Edible Oil Value in Indore: सोया तेल इंदौर 880-885, पाम तेल इंदौर 893, मूंगफली तेल इंदौर 1525 रुपये प्रति दस किलो पर पहुचं गया।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 02:05 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 02:05 AM (IST)
Edible Oil Value in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। महाराष्ट्र के वाशिम में एमएसपी पर सोयाबीन खरीद के लिए पंजीकरण शुरू हो गए है। नाफेड द्वारा जल्द ही खरीदी भी शुरू किए जाने की संभावना है। अगर खरीदी जल्द शुरू हुई तो सोयाबीन के घटते दामों में रुकावट के साथ ही सुधार देखने को मिल सकता है। शनिवार को सोया तेल और मूंगफली तेल में लोकल पूछताछ अच्छी रहने से भाव में सुधार रहा। सोया तेल इंदौर 880-885, पाम तेल इंदौर 893, मूंगफली तेल इंदौर 1525 रुपये प्रति दस किलो पर पहुचं गया।
मध्यप्रदेश में सोयाबीन की आवक 90 हजार बोरी की दर्ज की गई। पाम तेल की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट के साथ फिर बंद हुई यह गिरावट नौ महीने के सबसे खराब सप्ताह में शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक पाम तेल में गिरावट का मुख्य कारण है भारत-चीन की ओर से तेलों में कमजोर डिमांड को माना जा रहा है। हालांकि आने वाले हफ्ते में पिछले वर्ष के मुकाबले फरवरी का निर्यात वायदा अधिक बताई जा रहा है। वहीं भारतीय सोयाबीन प्लांट में कुछ खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला।
दूसरी ओर फरवरी की यूएसडीए रिपोर्ट से पहले औसतन सोयाबीन कैरीआउट को 4.6 एमबीयू से बढ़ाकर 284.6 एमबीयू कर देगा। अनुमानों की पूरी श्रृंखला अगले गुरुवार की रिपोर्ट में 245 एमबीयू और 310 एमबीयू के बीच देखने को मिलेगी। पूर्व-रिपोर्ट अनुमान के अनुसार ब्राज़ीलियाई उत्पादन में 3.3 एमएमटी की कटौती की जाएगी, जिसकी आंशिक भरपाई अर्जेंटीना की बड़ी फसल से होगी। स्टैट्सकैन डेटा दिसंबर के मुकाबले 8 फरवरी को कनाडाई सोयाबीन और कैनोला स्टाक भी दिखाएगा। मंडी में सोयाबीन 4500, सरसों निमाड़ी 6300, राइड़ा 4800-5000, नया 3900-4400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1525, मुंबई मूंगफली तेल 15250-1530, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 880-885, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 830-835, इंदौर पाम 893, मुंबई सोया रिफाइंड 880, सोया डीगम 800, मुंबई पाम तेल 850, राजकोट तेलिया 2400, गुजरात लूज 1500, कपास्या तेल इंदौर 810 रुपये प्रति दस किलो के भाव बताए गए।
सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव – केएन एग्री 4525, प्रकाश 4575, एमएस साल्वेक्स 4625, नीमच प्रोटीन 4625, विप्पी 4450, धीरेंद्र सोया 4640, रामा 4350,,धानुका सोया 4625, बैतूल 4640, सांवरिया 4550, प्रकाश पीथमपुर 4575 रुपये प्रति क्विंटल।
कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1725, देवास 1725, उज्जैन 1725, खंडवा 1700, बुरहानपुर 1700, अकोला 2711 रुपये।