Indore Mandi Bhav: इंदौर मंडी में शुक्रवार को उड़द में करीब 300 रुपये की नई तेजी देखने को मिली है। उड़द बेस्ट 8800-9500, मीडियम 7000-8000 रुपये प्रति क्विटंल पर पहुंच गई।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 02:05 AM (IST)
Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 02:05 AM (IST)
Indore Mandi Bhav: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। बीते कुछ दिनों में डालर की दर में मजबूती दर्ज हुई है। चेन्नई पोर्ट पर आयातित उड़द की पड़तल ऊंची बैठने के कारण इसके दाम भी बढ़ाकर बोले जा रहे हैं। मुंबई उड़द (एफएक्यू) बढ़कर 9100-9150, चेन्नई उड़द (एफएक्यू) 9850-9900 रुपये तक बोली जा रही है। इसके चलते इंदौर मंडी में शुक्रवार को उड़द में करीब 300 रुपये की नई तेजी देखने को मिली है। उड़द बेस्ट 8800-9500, मीडियम 7000-8000 रुपये प्रति क्विटंल पर पहुंच गई।
स्टाकिस्टों की सक्रियता से इसकी कीमतों में तेजी तो आई है, लेकिन बड़े दाम पर मिलों की खरीदी सीमित देखने को मिल रही है। इसे ध्यान में रखते हुए आगे स्टाकिस्टों की मुनाफावसूली की बिकवाली भी बाजार में आ सकती है। वैसे भी दाल मिलें उड़द की खरीदी जरूरत के हिसाब से ही कर रही हैं। उड़द दाल-मोगर में भी लेवाली अच्छी होने से भाव में 100 रुपये की तेजी रही। आगामी दिनों में नई उड़द की आवक तमिलनाडु के साथ ही तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की उत्पादक मंडियों में बढ़ने की संभावना है। उधर, बर्मा में भी नई उड़द की आवक बढ़ेगी और बर्मा में उड़द का उत्पादन अनुमान भी ज्यादा है। हालांकि खपत का सीजन के कारण उड़द दाल में दक्षिण भारत की मांग बनी रहने के आसार है।
दूसरी ओर तुवर में मिलर्स की अच्छी पूछताछ रहने और आवक बेहद सुस्त होने के कारण भाव में तेजी रही। तुवर में करीब 300 रुपये की नई तेजी देखने को मिली है। इसके समर्थन में तुवर दाल भी करीब 300 रुपये तक ऊंची बोली जा रही है। तुवर महाराष्ट्र सफेद बढ़कर 10400-10600, कर्नाटक 10600-10900, निमाड़ी तुवर 8800-10400, तुवर दाल बढ़कर 12400-12500, मीडियम 13400-13500, बेस्ट 14500-14600, ए. बेस्ट 15500- 15600, पैकिंग में तुवर दाल नई 15600 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुचं गई।
उधर चने में सरकारी घबराहट की वजह से ग्राहकी बेहद कमजोर होने के कारण भाव में गिरावट रही। चना कांटा घटकर 5900 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। मूंग दाल और मूंग मोगर में अच्छी पूछताछ से भाव में 100 रुपये की तेजी रही। दूसरी ओर काबुली चने में लेवाली का दबाव जोरदार रहने और आवक बेहद कमजोर होने के कारण भाव में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। काबुली चना 100 रुपये और उछल गया। कंटेनर में डालर चना बढ़कर (40/42) 15600, (42/44) 15400, (44/46) 15200, (58/60) 14100, 60/62 14000, 62/64 13900 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया।
दलहन के दाम – चना कांटा 5900, विशाल 5750, डंकी 5250-5500, मसूर 6000, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10400-10600, कर्नाटक 10600-10900, निमाड़ी तुवर 8800-10400, मूंग 9000-9400, बारिश का मूंग नया 9200-10000, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 8800-9500, मीडियम 7000-8000, हलका उड़द 3000-5000, गेहूं मिल क्वालिटी पुराना 2350-2550, नया 2300-2500, मालवराज पुराना 2400-2450, मालवराज बेस्ट 2575-2600, लोकवन 2625-3450, पूर्णा 2700-3000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम – चना दाल 7500-7600, मीडियम 7700-7800, बेस्ट 7900-8000, मसूर दाल 7400-7500, बेस्ट 7600-7700, मूंग दाल 10600-10700, बेस्ट 10800-10900, मूंग मोगर 11100-11200, बेस्ट 11300-11400, तुवर दाल 12400-12500, मीडियम 13400-13500, बेस्ट 14500-14600, ए. बेस्ट 15500-15600, पैक्ड तुवर दाल नई 15600, उड़द दाल 10900-11000, बेस्ट 11100-11200, उड़द मोगर 11400-11500, बेस्ट 11600-11700 रुपये रुपये क्विंटल।
इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-125500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4700 रुपये क्विंटल।