Jabalpur Crime : चाकू से वार का फुटेज नहीं हटाया तो कर दिया हमला

Jabalpur Crime : चाकू से वार का फुटेज नहीं हटाया तो कर दिया हमला

Jabalpur Crime : सीसीटीवी फुटेज को अपने सिस्टम से हटाने की धमकी को नजरअंदाज करना एक युवक को भारी पड़ गया।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 08:48 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 08:48 AM (IST)

HighLights

  1. माढ़ोताल थाना क्षेत्र में विवाद, हत्या का प्रयास।
  2. घर से बाहर निकला और मारपीट करने लगे।
  3. अतीत को सड़क पर तड़पता छोड़कर आरोपित भाग गए।

Jabalpur Crime : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक अपराधिक वारदात की सीसीटीवी फुटेज को अपने सिस्टम से हटाने की धमकी को नजरअंदाज करना एक युवक को भारी पड़ गया। बदमाशों ने घर में घुसकर युवक पर चाकुओं से दनादन कई वार किया। उसकी हत्या का प्रयास किया।

फुटेज डिलीट करने से मना करने पर धमकाया

पुलिस के अनुसार शंकर नगर निवासी अतीत शर्मा ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई उसकी चायनीज की दुकान है। उसके घर के पास कुछ समय पहले सौरभ यादव और सत्यम मिश्रा ने एक अपराधिक वारदात की थी। इसमें दोनों आरोपित चाकू से वार करते हुए उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। गुरुवार की रात में दोनों आरोपितों ने उसे फोन लगाया। सीसीटीवी में रेकॉर्ड वारदात को डिलीट करने के लिए कहा। मना करने पर आरोपितों ने धमकाया।

सड़क पर तड़पता छोड़कर आरोपित भाग गए

कुछ देर बाद ही सत्यम, सौरभ अपने साथी अभि अहिरवार, मोहित उर्फ पासा के साथ उसके घर में आ धमके। उसे घर से बाहर निकला और मारपीट करने लगे। तीन आरोपितों ने उसे पकड़ा और अभि ने चाकू से कई वार करके घायल कर दिया। हमले में घायल अतीत को सड़क पर तड़पता छोड़कर आरोपित भाग गए। आसपास के लाेगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल को अस्पताल पहुंचाया। मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु