Varanasi Gyanvapi LIVE: तहखाने में वादियो को प्रवेश नहीं दिया गया। केवल पुजारी ही अंदर जा रहे हैं। वादियों ने बाहर से ही दर्शन किए और जयकारा करके लौट गए।
By Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 08:03 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 01 Feb 2024 01:30 PM (IST)
HighLights
- 31 साल बाद व्यास जी के तहखाने में पूजा
- रात 1.50 बजे डीएम ने कहा, कोर्ट के आदेश का हो गया अनुपालन
- देर रात बैरिकेडिंग कर रास्ता बनाया गया
एजेंसी, वाराणसी। बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी स्थिति ज्ञानवापी परिसर में गुरुवार सुबह से हिंदुओं की पूजा शुरू हो गई। एक दिन पहले ही जिला अदालत ने व्यास जी तहखाने में नियमित पूजा की अनुमति दी थी।
इस बीच, मुस्लिम पक्ष ने पूजा की अनुमति देने वाले वाराणसी जिला अदालत के फैसले के खिलाफ गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हालांकि यहां भी मुस्लिम पक्ष को झटका लगा। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया और कहा कि मुस्लिम पक्ष पहले हाई कोर्ट का रुख करे।
मुस्लिम इलाकों में दुकानें बंद, बढ़ाई गई सुरक्षा
वाराणसी जिला अदालत द्वारा ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में राग-भोग, पूजा की अनुमति के दूसरे दिन मुस्लिम इलाकों में दुकानें बंद हैं। इसे देखते हुए पुलिस फोर्स बढ़ाई गई। मुस्लिम बहुल इलाकों में पीएसी तैनात की गई। पूरे जोन से फोर्स बुलाई गई।
कोर्ट का आदेश आने के बाद से प्रशासन सक्रिय हो गया था। देर रात तहखाना खुलवाया गया और सुबह पूजा-पाठ शुरू हो गया। जैसे-जैसे लोगों को इसकी जानकारी मिल रही है, वैसे-वैसे भक्त पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि दिन में यहां पूजा करने के लिए भारी भीड़ उमड़ सकती है।
व्यास परिवार के सदस्य जितेंद्र नाथ व्यास ने ज्ञानवापी के अंदर पूजा करने के बाद कहा, ‘हम बहुत खुश हैं कि हमें वहां पूजा फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है। पूजा के समय काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के 5 पुजारी, व्यास परिवार के सदस्य, वाराणसी के डीएम और कमिश्नर मौजूद रहे।
#WATCH | Jitendra Nath Vyas, a member of the Vyas household who has been allowed to supply prayers inside Gyanvapi mosque in UP’s Varanasi, ” We’re very joyful that we now have received the permission to renew puja there. On the time of the puja (yesterday), 5 monks of the (Kashi… pic.twitter.com/IGZqaJiov1
— ANI (@ANI) February 1, 2024
31 साल बाद पूजा का सौभाग्य
यह 31 साल बाद है जब ज्ञानवापी के इस तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने की अनुमति मिली है। 1993 में तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार ने पूजा पर रोक लगा दी थी।
- ABOUT THE AUTHOR
करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की …