Bhopal Information: टीटी नगर स्थित समन्वयक केंद्र माडल स्कूल में दो दिन से गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया।
By Anjali rai
Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 08:56 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 08:56 PM (IST)
HighLights
- समन्वयक संस्था माडल स्कूल टीटी नगर से सभी परीक्षा केंद्र के नजदीकी थानों में रखवाए गए
- इसमें अधिकांश परीक्षा केंद्रों जिले के दूरस्थ इलाकों के थे
नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा पांच फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थानों में प्रश्र-पत्रों व गोपनीय सामग्री पहुंचाने का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो गया था। राजधानी की समन्वयक संस्था माडल स्कूल टीटी नगर से सभी परीक्षा केंद्र के नजदीकी थानों में रखवाए गए। इसमें अधिकांश परीक्षा केंद्रों जिले के दूरस्थ इलाकों के थे। शुक्रवार को बस रूट के माध्यम से 58 परीक्षा केंद्रों के प्रश्र-पत्र नजदीकी थानों में पहुंचाए गए।इसके पहले माडल स्कूल में प्रश्र-पत्रों व गोपनीय सामग्री का वितरण हुआ। इसमें गोपनीय सामग्री(उत्तरपुस्तिका) खुले में नीचे पड़ी रही। इससे माशिमं की परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल उठने लगे है। बता दें, कि मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं के पिछले साल कई प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर आउट हुए थे। इसे देखते हुए माशिमं ने इस बार कई कड़े नियम लागू किए है। साथ ही गोपनीय सामग्री की गोपनीयता बनाए रखने के लिए कई निर्देश जारी किए है। इसके बावजूद मैदानी स्तर पर इसका पालन नहीं किया जा रहा है।
इनका कहना है
10वीं व 12वीं के प्रश्र-पत्र बसों के माध्यम से पुलिस के साए में भेजे जाते है, जबकि उत्तरपुस्तिकाएं केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष व्यक्तिगत वाहनों से ले जाते है। जिन उत्तरपुस्तिकाओं की बात की जा रही है, वह वाहन से ले जाने के लिए रखी गई थी। कोई लापरवाही नहीं हुई है। पूरी तरह से गोपनीयता बरती जा रही है।
रेखा शर्मा, प्राचार्य, समन्वयक संस्था माडल स्कूल