IND vs ENG: James Anderson के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ इस लिस्ट में बनाई जगह

IND vs ENG: James Anderson के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ इस लिस्ट में बनाई जगह

James Anderson: भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों की सूची में जेम्स एंडरसन पांचवें स्थान पर हैं।इस लिस्ट में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर वीनू मांकड़ चौथे नंबर पर हैं।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 04:24 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 04:24 PM (IST)

जेम्स एंडरसन (फाइल फोटो)

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Oldest Gamers Take a look at Cricket Match in India: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया की ओर से रजत पाटीदार ने डेब्यू किया। इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को शामिल किया है। जेम्स ने मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। वे भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के 5वें प्लेयर बन गए हैं।

जेम्स एंडरसन

भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों की सूची में जेम्स एंडरसन पांचवें स्थान पर हैं। जेम्स 41 साल 187 दिन के हैं।

वीनू मांकड़

इस लिस्ट में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर वीनू मांकड़ चौथे नंबर पर हैं। वे 1959 में 41 साल 300 दिन की उम्र में टेस्ट खेले थे। वीनू ने भारत के लिए 44 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 29 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला था।

हैरी इलियट

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के हैरी इलियट है। उन्होंने अपने करियर में चार टेस्ट मैच खेले और 61 रन बनाए। इलियट ने 1928 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। अपना अंतिम टेस्ट मैच 42 साल 100 दिन की उम्र में फरवरी 1934 में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला था।

अमीर इलाही

अमीर इलाही इस सूची में दूसरे स्थान पर है। व भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों की तरफ से खेले हैं। पूर्व तेज गेंदबाज अमीर ने 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने 44 साल और 102 दिन की उम्र में कोलकाता में टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अंतिम टेस्ट मैच खेला था। बंटवारे के बाद अमीर इलाही पाकिस्तान चले गए थे। उन्होंने पाक के लिए 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।

जोन ट्रिकोस

इस लिस्ट में जोन ट्रिकोस शीर्ष पर हैं। ट्रिकोस ने इंटरनेशनल स्तर पर दो टीमों के लिए खेला है। वह भारत में खेलने वाले सबसे उम्रराज खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच टीम इंडिया के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेला था। जब वह भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेले तो उनकी उम्र 45 साल और 300 दिन थीं। जोन ट्रिकोस ने अपने करियर में तीन टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका और चार जिम्बाब्वे के लिए खेले हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन