Kanker Information: असीम राय हत्याकांड के आरोपित बप्पा गांगुली पर एक और FIR दर्ज, जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप
भाजपा नेता असीम राय हत्याकांड में जेल में बंद बप्पा गांगुली के खिलाफ पंखाजूर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
By Deepak Kumar
Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 05:13 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 05:13 PM (IST)

पखांजूर के एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने पीवी-31 निवासी गोपाल विश्वास से जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की थी। गोपाल ने अपने काम के एवज में एक लाख रुपये दिया था। पैसे लेने के बाद भी बप्पा ने जमीन का पट्टा नहीं दिया और ना ही पैसों को वापस किया। बप्पा गांगुली के खिलाफ पंखाजूर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।
बप्पा ने दी थी असीम को मारने की सुपारी
बता दें कि पखांजूर में सात जनवरी को भाजपा नेता असीम राय की हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली और विकास पाल ने नगर पंचायत में कुर्सी जाने की डर से हत्या की सुपारी दी थी। असीम को मारने के लिए सात लाख रुपये में डील हुई थी। इस केस में 12 लोग शामिल थे। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।

