राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कांग्रेस के बहिष्कार करने के बाद से आचार्य प्रमोद कृष्णम नाराज चल रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने भी पहुंच गए।
By Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 03:31 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 03:35 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कांग्रेस के बहिष्कार करने के बाद से आचार्य प्रमोद कृष्णम नाराज चल रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने भी पहुंच गए। दोनों की तस्वीरों को देखकर अब सियासी गलियारों में भाजपा से उनकी नजदीकियों की चर्चा हो रही है। उन्होंने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं पहली बार पीएम मोदी से मिला। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि प्रधानमंत्री को निश्चित तौर पर किसी दैवीय शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त है। उनसे मिलने के बाद मुझे जो महसूस हुआ, उससे मैं कह सकता हूं कि वह दैवीय शक्ति का प्रतीक हैं। मैं उन भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं। इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है।
#WATCH | On his assembly with Prime Minister Narendra Modi, Congress chief Acharya Pramod Krishnam says, “I met PM Modi for the primary time. I’ve no hesitation in saying that the PM positively has the blessings of a divine energy. With what I felt after assembly him, I can say… pic.twitter.com/B9XOPIs721
— ANI (@ANI) February 2, 2024
मुझे खुशी है कि उन्होंने स्वीकार किया निमंत्रण
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए पीएम को निमंत्रण देने गया था। मुझे खुशी है और मैं आभार व्यक्त करता हूं कि पीएम मोदी ने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया।
- ABOUT THE AUTHOR
अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन …