8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एक्टर विजय के इंस्टाग्राम में 10.5 मिलियन और ट्विटर में 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव से पहले एक्टर थलापति विजय ने तमिलनाडु में राजनीतिक पार्टी लॉन्च की है। उन्होंने पार्टी का नाम तमिझगा वेत्री कड़गम रखा है। इसका हिंदी में मतलब तमिलनाडु विजय पार्टी है।
माना जा रहा है कि एक्टर विजय 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने लोकसभा चुनाव में उतरने से मना कर दिया। विजय ने कहा कि हम किसी पार्टी को सपोर्ट भी नहीं करेंगे। हमने यह निर्णय पार्टी की एक बैठक के लिए किया है।
साथ ही विजय ने कहा कि वो फिल्मों में काम करते रहेंगे, लेकिन पॉलिटिक्स में आकर तमिलनाडु के लोगों की सेवा भी करेंगे।
विजय के करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 65 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें से उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। मास्टर, थेरी जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। उनकी नेटवर्थ 420 करोड़ रुपए है।
सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर
विजय सबसे ज्यादा फीस पाने वाले तमिल एक्टर हैं। उन्होंने फिल्म ‘थलापति 65’ के लिए 100 करोड़ की फीस ली थी। फीस के मामले में उन्होंने रजनीकांत को भी पछाड़ दिया है, जिन्होंने ‘दरबार’ के लिए 90 करोड़ रुपए फीस ली थी।

एक्टर विजय ने फिल्म थलापति 65 के लिए 100 करोड़ की फीस ली थी।
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ली थी एंट्री
विजय का असली नाम जोसफ विजय चंद्रशेखर है। फैन्स के बीच वह थलापति के नाम से फेमस हैं। विजय के पिता एसए चंद्रशेखर कॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर हैं। विजय ने अपने पिता की 15 फिल्मों में काम किया है जिनमें से 6 में वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए हैं।
विजय रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं और 1985 में आई फिल्म ‘नान सिवापू मनिथन’ में उनके साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं।
18 साल की उम्र में विजय ने नालैय्या थीरपू ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनका नाम विजय था। इसी नाम से उन्होंने 8 फिल्मों में काम किया है। 1992 में ‘नालैय्या थीरपू’ एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी, लेकिन इसके बाद विजय ने एक के बाद एक तीन हिट फिल्में देकर सबकी बोलती बंद कर दी। विजय ने अब तक के करियर में तकरीबन 65 फिल्मों में काम किया है जिनमें से ज्यादातर बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।
अपनी मां शोभा चंद्रशेखर की तरह विजय भी बेहतरीन सिंगर हैं। फिल्म ‘थुपक्की’ में उनके द्वारा गाया गया गाना ‘गूगल गूगल’ बेहद पॉपुलर हुआ था। इस गाने के लिए विजय को सबसे पॉपुलर तमिल गाने का अवॉर्ड भी मिला था।

18 साल की उम्र में विजय ने नालैय्या थीरपू ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।
420 करोड़ के मालिक हैं थलापति विजय
साउथ एक्टर विजय फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना 120 करोड़ रुपए कमाई करते हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 420 करोड़ रुपए है। विजय अपने परिवार के साथ चेन्नई स्थित बीच होम में रहते हैं। वहीं उनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट भी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 2.6 करोड़ रुपए है। ये गाड़ी उन्होंने इंग्लैंड से इंपोर्ट करवाई है। इसके अलावा उनके कलेक्शन में BMW X5 और X6, ऑडी A8 L, रेंज रोवर, फोर्ड मस्टंग, वॉल्वो XC90, मर्सडीज बेंज GLA भी है।

रोल्स रॉयस के साथ पोज करते हुए विजय।
डोनेशन के झगड़े में रजनीकांत के फैन ने की थी विजय के फैन की हत्या
कोरोना महामारी के बीच सभी हस्तियों ने बढ़-चढ़कर कोरोना रिलीफ फंड में दान किया था, लेकिन ये मुद्दा विजय के फैन की मौत का कारण बन गया। दरअसल, 23 अप्रैल 2020 में तमिलनाडु के मरक्कानम गांव में दो पड़ोसियों की इस बात पर बहस शुरू हो गई कि रजनीकांत ने ज्यादा दान दिया है या विजय ने।
एम. युवराज नाम का लड़का विजय का बहुत बड़ा फैन था वहीं दिनेश बाबू रजनीकांत को पूजते थे। बातों-ही-बातों में बहस होने लगी और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दिनेश बाबू ने एम युवराज का कल्त कर दिया। बता दें कि विजय ने कोविड रिलीफ फंड में 1.3 करोड़ रुपए दान किए थे, जबकि रजनीकांत ने 50 लाख रुपए दिए थे।

विजय की पहली फिल्म नालय्या थीरपू का एक सीन।
अपने माता-पिता के खिलाफ कर चुके हैं केस
थलापति अपने पेरेंट्स समेत 11 लोगों के खिलाफ अपने नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। दरअसल, विजय राजनीति से दूर रहना पसंद करते हैं, हालांकि उनके पिता एस. ए. चंद्रशेखर ने उनके नाम पर राजनीतिक पार्टी ऑल इंडिया थलापति विजय मक्कल इयक्कम बना ली।
इस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी भी विजय के पिता ही हैं। जब विजय को पता चला कि उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है तो उन्होंने पेरेंट्स समेत 11 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। बता दें कि पार्टी के कार्यालय में विजय का एक विशाल स्टेच्यू भी बनाया गया था।

ये खबरें भी पढ़ें …
विजय को ऑटोग्राफ लेने आई फैन से हुआ प्यार, इनकी फिल्म देखकर सामान तोड़ने लगे थे फैन

साउथ के थलापति विजय 49 साल के हो चुके हैं। ये वो हैं जिनकी फिल्म रिलीज पर तमिलनाडु में जश्न मनाया जाता है। कभी तंगहाली में गुजारा करने वाले विजय रजनीकांत के फैन हुआ करते थे, लेकिन आज ये रजनीकांत से भी ज्यादा फीस लेने वाले भारत के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं। विजय की फिल्म मास्टर भारत की सबसे ज्यादा हैशटैग में इस्तेमाल होने वाली फिल्म है। जब 2018 की फिल्म सरकार में विजय ने सरकार का विरोध किया तो उनके फैंस ने उनके नक्शेकदम पर चलते हुए सरकार से मिलने वाला हर मुफ्त सामान तोड़ना शुरू कर दिया। पूरी खबर पढ़ें …
थलपति विजय पर चप्पल से हमला, बेकाबू भीड़ में बुरी तरह फंसे, साउथ एक्टर विजयकांत के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे

साउथ के जाने-माने एक्टर और पॉलिटिशयन विजयकांत का निधन हो गया है। 29 दिसंबर को शोक में डूबे हुए कई सितारे उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, जिनमें एक्टर थलपति विजय भी शामिल थे। विजय जैसे ही विजयकांत को श्रद्धांजलि देकर निकले तो भीड़ में उन पर चप्पल से हमला किया गया। विजयकांत के अंतिम संस्कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें विजय पर चप्पल से हुआ हमला साफ देखा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें …