Mahesh Bhatt speaks on the primary glimpse of ‘Raliya’s daughter. Ranbir kapoor, alia bhatt, raha daughter, snug in entrance of digital camera, mahesh bhatt | रणबीर-आलिया की बेटी के पैपराजी डेब्यू पर बोले नाना महेश: कहा- कैमरे के सामने कंफर्टेबल रहना राहा के खून में है

Mahesh Bhatt speaks on the primary glimpse of ‘Raliya’s daughter. Ranbir kapoor, alia bhatt, raha daughter, snug in entrance of digital camera, mahesh bhatt | रणबीर-आलिया की बेटी के पैपराजी डेब्यू पर बोले नाना महेश: कहा- कैमरे के सामने कंफर्टेबल रहना राहा के खून में है
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Mahesh Bhatt Speaks On The First Glimpse Of ‘Raliya’s Daughter. Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Raha Daughter, Snug In Entrance Of Digital camera, Mahesh Bhatt

1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पिछले साल क्रिसमस के मौके पर अपनी बेटी ‘राहा’ को पहली बार मीडिया से रूबरू कराया था। महेश भट्ट ने इस किस्से के बारे में बात करते हुए कहा कि राहा के जीन (खून) में कैमरे के सामने कंफर्टेबल रहना है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल, 2022 को शादी की। उसी साल 6 नवंबर को आलिया ने राहा को जन्म दिया।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल, 2022 को शादी की। उसी साल 6 नवंबर को आलिया ने राहा को जन्म दिया।

रणबीर-आलिया की बेटी का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ
महेश भट्ट अपनी नातिन राहा को प्यार से ‘पीस ऑफ हेवन’ कहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा- इस समय राहा घर में सबसे स्पेशल हैं। वो परिवार की सबसे नई स्टार हैं। इसलिए जब आप घर में उनसे मिलने जाते हैं तो राहा के सामने सब बैकग्राउंड में नजर आते हैं।

उन्होंने उस किस्से के बारे में भी बात की जब रणबीर और आलिया ने पहली बार राहा को मीडिया से रूबरू कराया था। महेश भट्ट बोले- मैं खुद सरप्राइज रह गया था कि उन्होंने ऐसे अपनी बेटी की झलक दिखाई। मुझे लगता है कि उन्हें लगा होगा कि अभी ठीक समय है। राहा एक साल की हो गई है और अब वक्त आ गया है कि उसका चेहरा मीडिया को दिखाया जाए। बहुत से लोग राहा की झलक देखना चाहते थे। वो जानना चाहते थे कि रणबीर और आलिया की बेटी कैसे दिखती है। रणबीर और आलिया ने बहुत ही शानदार तरीके से ये किया। हां, मैं मानता हूं कि उस दौरान मीडिया भी काफी सपोर्टिव रही।

महेश भट्ट अपनी बेटी पूजा, आलिया और दामाद रणबीर कपूर के साथ।

महेश भट्ट अपनी बेटी पूजा, आलिया और दामाद रणबीर कपूर के साथ।

पिछली जनरेशन से अलग हैं राहा
महेश भट्ट ने आगे कहा- पिछली जनरेशन के बच्चे कैमरे से डरते थे। हालांकि राहा कैमरे के सामने बिल्कुल भी नहीं डरी। राहा ने ऐसा बिहेव किया जैसे कि उन्हें पहले से पता हो कि आज उन्हें कैमरे के सामने आना हो। मुझे लगता है कैमरे के सामने कंफर्टेबल रहना राहा के खून में है।

महेश भट्ट बेटी आलिया भट्ट के साथ।

महेश भट्ट बेटी आलिया भट्ट के साथ।

आलिया भट्ट ने भी बेटी के बारे में बात की
एक इंटरव्यू के दौरान जब आलिया से पूछा गया कि वे अपनी बेटी का चेहरा कब रिवील करेंगी, इस पर आलिया ने कहा था- मैं नहीं चाहती कि ऐसा लगे कि मैं अपनी बेटी को छुपा रही हूं। मुझे उस पर गर्व है। अगर अभी कैमरे चालू नहीं होते, तो मैं स्क्रीन पर उसकी एक बड़ी सी फोटो शेयर कर देती। मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। मैं और रणबीर अभी नए पेरेंट्स बने हैं। हम नहीं जानते कि जब इंटरनेट पर सब जगह हमारी बेटी की फोटो होगी तो हमें कैसा महसूस होगा। राहा अभी सिर्फ एक साल की है।

रणबीर और आलिया को हाल ही में फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

रणबीर और आलिया को हाल ही में फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

रणबीर-आलिया के आने वाले प्रोजेक्ट्स
रणबीर और आलिया फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली होंगे। फिल्म में विक्की कौशल भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे। इसके अलावा रणबीर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी नजर आएंगे। इस साल आलिया फिल्म ‘जिगरा’ से अपना एक्शन डेब्यू करती दिखेंगी। इस फिल्म को आलिया, करण जौहर के साथ मिलकर को- प्रोड्यूस कर रही हैं। 27 सितंबर को ‘जिगरा’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन