तमिलनाडू के सुपरस्टार विजय ने राजनीति में एंट्री लेने की घोषणा कर दी है। वह अपनी पार्टी तमिझा वेत्री कड़गम से 2026 के तमिलनाडू विधानसभा चुनाव में उतरेंगे।
By Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 03:50 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 03:50 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडू के सुपरस्टार विजय ने राजनीति में एंट्री लेने की घोषणा कर दी है। वह अपनी पार्टी तमिझा वेत्री कड़गम से 2026 के तमिलनाडू विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के मैदान में नहीं उतरेगी। उनकी पार्टी न ही किसी का समर्थन करेंगी। यह निर्णय पार्टी की बैठक में किया गया।
एक्टर विजय ने कहा कि वह राजनीति में आकर तमिलनाडू की जनता की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन फिल्मों के अपने काम को जारी रखेंगे। दरअसल, विजय को तमिलनाडू में बहुत बड़ी फैन फोलोइंग है। उनके फैंस उन्हें थलापति विजय कहते हैं। उन्हों उनके राजनीति में आने के एलान के बाद से ही उनके फैंस में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
राजनीति में आने से नहीं रोक सकते
#WATCH | Chennai: On Actor Vijay’s newly shaped occasion, DMK’s Spokesperson TKS Elangovan says, “See everyone has a proper (to start out their occasion) we can not cease anyone from beginning their very own political occasion. The structure permits that, so we can not say something. The one factor… pic.twitter.com/By2pP4wTpa
— ANI (@ANI) February 2, 2024
अभिनेता विजय की राजनीति में आने के एलान पर डीएमके के प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने कहा कि देखिए हर किसी को (अपनी पार्टी शुरू करने का) अधिकार है। हम किसी को भी अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करने से नहीं रोक सकते हैं। संविधान इसकी अनुमति देता है, इसलिए हम कुछ नहीं कह सकते हैं।
अपनी विचारधारा के साथ आएं विजय
उन्होंने कहा कि अब सवाल यह है कि वह राजनीतिक पार्टी क्यों शुरू कर रहे हैं। वह किसके लिए लड़ने जा रहे हैं। अगर वह अपनी नीतियों और विचारधाराओं को लेकर सामने आते हैं, तो हम इसे स्वीकार कर सकते हैं।
डीएमके ने विचारधारा पर किया काम
उन्होंने कहा कि अब जहां तक डीएमके का सवाल है। हमारी एक विचारधारा है जिसके लिए हमने काम किया है। हम शुरू से ही इस विचारधारा के साथ रहे हैं। हमने इसके अनुरूप बहुत सारे काम किए हैं। हमने लोगों को अच्छी शिक्षा और अच्छा रोजगार दिलाया है।
- ABOUT THE AUTHOR
अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन …