Financial institution Holidays in February 2024 बसंत पंचमी 14 फरवरी बुधवार को है। पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और त्रिपुरा में बैंक अवकाश रहेगा।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 10:48 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 01 Feb 2024 10:57 AM (IST)
HighLights
- साल 2024 का फरवरी माह इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल लीप ईयर है।
- इस साल के फरवरी माह में 28 नहीं, बल्कि 29 दिन होंगे।
- अब यदि फरवरी माह में बैंक अवकाश की बात करें तो पूरे माह में करीब 11 दिन बैंक अवकाश रहेगा।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। फरवरी माह आज से शुरू हो गया है। साल 2024 का फरवरी माह इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल लीप ईयर है। इस साल के फरवरी माह में 28 नहीं, बल्कि 29 दिन होंगे। अब यदि फरवरी माह में बैंक अवकाश की बात करें तो पूरे माह में करीब 11 दिन बैंक अवकाश रहेगा। यह भी संभव है कि कोई अवकाश ऐसा हो जो आपके ही राज्य में हो, इसलिए बैंक जाने से पहले बैंक की छुट्टियों की यह सूची जरूर चेक कर लें।
फरवरी 2024 में बैंक अवकाश
- ABOUT THE AUTHOR
कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् …