Vyas ka Tehkhana: ज्ञानवापी तलगृह में पूजा-पाठ जारी रहेगा, हाई कोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका

Vyas ka Tehkhana: ज्ञानवापी तलगृह में पूजा-पाठ जारी रहेगा, हाई कोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका

Vyas ka Tehkhana: इंतजामिया कमेटी की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर सभी मुस्लिमों से अपील की गई है कि वे आज अपनी दुकानें बंद रखें और जुमे की नमाज पढ़ें।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 07:54 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 02:14 PM (IST)

दो दिन पहले जिला अदालत ने तहखाने में पूजा की अनुमति दी थी।

HighLights

  1. वाराणसी जिला अदालत ने दी है पूजा की अनुमति
  2. व्यास जी के तहखाने में पूजा का आज दूसरा दिन
  3. वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

एजेंसी, वाराणसी। ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को एक और झटका लगा है। व्यास जी के तहखाने (तलगृह) में विग्रह की पूजा की अनुमति देने के वाराणसी जिला अदालत के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाई कोर्ट ने भी स्पष्ट कर दिया है कि पूजा जारी रहेगी। 6 फरवरी को अगली सुनवाई है।

सुनवाई के दौरान अंजुमन इंतजामिया कमेटी के वकील से कोर्ट ने पूछा है कि बेसिक आदेश 17 जनवरी 2024 का है, उसको क्यों चुनौती नहीं दी? इस पर कमेटी के वकील ने कहा कि 31 जनवरी का आदेश आने के कारण तुरंत आना पड़ा। उसे ( बेसिक आदेश को) भी चुनौती देंगे।

व्यास जी तहखाने में पूजा का दूसरा दिन

इस बीच, व्यास जी के तहखाने में पूजा का आज दूसरा दिन है। बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर, मुस्लिम पक्ष ने बंद का आह्वान किया है। इंतजामिया कमेटी की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर सभी मुस्लिमों से अपील की गई है कि वे आज अपनी दुकानें बंद रखें और जुमे की नमाज पढ़ें।

naidunia_image

आज जुमे की नमाज में भारी संख्या में लोग पहुंचे। मस्जिद में इतने लोग पहुंच गए कि उन्हें दूसरी मस्जिदों में भेजना पड़ा। देखिए वीडियो

हिंदू पक्ष ने दायर की कैविएट

इस बीच, हिंदू पक्ष की ओर से भी हाई कोर्ट में कैविएट दायर की गई है। हिंदू पक्ष का कहना है कि उन्हें सुने बगैर हाई कोर्ट कोई फैसला न दे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन