PM Suryoday Yojana प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत केंद्र सरकार हितग्राहियों को घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 03:08 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 03:09 PM (IST)
HighLights
- हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली पाने के लिए परिवारों को सूर्योदय योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।
- इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने के लक्ष्य रखा गया है।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। यदि आप भी अपने बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर परेशान हैं तो मोदी सरकार आपके लिए एक शानदार अवसर लेकर आई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बजट भाषण में ऐलान किया है कि देश में हर माह लोगों को 300 लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। वित्त मंत्री ने बताया कि मुफ्त बिजली का लाभ देश में 1 करोड़ परिवारों को दिया जाएगा। हालांकि 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ ऐसे परिवारों को ही दिया जाएगा, जिन्होंने अपने घर की छत पर सोलर ऊर्जा की व्यवस्था की है।
पीएम सूर्योदय योजना में कराना होगा रजिस्ट्रेशन
हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली पाने के लिए परिवारों को सूर्योदय योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने के लक्ष्य रखा गया है।
घरों की छत पर सौर पैनल लगाएगी सरकार
PM Suryoday Yojana के तहत केंद्र सरकार हितग्राहियों को घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस संबंध में जल्द ही एक राष्ट्रीय अभियान भी शुरू किया जाएगा। इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को नहीं दिया जाएगा, जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी सर्विस से जुड़ा है। सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने का खर्चा हितग्राही को पूरा नहीं देना होगा, बल्कि केंद्र सरकार की ओर से इसमें सब्सिडी भी मिलेगी। फिलहाल गरीब परिवारों को इस योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन
सोलर रूफटॉप सिस्टम के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर अप्लाई पर क्लिक करें अपने राज्य व जिले के अनुसार पूरी जानकारी देनी होगी। हितग्राही को अपना बिजली बिल नंबर, हर माह के बिजली खर्च की जानकारी और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालना होगी।
- ABOUT THE AUTHOR
कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् …