Hemant Soren: मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर क्या हैं नियम, पढ़ें पूरी प्रोसेस

झारखंड के कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरने की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार दोपहर 1:15 पर उनके आवास पहुंचकर पूछताछ की।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 09:25 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 09:29 PM (IST)

Hemant Soren: मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर क्या हैं नियम, पढ़ें पूरी प्रोसेस
मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर नियम।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड के कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरने की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार दोपहर 1:15 पर उनके आवास पहुंचकर पूछताछ की। अभी उन्होंने ईडी की हिरासत में राज्यपाल के पास पहुंचकर अपना इस्तीफा दे दिया है। अब कभी भी ईडी उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के क्या नियम होते हैं।

मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर नियम

भारतीय दंड संहिता में उल्लेख है कि किसी भी आरोपी पर लगा आरोप अगर सिद्ध होता है, तो वह दोषी मान लिया जाता है। उसके बाद सिविल और क्रिमिनल दोनों ही मामलों में उसको गिरफ्तार कर लिया जाता है। मुख्यमंत्री को गिरफ्तार आम व्यक्ति की तरह नहीं कर सकते हैं। उसकी गिरफ्तारी को लेकर अलग नियम हैं। कोड ऑफ सिविल प्रोसेड्यूर में मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी से संबंधित नियमों का अलग से प्रावधान है।

Code of Civil Process 135 के तहत किसी भी मुख्यमंत्री या विधान परिषद के सदस्य पर कोई क्रिमिनल मामला हो तो उसको गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं मुख्यमंत्री को सिविल मामलों में विशेष छूट मिली है।क्रि

क्रिमिनल केस दर्ज होने पर भी लेनी होगी मंजूरी

मुख्यमंत्री पर अगर क्रिमिनल केस दर्ज है। उस मामले में भी उनकी सामान्य व्यक्ति की तरफ गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। उनको गिरफ्तार करने के लिए सदन के अध्यक्ष की मंजूरी लेने पड़ती है। विधानसभा अध्यक्ष की मंजूरी मिलने के बाद ही सीएम को गिरफ्तार कर सकते हैं। इसको लेकर दिनों के भी नियम बनाए गए हैं।

दिनों के नियम जानें

Code of Civil Process 135 के तहत विधानसभा सत्र की शुरूआत अगर होने वाली है, तो उसके 40 दिन पहले मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। विधानसभा सत्र के खत्म होने के 40 दिन बाद तक सीएम को नहीं पकड़ सकते हैं। सदन के अंदर से सीएम की गिरफ्तारी नहीं हो सकती।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

MP Information: आदिवासियों की कला ने बिखेरा अपना जलवा, रूट्स की बुक में छाए उमरिया के चित्रकारों के बनाए चित्र

इन चित्रकारों के काम शामिल

रूटस बुक में कुल 24 कलाकारों का काम शामिल किया गया है, जिसमें सात बैगा कलाकारों का काम है। इस बारे में जानकारी देते हुए जनगण तस्वीर खाना के संचालक निमिष स्वामी ने बताया कि इनमें पदमश्री जोधाइया बाई, झूलन बाई बैगा, रूपा बैगा, सकुन बैगा, फगुनी बैगा, हेमा बैगा, रिंकु बैगा के काम शामिल किए गए हैं। इसके अलावा तीन गोंड कलाकार स्व.जनगण सिंह श्याम, नर्मदा प्रसाद टेकाम, आकाश उईके का भी काम इसमें शामिल है।

naidunia_image

रूटस की बुक में शामिल उमरिया जिले के बैगा कलाकारों के चित्र

रूटस बुक में चार मंडावी कलाकार पिसादू राम, बेलगुर, जयराम और बलदेव मंडावी और सुंदरी बाई रजवार का काम संकलित किया गया है। इसमें खास बात यह है कि जिन सात बैगा कलाकारों के चित्र इस बुक में शामिल किए गए हैं।

वे सभी उमरिया जिले के के ही हैं। उमरिया जिले के जनगण तस्वीरखाना, आशीष आर्ट गैलरी ग्राम लोढ़ा की कलाकार सकुन बैगा, हेमा बैगा, रूपा बैगा, रामरति बैगा, फगुनी बैगा की 150 से ज्यादा चित्र शामिल किए गए हैं।

दिल्ली में लगी प्रदर्शनी

दिल्ली के हैबीटेड सेंटर में आदिवासी चित्रकारों के चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जहां रूटस की इस बुक को शुक्रवार को लांच किया गया।

यह प्रदर्शनी 1 फरवरी को शुरू हुई है और 14 फरवरी तक चलेगी। प्रदर्शनी में बैगा, गोंड, मुरिया आदिवासी चित्र शैली के चित्र शामिल किए गए हैं।

naidunia_image

इस प्रदर्शनी में उमरिया से शामिल होने वाले बैगा आदिवासी चित्रकारों में सकुन बैगा, हेमा बैगा, रूपा बैगा, रामरति बैगा, फगुनी बैगा के नाम सामने आए हैं।

यह सभी वे आदिवासी चित्रकार हैं जिन्होंने विलुप्त होती बैगा आदिवासी चित्रकला को एक बार फिर से पहचान दिलाई है। दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में लगी इस प्रदर्शनी को भी काफी प्रशंसा मिल रही है।

पहुंच रहे प्रशंसक

दिल्ली में लगी प्रदर्शनी में प्रतिदिन 300 से ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं और चित्रों का अवलोकन करके उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। दिल्ली में लगी रूटस चित्रकला प्रदर्शनी में अकेले उमरिया जिले के बैगा आदिवासी चित्रकारों के ही 150 से ज्यादा चित्र शामिल किए गए हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए जनगण तस्वीरखाना और आशीष आर्ट गैलरी के संचालक निमिष स्वामी ने बताया कि फाइन आर्ट की दुनिया में बैगा आदिवासी चित्रकला को बहुत पसन्द किया जाता है और इनकी शैली को लोग देखना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि डॉक्टर मिशेल क्राइट्स द्वारा लगाई गई रूट्स चित्रकला प्रदर्शनी में उन्हें भी अहम भूमिका निभाने का अवसर मिला है।

Gold and Silver Value in MP: सोना-चांदी में गिरावट, जानिये इंदौर-उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार के भाव

Gold and Silver Value in MP: इंदौर में शनिवार को सोना कैडबरी 64050 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 62550 रुपये प्रति किलो बोली गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 02:50 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 02:50 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: सोना-चांदी में गिरावट, जानिये इंदौर-उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार के भाव

Gold and Silver Value in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सोने और चांदी में पिछल दो-तीन दिनों से चल रही तेजी शनिवार को थम गई। इसके साथ ही भाव में गिरावट देखने को मिली है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबार शुक्रवार देर रात सटोरियों की मुनाफावसूली की बिकवाली बढ़ने के कारण सोना और चांदी वायदा घटकर बंद हुआ। कामेक्स पर सोना 17 डालर घटकर 2039 डालर प्रति औंस और चांदी 47 सेंट घटकर 22.71 डालर प्रति औंस पर बंद हुई। इसका असर शनिवार को भारतीय बाजारों में भी देखने को मिला और दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

इंदौर मार्केट सोना कैडबरी 210 रुपये घटकर 64050 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 550 रुपये घटकर 62550 रुपये प्रति किलो रह गई। घटे दामों पर सराफा बाजार में अच्छी रौनक देखने को मिली। ज्वेलर्स का मानना है कि वैवाहिक सीजन की डिमांड बाजार में एक बार फिर बढ़ सकती है क्योंकि की ग्राहक कीमतें नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सोना 64 हजार के नीचे आता है तो मांग बाजार में और बढ़ सकती है।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 64050 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 64600 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 59175 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 64260 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 72550 रुपये, चांदी टंच 72700 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72500 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी 73100 रुपये पर बंद हुई थी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

चंपई सोरेन झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री, केवल रघुवर दास ने पूरा किया कार्यकाल, सोरेन परिवार को 5 बार मिली कमान

CM Of Jharkhand: रघुवर दास की सरकार में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया था। इसके बाद हुए इलेक्शन में झामुओ, कांग्रेस और राजद के गठबंधन को बहुमत मिला। जिसके नेता तौर पर हेमंत सोरेन को चुना गया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 10:42 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 10:43 PM (IST)

चंपई सोरेन झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री, केवल रघुवर दास ने पूरा किया कार्यकाल, सोरेन परिवार को 5 बार मिली कमान
रघुवर दास (फाइल फोटो)

HighLights

  1. झारखंड बनने के बाद सिर्फ रघुवर दास ही पूरा कर पाए कार्यकाल।
  2. चार वर्ष एक माह पूरा होने के बाद ही हेमंत को देना पड़ा इस्तीफा।

डिजिटल डेस्क, रांची। Jharkhand CM: हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। अब झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे। उन्हें महागठबंधन (झामुमो, कांग्रेस और राजद) के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसी के साथ हेमंत सोरेन का राज्य में कार्यकाल पूरा नहीं करने वाले मुख्यमंत्रियों में नाम शामिल हो गया है। राज्य में अब तक रघुवर दास ने बतौर सीएम अपना कार्यकाल पूरा किया है।

रघुवर दास ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया

रघुवर दास की सरकार में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया था। इसके बाद हुए इलेक्शन में झामुओ, कांग्रेस और राजद के गठबंधन को बहुमत मिला। जिसके नेता तौर पर हेमंत सोरेन को चुना गया। इसी के साथ सोरेन का कार्यकाल शुरू हुआ। बहुमत के बावजूद हेमंत सोरेन की सरकार का कार्यकाल 5 साल पूरा नहीं कर पाई।

हेमंत सोरेन की दूसरी पारी थी

झारखंड में मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन की दूसरी पारी थी। इसके पहले वह डेढ़ साल तक सीएम रह चुके हैं। अलग-अलग टर्म को जोड़कर देखा जाए को मुख्यमंत्री के रूप में सर्वाधिक कार्यकाल अर्जुन मुंडा का रहा। वह अलग-अलग समय में तीन बार मुख्यमंत्री रहे। इसके अलावा शिबू सोरेन तीन बार सीएम रहे, हालांकि उनका कार्यकाल कम रहा है।

झारखंड के मुख्यमंत्रियों का कार्यकाल

बाबू लाल मरांडी

कार्यकाल- 15 नवंबर 2000 से 17 मार्च 2003

अर्जुन मुण्डा

कार्यकाल- 18 मार्च 2003 से 1 मार्च 2005

शिबू सोरेन

कार्यकाल- 2 मार्च 2005 से 11 मार्च 2005

अर्जुन मुण्डा

कार्यकाल- 12 मार्च 2005 से 14 सितंबर 2006

मधु कोड़ा

कार्यकाल- 18 सितंबर 2006 से 24 अगस्त 2008

शिबू सोरेन

कार्यकाल- 27 अगस्त 2008 से 12 जनवरी 2009

शिबू सोरेन

कार्यकाल- 30 दिसंबर 2009 से 31 मई 2010

अर्जुन मुण्डा

कार्यकाल- 11 सितंबर 2010 से 18 जनवरी 2013

हेमंत सोरेन

कार्यकाल- 13 जुलाई 2013 से 23 दिसंबर 2014 तक

रघुवर दास

कार्यकाल- 28 दिसंबर 2014 से 23 दिसंबर 2019 तक

हेमंत सोरेन

कार्यकाल- 29 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2024 तक

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

‘Jai Ho’ was made for Salman’s movie, Salman Khan, Subhash Ghai, Jai Ho music, Slumdog Millionaire, Oscar Award, Yuvraj movie | सलमान स्टारर ‘युवराज’ के लिए बनाया गया था ‘जय हो’: सुभाष घई के कहने पर हटाया गया, बाद में इसी गाने को मिला था ऑस्कर

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म मेकर सुभाष घई ने हाल ही में खुलासा किया है कि ‘जय हो’ सॉन्ग पहले सलमान खान की फिल्म ‘युवराज’ के लिए कंपोज किया गया था। लेकिन बाद में ये ट्रैक डैनी बॉयल को दे दिया गया था, जिन्होंने फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में इस गाने का इस्तेमाल किया। ‘जय हो’ को साल 2009 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था।

'युवराज' फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी।

‘युवराज’ फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी।

सलमान खान की फिल्म का गाना डैनी बॉयल को दे दिया गया था
म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान के करियर में ‘जय हो’ सॉन्ग का अहम योगदान रहा। साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में इस गाने को खूब पसंद किया गया था। सुभाष घई ने एक इंटरव्यू के दौरान इस सॉन्ग के बारे में एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। फिल्म मेकर ने कहा- ‘जय हो’ गाना ‘युवराज’ के लिए बनाया गया था। हम लोगों ने सॉन्ग को रिकॉर्ड तो किया, लेकिन फिर हमें लगा कि ये गाना हमारी फिल्म की सिचुएशन में फिट नहीं बैठेगा।

दरअसल ये सॉन्ग ‘युवराज’ फिल्म में एक्टर जायद खान पर फिल्माया जाने वाला था। लेकिन मुझे लगा कि जायद खान जैसे अग्रेसिव कैरेक्टर के लिए ये गाना थोड़ा सॉफ्ट था। इसलिए हम लोगों ने इसे फिल्म में इस्तेमाल नहीं किया।

एक इवेंट के दौरान फिल्म मेकर सुभाष घई।

एक इवेंट के दौरान फिल्म मेकर सुभाष घई।

सुभाष घई ने खुशी से गाना वापस संगीतकार को दे दिया। ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के डायरेक्टर डैनी बॉयल ने जब ये ट्रैक सुना, तो उन्हें बहुत पसंद आया। वो इसे अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। इसलिए फिर ये गाना ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में यूज किया गया।

कई बार साथ काम कर चुके हैं सुभाष घई और एआर रहमान
सुभाष घई और रहमान ने पहली बार फिल्म ‘ताल’ में एक साथ काम किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि घई ने बताया कि वो पहले व्यक्ति थे जिन्होंने रहमान से हिंदी फिल्मों के लिए संगीत तैयार करने के लिए संपर्क किया था। रहमान को घई के साथ ‘यादें’ में भी काम करना था। लेकिन म्यूजिकल बॉम्बे ड्रीम्स के साथ अपने कमिट्मेंट के कारण रहमान इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर सके। यहां तक ​​कि सुभाष घई की फिल्म ‘किसना’ के लिए भी रहमान को केवल कुछ धुनें लिखने का ही समय मिल पाया था। एल्बम को इस्माइल दरबार द्वारा को-कंपोज किया गया था।

सुभाष घई और एआर रहमान कई बार साथ काम कर चुके हैं।

सुभाष घई और एआर रहमान कई बार साथ काम कर चुके हैं।

रेडिफ के साथ बातचीत में रहमान ने खुलासा किया था कि उन्होंने सुभाष घई की दो फिल्मों – ‘शिकस्त’ और ‘मदरलैंड’ – के लिए संगीत तैयार किया था। लेकिन बाद में ये दोनों ही फिल्में बंद हो गईं।

‘जय हो’ गाने ने 2 अवॉर्ड जीते
एआर रहमान ने डैनी बॉयल की ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में अपने काम के लिए दो ऑस्कर जीते। उन्होंने 81वें एकेडमी अवॉर्ड में ‘जय हो’ के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड जीता।

Manoj Bajpayee praised Kartik Aryan | मनोज बाजपेयी ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ: अपना अवॉर्ड उन्हें डेडिकेट किया, बोले- ये सभी आउटसाइडर्स के सच्चे रिप्रेजेंटेटिव हैं

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मनोज बाजपेयी हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए। फंक्शन में मनोज बायपेयी को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। लेकिन अवॉर्ड मिलने के बाद मनोज ने कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ की। मनोज बाजपेयी ने स्पीच देते हुए कार्तिक को मंच पर बुलाया और उन्हें इंडस्ट्री में आउटसाइडर लोगों का सच्चा रिप्रेजेंटेटिव बताया। उन्होंने अपना अवॉर्ड भी उन्हें डेडिकेट किया।

दरअसल, कार्तिक आर्यन और मनोज बाजपेयी एक अवॉर्ड फंक्शन के चलते मुंबई के ताज लैंड्स में पहुंचे। कार्तिक आर्यन को फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ के लिए अवॉर्ड मिला। इस फिल्म में कार्तिक ने सत्तू का किरदार निभाया था। वहीं मनोज बाजपेयी को भी फिल्म ‘जोरम’ के लिए अवॉर्ड मिला। जब मनोज को अवॉर्ड मिला, तो उन्होंने कार्तिक को स्टेज पर बुलाया। उन्होंने सभी से कहा कि आप लोग सोच रहे होंगे मैंने ऐसा क्यों किया।

मनोज बाजपेयी ने कहा- कार्तिक इंडस्ट्री में सभी आउटसाइडर लोगों के लिए एक सच्चे रिप्रेजेंटेटिव हैं। इस वजह से निर्देशक और प्रोड्यूसर का धन्यवाद देने से पहले, मैं आपको और आप जैसे सभी एक्टर्स को धन्यवाद देता हूं। जो इतनी हिम्मत जुटाकर मुंबई जैसे बड़े शहर में अपने सपनों के लिए लड़ते हैं। वो लोग तब-तक अपनी किस्मत आजमाते रहते हैं, जब तक उनकी किस्मत के दरवाजे खुल नहीं जाते हैं।

मार्च से शुरू होगी ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन की शूटिंग

बता दें, मनोज बायपेयी हाल ही में ‘किलर सूप’ में नजर आए थे। सीरीज में उनका डबल रोल दिखाया गया है। मनोज के साथ इसमें कोंकणा सेन शर्मा, सयाजी शिंदे और एक्टर नस्सर सहित कई स्टार्स नजर आए हैं। मनोज मार्च महीने में ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करेंगे।

चंदू चैंपियन में नजर आएंगे कार्तिक

चंदू चैंपियन’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। मुरलीकांत पेटकर स्वर्ण पदक विजेता है, जिन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों में और फिर 1972 में जर्मनी में हुए पैरालंपिक में उन्होंने देश का नाम रोशन किया था। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान निर्देशित फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी। इसके अलावा कार्तिक भूल भूलैैया-3 की शूटिंग भी जल्द ही स्टार्ट करेंगे।

AR Rahman Tweet On Utilizing AI-Generated Voices Of Late Singers Bamba Bakya, Shahul Hameed, Says We took Permission from their Relations | रहमान ने AI से यूज की दिवंगत सिंगर्स की आवाज: विवाद बढ़ा तो दी सफाई, बोले सिंगर्स के फैमिली मेंबर्स से ली थी परमिशन
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • AR Rahman Tweet On Utilizing AI Generated Voices Of Late Singers Bamba Bakya, Shahul Hameed, Says We Took Permission From Their Household Members

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान ने हाल ही में अपने एक गाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया है। इस गाने का टाइटल है ‘थिमिरी येहुदा’, जिसे रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ में यूज किया गया है। गाने में रहमान ने साउथ के दो दिवंगत सिंगर्स शाहुल हमीद और बंबा बाक्या की आवजा को एआई से क्रिएट करके यूज किया है।

ए आर रहमान और दिवंगत सिंगर्स बंबा बाक्या व शाहुल हमीद।

ए आर रहमान और दिवंगत सिंगर्स बंबा बाक्या व शाहुल हमीद।

बहस बढ़ने पर रहमान ने सोशल मीडिया पर दी सफाई
गाने के रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग जहां इसे एडवांस टेक्नोलॉजी से होने वाले फायदे के तौर पर देख रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि ऐसा करना अनैतिक है। अब रहमान ने इस गाने पर अपनी सफाई दी है। रहमान ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए दोनों ही लीजेंड्री सिंगर्स की अवाज यूज करने से पहले उन्होंने उनके फैमिली मेंबर्स से परमिशन ले ली थी।

रहमान ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमने दोनों दिवंगत सिंगर्स के परिवारों से उनकी वॉइस एल्गोरिदम यूज करने के लिए परमिशन ली। साथ ही उन्होंने उनका मेहनताना भी भेजा। अगर हम टेक्नोलॉजी का सही यूज करें तो यह कोई खतरा या रुकावट नहीं है… #रिस्पेक्ट #नॉस्टैल्जिया।’

रहमान के साथ काम कर चुके थे बंबा बाक्या
बता दें कि सिंगर बंबा बाक्या ने रहमान के साथ कई गानों में सहयोग किया था। 2022 में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया था। वहीं शाहुल हमीद की 1997 में चेन्नई के पास एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

फिल्म 'लाल सलाम' में रजनी मोइदीन भाई का किरदार निभाते नजर आएंगे।

फिल्म ‘लाल सलाम’ में रजनी मोइदीन भाई का किरदार निभाते नजर आएंगे।

9 फरवरी को रिलीज होगी ‘लाल सलाम’
फिल्म ‘लाल सलाम’ में रजनीकांत एक्सटेंडेड कैमियो में नजर आएंगे। इसे रजनीकांत की बेटी एश्वर्या रजनीकांत ने ही डायरेक्ट किया है। इस स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म पोंगल 2024 पर रिलीज होने वाली थी पर अब 9 फरवरी को रिलीज होनी है।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ का टीजर रिलीज:धर्म के नाम पर बंटे लोगों को जोड़ते नजर आए सुपरस्टार, पोंगल 2024 पर हाेगी रिलीज

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म ‘लाल सलाम’ का टीजर दिवाली पर रिलीज हुआ। इस स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म के जरिए रजनीकांत एक बेहद खास मैसेज देते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी दो​​​​​​​ पूरी खबर यहां पढ़ें…

काम की खबर: RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाया बैन, जानें खाताधारकों पर क्या होगा प्रभाव

Paytm Funds Financial institution RBI ने निर्देश दिए हैं कि ग्राहकों के लिए AEPS, IMPS, BBPOU और UPI जैसी पेमेंट सुविधा जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 08:29 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 01 Feb 2024 08:29 AM (IST)

काम की खबर: RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाया बैन, जानें खाताधारकों पर क्या होगा प्रभाव
सभी ट्रांजेक्शन और नोडल अकाउंट्स के समाधान के लिए Paytm Funds Financial institution को 15 मार्च तक का समय दिया गया है।

HighLights

  1. RBI ने निर्देश दिए हैं कि Paytm Funds Financial institution फिलहाल कोई भी नया कस्टमर नहीं जोड़े।
  2. ग्राहकों को Paytm Funds Financial institution के खाते से पैसा निकालने की पूरी छूट दी गई है।
  3. बैंक ग्राहक सेविंग, करेंट, प्रीपेड, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) से बिना किसी समस्या के पैसे निकाल सकेंगे।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई सेवाओं पर बैन लगा दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार, Paytm Funds Financial institution खाताधारक 29 फरवरी 2024 के बाद कई सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कार्यप्रणाली के बारे में चिंताएं बढ़ाते हुए “लगातार गैर-अनुपालन और निरंतर सामग्री पर्यवेक्षी चिंताओं” को चिह्नित किया है। यहां जानें Paytm Funds Financial institution पर बैन लगने से खाताधारकों पर इसका क्या सीधा प्रभाव हो सकता है।

जमा और टॉप-अप पर रोक

Paytm Funds Financial institution के खाताधारक 29 फरवरी, 2024 तक वॉलेट, फास्टैग, NCMC कार्ड आदि को कवर करते हुए किसी भी ग्राहक खाते में आगे जमा स्वीकार करने या टॉप-अप की सुविधा देने से रोक दिया गया है।

naidunia_image

किसी भी तरह का डिपॉजिट मान्य नहीं

RBI ने निर्देश दिए हैं कि Paytm Funds Financial institution फिलहाल कोई भी नया कस्टमर नहीं जोड़े। वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को Paytm Funds Financial institution के खाते से पैसा निकालने की पूरी छूट दी गई है। बैंक ग्राहक सेविंग, करेंट, प्रीपेड, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) से बिना किसी समस्या के पैसे निकाल सकेंगे।

ग्राहकों के लिए जारी रहेगी ये सुविधा

RBI ने निर्देश दिए हैं कि ग्राहकों के लिए AEPS, IMPS, BBPOU और UPI जैसी पेमेंट सुविधा जारी रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी ट्रांजेक्शन और नोडल अकाउंट्स के समाधान के लिए Paytm Funds Financial institution को 15 मार्च तक का समय दिया गया है। इस तारीख के बाद का कोई भी लेनदेन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

नोडल खाता समाप्ति

Paytm Funds Financial institution से संबद्ध वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के नोडल खातों को जल्द से जल्द, 29 फरवरी, 2024 से पहले समाप्त करना अनिवार्य है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Edible Oil Value in Indore: सोया और मूंगफली तेल में लोकल पूछताछ के कारण भाव में सुधार

Edible Oil Value in Indore: सोया तेल इंदौर 880-885, पाम तेल इंदौर 893, मूंगफली तेल इंदौर 1525 रुपये प्रति दस किलो पर पहुचं गया।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 02:05 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 02:05 AM (IST)

Edible Oil Price in Indore: सोया और मूंगफली तेल में लोकल पूछताछ के कारण भाव में सुधार

Edible Oil Value in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। महाराष्ट्र के वाशिम में एमएसपी पर सोयाबीन खरीद के लिए पंजीकरण शुरू हो गए है। नाफेड द्वारा जल्द ही खरीदी भी शुरू किए जाने की संभावना है। अगर खरीदी जल्द शुरू हुई तो सोयाबीन के घटते दामों में रुकावट के साथ ही सुधार देखने को मिल सकता है। शनिवार को सोया तेल और मूंगफली तेल में लोकल पूछताछ अच्छी रहने से भाव में सुधार रहा। सोया तेल इंदौर 880-885, पाम तेल इंदौर 893, मूंगफली तेल इंदौर 1525 रुपये प्रति दस किलो पर पहुचं गया।

मध्यप्रदेश में सोयाबीन की आवक 90 हजार बोरी की दर्ज की गई। पाम तेल की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट के साथ फिर बंद हुई यह गिरावट नौ महीने के सबसे खराब सप्ताह में शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक पाम तेल में गिरावट का मुख्य कारण है भारत-चीन की ओर से तेलों में कमजोर डिमांड को माना जा रहा है। हालांकि आने वाले हफ्ते में पिछले वर्ष के मुकाबले फरवरी का निर्यात वायदा अधिक बताई जा रहा है। वहीं भारतीय सोयाबीन प्लांट में कुछ खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला।

दूसरी ओर फरवरी की यूएसडीए रिपोर्ट से पहले औसतन सोयाबीन कैरीआउट को 4.6 एमबीयू से बढ़ाकर 284.6 एमबीयू कर देगा। अनुमानों की पूरी श्रृंखला अगले गुरुवार की रिपोर्ट में 245 एमबीयू और 310 एमबीयू के बीच देखने को मिलेगी। पूर्व-रिपोर्ट अनुमान के अनुसार ब्राज़ीलियाई उत्पादन में 3.3 एमएमटी की कटौती की जाएगी, जिसकी आंशिक भरपाई अर्जेंटीना की बड़ी फसल से होगी। स्टैट्सकैन डेटा दिसंबर के मुकाबले 8 फरवरी को कनाडाई सोयाबीन और कैनोला स्टाक भी दिखाएगा। मंडी में सोयाबीन 4500, सरसों निमाड़ी 6300, राइड़ा 4800-5000, नया 3900-4400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1525, मुंबई मूंगफली तेल 15250-1530, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 880-885, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 830-835, इंदौर पाम 893, मुंबई सोया रिफाइंड 880, सोया डीगम 800, मुंबई पाम तेल 850, राजकोट तेलिया 2400, गुजरात लूज 1500, कपास्या तेल इंदौर 810 रुपये प्रति दस किलो के भाव बताए गए।

सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव – केएन एग्री 4525, प्रकाश 4575, एमएस साल्वेक्स 4625, नीमच प्रोटीन 4625, विप्पी 4450, धीरेंद्र सोया 4640, रामा 4350,,धानुका सोया 4625, बैतूल 4640, सांवरिया 4550, प्रकाश पीथमपुर 4575 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1725, देवास 1725, उज्जैन 1725, खंडवा 1700, बुरहानपुर 1700, अकोला 2711 रुपये।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Ranbir Kapoor reached airport in clear shaven look, Ranbir Kapoor, Arjun kapoor, raveena tandon, kabir khan, noticed at airport | रणबीर कपूर क्लीन शेव लुक में एयरपोर्ट पहुंचे: रवीना टंडन मुंबई मेट्रो में नजर आईं, कार्तिक डायरेक्टर कबीर के साथ स्पॉट हुए

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

आज यानी गुरुवार की सुबह रणबीर कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। एक्टर स्वेटर पहने और कट स्लीव जैकेट में स्पॉट किए गए। रणबीर क्लीन शेव लुक में दिखे। ऐसे लुक में देख लोगों ने अनुमान लगाया कि शायद रणबीर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में इसी लुक में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया और विक्की कौशल भी होंगे।

पिछले साल रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज हुई थी। ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में तकरीबन 800 करोड़ रुपए के पार का कलेक्शन किया था।

अर्जुन कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर विंटर लुक में नजर आए। एक्टर बढ़ी हुई दाढ़ी को फ्लॉन्ट करते दिखे। उन्होंने फैन के साथ फोटो भी क्लिक कराई। अर्जुन कपूर हाल ही में भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘द लेडी किलर’ में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

रवीना टंडन सीरीज का प्रमोशन करती दिखीं
रवीना टंडन अपनी वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ का प्रमोशन करती मुंबई मेट्रो पहुंचीं। मुंबई का अंधेरी मेट्रो स्टेशन काफी बिजी रहता है। वहां 3 दिनों के लिए लाइव रेडियो मिर्ची का प्रोग्राम रखा गया है। इस प्रोग्राम के दौरान रवीना टंडन नजर आईं।

‘कर्मा कॉलिंग’ चकाचौंध, ग्लैमर, छल और विश्वासघात की कहानी है। R.A.T फिल्म्स के बैनर तले ये 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई। ‘कर्मा कॉलिंग’ अमेरिकी सीरीज ‘रिवेंज’ पर आधारित है, जो 2011-2015 के दौरान टेलीकास्ट हुई थी।

कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘चंदू चैंपियन’ में दिखेंगे
कार्तिक आर्यन कैजुअल लुक में मुंबई के बांद्रा में दिखे। एक्टर अपनी आने वाली फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान के साथ स्पॉट हुए। दोनों ‘हिचकी’ रेस्टोरेंट के बाहर पोज देते नजर आए। ये रेस्टोरेंट मुंबई के बांद्रा-कुर्ला सेंटर में लोकेटेड है।

‘चंदू चैंपियन’ फिल्म पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड है। ये स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।