- Hindi Information
- Leisure
- Bollywood
- AR Rahman Tweet On Utilizing AI Generated Voices Of Late Singers Bamba Bakya, Shahul Hameed, Says We Took Permission From Their Household Members
3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान ने हाल ही में अपने एक गाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया है। इस गाने का टाइटल है ‘थिमिरी येहुदा’, जिसे रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ में यूज किया गया है। गाने में रहमान ने साउथ के दो दिवंगत सिंगर्स शाहुल हमीद और बंबा बाक्या की आवजा को एआई से क्रिएट करके यूज किया है।

ए आर रहमान और दिवंगत सिंगर्स बंबा बाक्या व शाहुल हमीद।
बहस बढ़ने पर रहमान ने सोशल मीडिया पर दी सफाई
गाने के रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग जहां इसे एडवांस टेक्नोलॉजी से होने वाले फायदे के तौर पर देख रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि ऐसा करना अनैतिक है। अब रहमान ने इस गाने पर अपनी सफाई दी है। रहमान ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए दोनों ही लीजेंड्री सिंगर्स की अवाज यूज करने से पहले उन्होंने उनके फैमिली मेंबर्स से परमिशन ले ली थी।

रहमान ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमने दोनों दिवंगत सिंगर्स के परिवारों से उनकी वॉइस एल्गोरिदम यूज करने के लिए परमिशन ली। साथ ही उन्होंने उनका मेहनताना भी भेजा। अगर हम टेक्नोलॉजी का सही यूज करें तो यह कोई खतरा या रुकावट नहीं है… #रिस्पेक्ट #नॉस्टैल्जिया।’
रहमान के साथ काम कर चुके थे बंबा बाक्या
बता दें कि सिंगर बंबा बाक्या ने रहमान के साथ कई गानों में सहयोग किया था। 2022 में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया था। वहीं शाहुल हमीद की 1997 में चेन्नई के पास एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

फिल्म ‘लाल सलाम’ में रजनी मोइदीन भाई का किरदार निभाते नजर आएंगे।
9 फरवरी को रिलीज होगी ‘लाल सलाम’
फिल्म ‘लाल सलाम’ में रजनीकांत एक्सटेंडेड कैमियो में नजर आएंगे। इसे रजनीकांत की बेटी एश्वर्या रजनीकांत ने ही डायरेक्ट किया है। इस स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म पोंगल 2024 पर रिलीज होने वाली थी पर अब 9 फरवरी को रिलीज होनी है।
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ का टीजर रिलीज:धर्म के नाम पर बंटे लोगों को जोड़ते नजर आए सुपरस्टार, पोंगल 2024 पर हाेगी रिलीज

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म ‘लाल सलाम’ का टीजर दिवाली पर रिलीज हुआ। इस स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म के जरिए रजनीकांत एक बेहद खास मैसेज देते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी दो पूरी खबर यहां पढ़ें…