Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में भाजपा की चुनावी तैयारी, इस बार 29 सीटों के साथ वोट प्रतिशत 68 पार

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में भाजपा की चुनावी तैयारी, इस बार 29 सीटों के साथ वोट प्रतिशत 68 पार

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: क्लस्टर प्रभारियों के क्षेत्र में बदलाव, अब सागर संभालेंगे नरोत्तम मिश्रा और ग्वालियर की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह पर।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 06:32 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 06:35 PM (IST)

भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल में पार्टी के वर्तमान में चल रहे विभिन्न अभियानों की टोलियों की संयुक्त बैठक हुई।

HighLights

  1. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान के रोडमैप को अंतिम रूप देने के साथ तय किया लक्ष्य।
  2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ के आदिवासी गांव में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
  3. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 58 प्रतिशत वोट हासिल किए थे।

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: नवदुनिया राज्य ब्यूरो, भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारी के अंतिम दौर में जुटी भाजपा ने इस बार कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा सहित सभी 29 संसदीय सीटें जीतने के साथ वोट शेयर 68 प्रतिशत पार ले जाने का लक्ष्य तय किया है। चुनाव अभियान के रोडमैप को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी और विस्तारकों की बैठक में मिशन- 2024 के लिए चुनावी तैयारी परखी।

बैठक में तय किया गया कि गुजरात और मध्य प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ के आदिवासी गांव में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसमें दोनों राज्यों के आदिवासी शामिल होंगे। पार्टी ने क्लस्टर प्रभारियों की जिम्मेदारी में भी बदलाव किया है। अब कोई भी क्लस्टर प्रभारी अपने गृह क्षेत्र में नहीं रहेगा। पूर्व मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को सागर और भूपेंद्र सिंह को ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में प्रत्याशी चयन को छोड़कर चुनाव अभियान की रूपरेखा, मुद्दे, नए नेतृत्व को आगे करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही गांव चलो, विकसित भारत संकल्प यात्रा और लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई। अलग-अलग होने वाली इन बैठकों में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री हितानंद भी उपस्थित थे।

naidunia_image

कलस्टर प्रभारियों के क्षेत्र में बदलाव के बाद अब यह स्थिति है

भूपेंद्र सिंह-ग्वालियर, कैलाश विजयवर्गीय-जबलपुर, विश्वास सारंग-उज्जैन, जगदीश देवड़ा-इंदौर, राजेंद्र शुक्ला-भोपाल, प्रहलाद पटेल-रीवा, नरोत्तम मिश्रा-सागर।

68 से 70 प्रतिशत वोट हासिल करना हमारा लक्ष्य : विष्णु दत्त शर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हमने 58 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। इस बार हमने हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने यानी 68 से 70 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।

हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं, इन योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों और अपने संगठन तंत्र के बलबूते पर यह लक्ष्य प्राप्त करते हुए सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन