला एक दिवसीय लीग नेशनल टूर्नामेंट
  2. सौम्या तिवारी ने 142 गेंदों का सामना कर 103 रनों की पारी खेली
  3. इस दौरान सौम्‍या त‍िवारी ने 13 दर्शनीय चौके जमाए

नवदुन‍िया प्रत‍िन‍िध‍ि, भोपाल। कप्तान सौम्या तिवारी की धमाकेदार शतकीय पारी 103 रन की मदद से मप्र ने असम को अंडर 23 महिला एक दिवसीय लीग नेशनल टूर्नामेंट में 154 रन से हराया। इस जीत के साथ मप्र अपने ग्रुप मे टाप पर पहुच गया है। मध्य प्रदेश का अगला मुकाबला केरल से पांच फरवरी को होगा।

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट मैदान पर असम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

मध्य प्रदेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें कप्तान सौम्या तिवारी ने 142 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 103 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 दर्शनीय चौके जमाए। कप्तान सौम्या तिवारी ने अनुष्का के साथ मिलकर दूसरे विकेट की लिए 90 रन की। अनुष्का शर्मा ने 63 रन, संस्कृति गुप्ता ने 25 व आयुषी शुक्ला ने 17 रनों का योगदान दिया। असम की अनामिका बोरी, रीमा पेगु व रश्मि डे ने एक एक विकेट लिए। जवाब में असम की पूरी अीम मात्र 80 रनों पर सिमट गई। इसमें गायत्री ने 34 रन, अनामिका बोरी ने 12 व फ्लोरिना ताए ने 11 रनों की पारी खेली। मप्र की वैष्ण्वी शर्मा ने चार, सूचि उपाध्याय ने दो, संस्कृति गुप्ता प क्रांति गौड़ ने एक एक विकेट लिए।

  • ABOUT THE AUTHOR

    मैं पत्रकारिता से प‍िछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्‍ट्रीय हिंदी मेल दैन‍िक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र

Ind Vs Eng: बुमराह की स्विंग में फंसे अंग्रेज, पहली पारी में 6 विकेट किए नाम

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच हो रहा है। बुमराह ने इस मैच में काफी शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को लड़खड़ा दिया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 05:25 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 05:37 PM (IST)

Ind Vs Eng: बुमराह की स्विंग में फंसे अंग्रेज, पहली पारी में 6 विकेट किए नाम
बुमराह की स्विंग में फंसे अंग्रेज।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच हो रहा है। बुमराह ने इस मैच में काफी शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को लड़खड़ा दिया है।

पोप को किया गुमराह

बुमराह ने पोप रिवर्स स्विंग यॉर्कर फेंकी, जिसको वह समझ ही नहीं पाए। उनको पता ही नहीं लगा कि कब वह अंदर की ओर स्विंग हो गई, जिससे मिडिल और लेग स्टंप्स उखड़ गए। बुमराह ने 10वीं पारी पोप का पांचवी बार शिकार किया है। इससे पहले पोप जब 196 रनों पर खेल रहे थे, तब भी पोप ने ही उनका विकेट लिया था।

रूट को भेजा पवेलियन

बुमराह ने जो रूट को भी आउट किया। जो रूट को बुमराह की गेंद समझ ही नही आई। गेंद अंदर और बाहर स्विंग हुई, जिससे वह कैच आउट हो गए।

रूट को उकसाया

बुमराह ने गेंद फेंककर जो रूट को अंदर आकर मारने के लिए उकसाया। उन्होंने जैसे ही गेंद को मारने की कोशिश की, तो गेंद उनके बल्ले की एज से लगकर शुभमन गिल के हाथों में चली गई। जो रूट बुमराह का आठवीं बार शिकार हुए हैं। 20 पारियों में बुमराह ने उनका 8 बार विकेट लिया है।

स्टोक्स का किया 13वीं बार शिकार

दो विकेट लेने के बाद बुमराह ने एक बार फिर स्विंग से तीसरा विकेट चटका दिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो का विकेट लिया। बुमराह ने बाहर की ओर गेंद को स्विंग कर फेंका, जिसको बेयरस्टो नहीं समझ पाए। उन्होंने शुभमन गिल को सीधा कैच थमा दिया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन