Ayodhya Information: रामलला के दर्शन अब और सुलभ, आज पौष पूर्णिमा पर सरयू में आस्था की डुबकी, पहले दिन मिला 3.17 करोड़ का चढ़ावा

Ram Mandir Darshan Replace: पहले एक भक्त को राम लला के दर्शन करने में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा था, लेकिन अब जब इतना समय भी नहीं लग रहा है।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 07:47 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 08:26 AM (IST)

Ayodhya News: रामलला के दर्शन अब और सुलभ, आज पौष पूर्णिमा पर सरयू में आस्था की डुबकी, पहले दिन मिला 3.17 करोड़ का चढ़ावा
पवित्र सरयू में आस्था की डुबकी लगाते भक्त।

HighLights

  1. राम मंदिर में दर्शन जारी
  2. आज पौष पूर्णिमा में सरयू में डुबकी
  3. पुलिस-प्रशासन ने किए विशेष बंदोबस्त

एजेंसी, अयोध्या। साल 2024 की पहली पौष पूर्णिमा गुरुवार को मनाई जा रही है। माना जा रहा है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर अयोध्या में अलग ही रौनक बढ़ रही है। भारी संख्या में भक्त सरयू नदी में डुबकी लगा रहे हैं।

Ram Mandir Darshan Replace

naidunia_image

इस बीच, भव्य नव्य मंदिर में रामलला के दर्शन जारी हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद से आम भक्तों के मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। 23 जनवरी को पहले दिन भारी भीड़ उमड़ी और तमाम बंदोबस्त ध्वस्त हो गए।

इसके बाद पुलिस तथा प्रशासन एक्शन में आया और अब स्थिति सामान्य है। पहले एक भक्त को राम लला के दर्शन करने में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा था, लेकिन अब जब इतना समय भी नहीं लग रहा है।

इस बीच, खबर है कि पहले दिन भक्तों ने राम लला को 3.17 करोड़ रुपए का दान दिया।

Korba Secl Information: महाप्रबंधक कार्यालय में बाजे के साथ मांगा छेरछेरा में मांगा रोजगार

ऊर्जाधानी भू- विस्थापित किसान कल्याण समिति के संतोष चौहान, कुश बंजारा ने कहा कि कोयला खदान विस्तार के लिए झूठा आश्वासन देकर किसानों की जमीन हथिया लिया जाता है

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 11:52 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 11:52 PM (IST)

Korba Secl News: महाप्रबंधक कार्यालय में बाजे के साथ मांगा छेरछेरा में मांगा रोजगार

HighLights

  1. भू- विस्थापित बेरोजगारों ने कहा कि जब तक रोजगार नहीं मिलता है आंदोलन बंद नही होगा।
  2. भू-विस्थापितों ने कहा कि पिछले दिनों खदान में प्रदर्शन के बाद सूची मंगाई गई थी
  3. भर्ती शुरू नही होने से नाराज बेरोजगारों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा।

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एसईसीएल में नियोजित आउटसोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय बेरोजगारों के बजाय बाहरी लोगों की भर्ती पर रोक लगाते हुए खदान प्रभावितों को रोजगार की मांग करते हुए गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय में छेरछेरा के अवसर पर बाजे गाजे के साथ बैठे और रोजगार दिलाने की मांग की। महाप्रबंधक ने रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। भू- विस्थापित बेरोजगारों ने कहा कि जब तक रोजगार नहीं मिलता है आंदोलन बंद नही होगा।

भू-विस्थापितों ने कहा कि पिछले दिनों खदान में प्रदर्शन के बाद सूची मंगाई गई थी पर अभी तक कंपनियों में रोजगार देना आरंभ नही हुआ है और आउटसोर्सिंग कंपनियां टालमटोल की नीति अपना रही है। इससे नाराज बेरोजगारों ने ऊर्जाधानी संगठन के नेता रुद्र दास मंहत और संतोष चौहान की अगुआई में महाप्रबंधक के में पहुंचकर छेरछेरा में रोजगार की मांग की। रुद्र दास महंत ने बताया कि प्रबंधन के साथ वार्ता हुई थी, इसमें एक सप्ताह में बेरोजगारों की भर्ती शुरू करने का आश्वासन दिया गया था किंतु भर्ती शुरू नही होने से नाराज बेरोजगारों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा।

ऊर्जाधानी भू- विस्थापित किसान कल्याण समिति के संतोष चौहान, कुश बंजारा ने कहा कि कोयला खदान विस्तार के लिए झूठा आश्वासन देकर किसानों की जमीन हथिया लिया जाता है और रोजगार, मुआवजा और बसाहट की समस्या का निराकरण नही किया जाता। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को गुमराह करके मकानों का नापी के लिए बाध्य किया जा रहा है बसाहट के लिए ठोस योजना नही बनाई गई है। जमीन के एवज में रोजगार का मामला लटका कर रखा गया है और रोजगार के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी मुहैय्या नहीं कराया जा रहा है जबकि प्रभावित क्षेत्र से बाहर के लोंगो की भर्ती जारी है।

Akhilendra Mishra Mumbai Wrestle Story; Amitabh Bachchan, Salman Khan | इंजीनियर बनना चाहते थे अखिलेंद्र मिश्र: फिल्म देखने पर पड़ती थी मार, स्टेज पर सफाई करते थे; 40 पैसे के लिए कई किमी पैदल चले

मुंबई16 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी/अरुणिमा शुक्ला

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया कई बार हमें पुरानी यादों की सैर भी करा देती है। ठीक ऐसा ही हमारे साथ भी हुआ। हाल में ही इंस्टाग्राम रील में चंद्रकांता के क्रूर सिंह को देखा। इस रोल को रुपहले पर्दे पर अखिलेंद्र मिश्र ने इतने कमाले के एक्प्रेशन के साथ पेश किया कि लोग रियल लाइफ में उन्हें विलेन समझने लगे थे। इस बार की स्ट्रगल स्टोरी में हमने इन्हीं की कहानी को समेटने की कोशिश की है।

हर सितारे की संघर्ष की कहानी अलग होती है। अखिलेंद्र मिश्र का भी स्ट्रगल बाकी स्टार्स से अलग रहा। उन्हें मुंबई जैसे शहर में भूखा तो नहीं रहना पड़ा। मगर, थिएटर से लेकर फिल्मों में खुद की पहचान बनाने के जद्दोजहद ने उनके जज्बे को कई बार तोड़ना चाहा। इसके बावजूद वो कभी रुके नहीं।

करीब दोपहर 2 बजे हम अखिलेंद्र मिश्र के घर पहुंचे। बहुत

INDIA Bloc: सीपीआई-एम ने ममता बनर्जी को बताया ‘बे-पेंदी का लोटा’, कहा – चुनाव बाद NDA में हो जाएंगी शामिल

मोहम्मद सलीम ने कहा, नीतीश कुमार ने बहुत पहले कहा था कि वह (ममता बनर्जी) रोलिंग स्टोन की तरह अपना रुख बदलती हैं।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 09:19 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 09:44 AM (IST)

INDIA Bloc: सीपीआई-एम ने ममता बनर्जी को बताया ‘बे-पेंदी का लोटा’, कहा - चुनाव बाद NDA में हो जाएंगी शामिल
सीपीआई (एम) के महासचिव मोहम्मद सलीम ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना।

HighLights

  1. ममता बनर्जी ने प. बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का लिया है फैसला
  2. टीएमसी के अलग होने से कमजोर हुआ इंडिया गठबंधन
  3. आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का किया फैसला

एजेंसी, नई दिल्ली/कोलकाता। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन से अलग होकर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया। इस पर अब वाम दलों की प्रतिक्रिया भी आ गई है। सीपीआई (एम) के महासचिव मोहम्मद सलीम ने ममता बनर्जी को ‘बे-पेंदी का लोटा’ करार दिया है।

मोहम्मद सलीम ने कहा, नीतीश कुमार ने बहुत पहले कहा था कि वह (ममता बनर्जी) रोलिंग स्टोन की तरह अपना रुख बदलती हैं। कांग्रेस को तोड़ने के लिए भाजपा और आरएसएस की सलाह पर टीएमसी का गठन हुआ था, ताकि ममता बनर्जी एनडीए में शामिल हो सके। ममता बनर्जी चुनाव से पहले नहीं तो, चुनाव के बाद एनडीए में शामिल होगी।’

#WATCH | On West Bengal CM Mamata Banerjee’s assertion, CPI (M) State Secretary of West Bengal, Mohammad Salim says, “Nitish Kumar had stated way back that she modifies her stand like a rolling stone… TMC was shaped on the recommendation of the BJP and RSS to bifurcate the Congress so… pic.twitter.com/tljmkX0vxf

— ANI (@ANI) January 25, 2024

Aaj ka Love Rashifal 26 January 2024: पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बीतेगा, एक-दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा

Aaj ka Love Rashifal 26 January 2024 पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक समय बिताएंगे। किसी समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। भविष्य को लेकर कुछ नई योजनाएं भी बना सकते हैं।

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 05:00 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 05:00 AM (IST)

Aaj ka Love Rashifal 26 January 2024: पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बीतेगा, एक-दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन उत्साहवर्धक रहेगा।

HighLights

  1. मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन रोमांचक रहेगा।
  2. कुछ नई चीजें करने की कोशिश करेंगे। प्यार और रोमांस बढ़ेगा।
  3. आप दोनों के बीच कुछ नए रिश्ते भी बन सकते हैं।

धर्म डेस्क, इंदौर। मेष राशि, 26 जनवरी, लव राशिफल, मेष राशि वालों के लिए आज का दिन प्रेम के मामले में अच्छा रहेगा। आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे और आप दोनों के बीच प्यार और समझ बढ़ेगी।

वृषभ राशि, 26 जनवरी, लव राशिफल

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन प्रेम के मामले में मिलाजुला रहेगा। पार्टनर के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं। जल्द ही इन मतभेदों को सुलझा लेंगे। दोनों के बीच प्यार और विश्वास मजबूत रहेगा। एक-दूसरे पर शक करने से बचें।

naidunia_image

मिथुन राशि, 26 जनवरी, लव राशिफल

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन रोमांचक रहेगा। कुछ नई चीजें करने की कोशिश करेंगे। प्यार और रोमांस बढ़ेगा। आप दोनों के बीच कुछ नए रिश्ते भी बन सकते हैं।

कर्क राशि, 26 जनवरी, लव राशिफल

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन शांत रहेगा। पार्टनर के साथ कुछ समय बिताएंगे। कहीं घूमने जा सकते हैं। एक साथ कुछ समय किसी शांत जगह पर बिता सकते हैं।

सिंह राशि, 26 जनवरी, लव राशिफल

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन उत्साहवर्धक रहेगा। पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक समय बिताएंगे। किसी समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। भविष्य को लेकर कुछ नई योजनाएं भी बना सकते हैं।

कन्या राशि, 26 जनवरी, लव राशिफल

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा। पार्टनर के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं। अपनी वाणी पर काबू रखें। एक दूसरे के प्रति सम्मान रखना होगा। तीसरे व्यक्ति की बातों में आकर रिश्ता खराब न करें।

तुला राशि, 26 जनवरी, लव राशिफल

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। दोनों के बीच प्यार और समझ बढ़ेगी। कुछ योजनाएं बना सकते हैं। जल्द शादी की तारीख तय हो सकती है।

वृश्चिक राशि, 26 जनवरी, लव राशिफल

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। कुछ नई चीजें आपको प्रभावित करेगी। जीवन में काफी कुछ बदलाव आएगा। शादी में जल्दबाजी न करें। परिवार की सहमति से शादी होगी।

धनु राशि, 26 जनवरी, लव राशिफल

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ अजीब हो सकता है। सेहत का भी ध्यान रखना होगा। पार्टनर के साथ प्यार बढ़ेगा। भविष्य को लेकर कुछ योजनाएं बना सकते हैं।

मकर राशि, 26 जनवरी, लव राशिफल

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानी भरा हो सकता है। पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है। दोनों जल्द ही इन मतभेदों को सुलझा लें, वरना रिश्ता और अधिक खराब हो सकता है।

कुंभ राशि, 26 जनवरी, लव राशिफल

कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन प्रेम के मामले में अच्छा रहेगा। आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे। कहीं लॉन्ग ड्राइव के लिए जा सकते हैं। किसी पर्यटन स्थल पर घूमने जा सकते हैं।

मीन राशि, 26 जनवरी, लव राशिफल

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन रोमांचक रहेगा। पार्टनर के साथ मामूली विवाद हो सकता है। आखिर में सुलह हो जाएगी। पार्टनर की सेहत का ध्यान रखें। कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Akshay Kumar Vs Ajay Devgn; Bade Miyan Chhote Miyan Vs Maidan Field Workplace Conflict | ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ से टकराएगी दो साल से अटकी ‘मैदान’: ईद पर रिलीज होंगी पृथ्वीराज की दो फिल्में, 5 अप्रैल को आएगी जूनियर NTR की ‘देवारा’

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर बुधवार को रिलीज हो चुका है। यह फिल्म इस साल अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें अक्षय और टाइगर के अलावा साउथ के सुपरस्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। दूसरी तरफ मंगलवार को अजय देवगन ने भी अनाउंस किया कि उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ इस साल ईद पर रिलीज होगी। ऐसे में ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का क्लैश होना लगभग तय है।

अक्षय, टाइगर और पृथ्वीराज स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ।

अक्षय, टाइगर और पृथ्वीराज स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ।

2 साल में 5 बार अनाउंस हो चुकी है ‘मैदान’ की रिलीज डेट
‘मैदान’ के मेकर्स ने 2019 में इसकी शूटिंग शुरू की थी तब अनाउंस किया गया था कि यह फिल्म 11 दिसंबर 2020 को थिएटर्स में रिलीज होगी। हालांकि, कोविड के चलते इसकी शूटिंग एक से डेढ़ साल तक अटकी रही। मई 2021 में साइक्लोन ताउते की वजह से फिल्म का सेट भी पूरी तरह तहस-नहस हो गया था।

'मैदान' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए, इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस की है।

‘मैदान’ के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए, इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस की है।

‘RRR’ से भी होने वाला था क्लैश
इसके बाद 2021 में दशहरा पर भी इसे रिलीज करने की तैयारी थी पर तब ‘RRR’ से होने वाले क्लैश के चलते मेकर्स ने इसे फिर से टाल दिया। इसके बाद मेकर्स ने इसे 3 जून 2022 में थिएटर्स में रिलीज करने का प्लान किया था पर पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क पूरा ना हो पाने के चलते यह रिलीज नहीं हुई।

फिल्म 23 जून 2023 में भी रिलीज होने वाली थी। मेकर्स ने इसका टीजर भी रिलीज कर दिया था पर कुछ वजहों से इसे फिर से टाल दिया गया। अब फाइनली यह इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है।

पिछले साल अजय स्टारर मैदान का टीजर भी रिलीज कर दिया गया था।

पिछले साल अजय स्टारर मैदान का टीजर भी रिलीज कर दिया गया था।

लीजेंड्री फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के रोल में होंगे अजय
‘मैदान’ का निर्देशन ‘बधाई हाे’ फेम डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। वहीं बोनी कपूर और जी स्टूडियोज इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में अजय लीजेंड्री फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का रोल प्ले करते दिखेंगे, जिन्हें फादर ऑफ इंडियन फुटबॉल भी कहा जाता है। फिल्म में अजय के अलावा प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली एक्टर रुद्रनील घोष भी नजर आएंगे।

ईद पर टकराएंगी पृथ्वीराज की ही दो फिल्में
खास बात यह है इस साल ईद पर सिर्फ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और मैदान के बीच ही क्लैश नहीं हाेगा। बल्कि सुपरस्टार पृथ्वीराज की दो फिल्में भी एक साथ रिलीज होंगी। जहां एक तरफ वो ‘बड़े मियां छोटो मियां’ में विलेन का रोल कर रहे हैं। वहीं इसी दिन उनकी फिल्म ‘आडु जीवितम’ भी रिलीज होनी है, जिसमें वो लीड रोल में नजर आएंगे।

पृथ्वीराज की ‘आडु जीवितम’ भी 10 अप्रैल को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी।

पृथ्वीराज की ‘आडु जीवितम’ भी 10 अप्रैल को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी।

‘आडु जीवितम’ को बनने में लगे 14 साल
14 में बनी इस फिल्म की कहानी इसी नाम से पब्लिश हुए मलयालम नॉवेल पर बेस्ड है, जिसके राइटर बेन्यामिन हैं। यह एक रियल कहानी पर बेस्ड है। कहानी मलयाली प्रवासी मजदूर, नजीब मोहम्मद की है जो नौकरी के लिए सऊदी अरब जाता है और वहां खो जाता है। एक फार्म का मालिक उसे अपना गुलाम बना लेता है और उससे बकरियां चरवाता है।

जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवारा' का पहला पार्ट 5 अप्रैल को रिलीज होगा।

जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवारा’ का पहला पार्ट 5 अप्रैल को रिलीज होगा।

5 अप्रैल को ही ‘देवारा’ से कमबैक करेंगे जूनियर NTR
इसी बीच साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवारा’ भी 5 अप्रैल को रिलीज होनी है। इस फिल्म से एनटीआर दो साल बाद कमबैक कर रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म 2022 में रिलीज हुई ‘RRR’ थी, जो ब्लॉकबस्टर हिट थी। ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि इन सभी फिल्मों के मेकर्स क्लैश से कैसे बचेंगे।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज:दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान है अक्षय-टाइगर की जोड़ी; विलेन बने हैं साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ। इस एक्शन फिल्म में अक्षय और टाइगर पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। इसे ‘सुल्तान’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

Republic Day 2024 Awards: 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक, यहां पढ़िए विस्तार से

सीमा सुरक्षा बल के दो हेड कांस्टेबल – स्वर्गीय सांवला राम विश्नोई और स्वर्गीय शिशु पाल सिंह को मरणोपरांत राष्ट्रपति वीरता पदक (पीएमजी) के लिए चुना गया है।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 11:10 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 11:18 AM (IST)

Republic Day 2024 Awards: 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक, यहां पढ़िए विस्तार से

एजेंसी, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले अवार्ड की घोषणा कर दी है। इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के कुल 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

विशिष्ट सेवा के लिए 102 राष्ट्रपति पदक दिए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल के दो हेड कांस्टेबल – स्वर्गीय सांवला राम विश्नोई और स्वर्गीय शिशु पाल सिंह को मरणोपरांत राष्ट्रपति वीरता पदक (पीएमजी) के लिए चुना गया है।

सराहनीय सेवा (एमएसएम) के लिए 753 पदकों में से 667 पुलिस सेवा को, 32 अग्निशमन सेवा को, 27 नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड सेवा को और 27 सुधार सेवा को प्रदान किए गए हैं।

Rajnandgon Information: शेयर खरीदने-बेचने के नाम पर 67 लाख की ठगी, कमीशन का लालच देकर ऐंठ लिए रुपये, मामला दर्ज

शेयर खरीदने-बेचने में तगड़ा कमीशन का लालच देकर 67 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। प्रार्थी इंटरनेट मीडिया के शेयर बाजार ग्रुप में पहले ज्वाइन किया।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 11:57 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 11:57 PM (IST)

Rajnandgon News: शेयर खरीदने-बेचने के नाम पर 67 लाख की ठगी, कमीशन का लालच देकर ऐंठ लिए रुपये, मामला दर्ज

राजनांदगांव (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शेयर खरीदने-बेचने में तगड़ा कमीशन का लालच देकर 67 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। प्रार्थी इंटरनेट मीडिया के शेयर बाजार ग्रुप में पहले ज्वाइन किया। जहां उसे एडमिन द्वारा शेयर खरीदने-बेचने पर पांच से 40 प्रतिशत कमीशन प्रतिदिन देने का झांसा दिया गया।

ठगों के झांसे में आकर प्रार्थी भावेश वाल्दे ने ठगों द्वारा बताए गए शेयर एप के माध्यम से खरीदने लगा। ठगों ने पहले 50 लाख का शेयर खरीदने का दबाव बनाया। इसके बदले में 160 प्रतिशत कमीशन देने की बात कही गई। कमीशन के लालच में प्रार्थी ने 50 लाख रुपये का शेयर खरीद लिया। इसके बाद ठगों ने करीब दो करोड़ का शेयर उसके नाम से खरीदकर अन्य राशि को जमा करने का दबाव बनाने लगे। वहीं 50 लाख रुपये शेयर खरीदी का डूबने की धमकी देने लगे।

पूरा खाता हो गया खाली

प्रार्थी ने स्वयं व अपनी पत्नी के खाते से ठगों के बताए खातों में राशि भी ट्रांसफर की है। ठगों ने शेयर बाजार से संबंधित तीन ग्रुप बनाए थे। जिसमें केवल वे शेयर को खरीदने और बेचने गाइड करते थे। ठगों ने भावेश को भी अच्छा खासा कमीशन देने का झांसा देकर शेयर खरीदवा लिए। कुछ दिन बाद इंटरनेट मीडिया ग्रुप से सभी सदस्यों को बाहर कर दिया गया। इसके बाद प्रार्थी को ठगी का आभास हुआ। अज्ञात ठगों ने फर्जी एप बनाकर उसमें शेयर खरीदी-ब्रिकी करते थे। प्रार्थी से कुल 67 लाख 84 हजार रुपये की ठगी हुई है। प्रार्थी की शिकायत पर बसंतपुर पुलिस 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।

Anupam Kher Ayodhya Ram Mandir Darshan Video | Pran Pratishtha | भीड़ में छिपकर अनुपम खेर ने किए रामलला के दर्शन: वीडियो शेयर कर बोले- चुपचाप मंदिर जाने का मन था, एक भक्त ने पहचान लिया

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अयोध्या के राम मंदिर से एक वीडियो शेयर किया है। एक्टर ने इसे शेयर करते हुए बताया कि एक दिन पहले हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वो अतिथि बनकर गए थे पर फिर भी उनका मंदिर में चुपचाप जाने का मन था। अनुपम ने मफलर से अपना मुंह छिपाकर भक्तों की भीड़ के साथ मंदिर में प्रवेश किया और रामलाला के दर्शन किए।

अनुपम ने राम मंदिर से अपना यह वीडियो शेयर किया है। इसमें वो मफलर से अपना चेहरा छिपाए हुए हैं।

अनुपम ने राम मंदिर से अपना यह वीडियो शेयर किया है। इसमें वो मफलर से अपना चेहरा छिपाए हुए हैं।

अंदर एक भक्त ने अनुपम को पहचान लिया
राम मंदिर के अंदर से एक वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, ‘कृपया अंत तक देखें: कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया। भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद-गद हो उठा। लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था। जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, ‘भैया जी मुंह ढंकने से कुछ नहीं होगा। रामलला ने पहचान लिया।’

अनुपम ने 22 जनवरी को हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से भी कई वीडियोज शेयर किए थे।

अनुपम ने 22 जनवरी को हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से भी कई वीडियोज शेयर किए थे।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए थे अनुपम
22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ अनुपम खेर भी शामिल हुए थे। उन्होंने समारोह के दौरान हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा का भी एक वीडियो शेयर किया था। अनुपम ने लिखा था, ‘मैंने अपने जीवन में बहुत ही भावुक दृश्य देखे हैं। कई मौकों पर मेरी आंखों में आंसू भी आए हैं लेकिन आज जब #IndianAirforce के हेलीकॉप्टरों ने प्रभु राम के मंदिर पर गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां बरसायी तो मेरे आंसुओं का बांध टूट गया। शायद सालों की राम जी के प्रति भावनाएं पूरी तरह से उमड़ आईं। मैं यह वीडियो शूट करते वक्त रो भी रहा था और मुस्कुरा भी रहा था। दोनों भाव पूरी तरह से जागरूक थे। शायद यहीं राम जी का जादू है।’

अनुपम ने अयोध्या से रजनीकांत के साथ यह फोटो शेयर किया था।

अनुपम ने अयोध्या से रजनीकांत के साथ यह फोटो शेयर किया था।

रजनीकांत से भी की थी मुलाकात
इससे पहले अनुपम 21 जनवरी को ही अयोध्या पहुंच गए थे। यहां प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर के भी दर्शन किए थे। उन्होंने इसका भी एक वीडियो शेयर किया था। इसके अलावा उन्होंने अपने दाेस्त और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से भी मुलाकात करते हुए एक फोटो शेयर किया था।

अनुपम की अगली फिल्म 'इमरजेंसी' है जो 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।

अनुपम की अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है जो 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।

राम मंदिर निर्माण में अनुपम ने भेंट की थीं ईंट
अनुपम अक्टूबर 2023 में अयोध्या विजिट के लिए गए थे। वहां से उन्होंने अपनी और मंदिर के कंस्ट्रक्शन साइट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। अनुपम ने यह भी बताया था कि उन्होंने इस मंदिर को ईंट उपहार की हैं। वर्कफ्रंट पर अनुपम की अगली फिल्म कंगना रनोट स्टारर ‘इमरजेंसी’ है। इसमें वो लोक नायक जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे। यह 14 जून को रिलीज होगी।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

राम मंदिर निर्माण में इन 8 सेलेब्स का दान:पवन कल्याण ने 30 करोड़ रुपए, अनुपम खेर ने ईंटें दीं; अक्षय का गुप्त दान

सोमवार को अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हाे चुकी है। समारोह में रणबीर-आलिया, विक्की-कटरीना, कंगना रनोट, जैकी श्रॉफ और रजनीकांत समेत कई पूरी खबर यहां पढ़ें…

काम की खबर: क्या आप भी पीएम सूर्योदय योजना के लिए हैं पात्र, जानें इस स्कीम के खास फायदे

PM Suryoday Yojana बिजली उपभोक्ताओं के अतिरिक्त जमीन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस योजना से सबसे बड़ा फायदा ये है कि कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 01:57 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 02:02 PM (IST)

काम की खबर: क्या आप भी पीएम सूर्योदय योजना के लिए हैं पात्र, जानें इस स्कीम के खास फायदे
Pradhan Mantri Suryoday Yojana को देश की ऊर्जा जरूरतों के हिसाब से एक महत्वाकांक्षी योजना बताया जा रहा है।

HighLights

  1. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत कई फायदे हैं।
  2. इस योजना से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में कमी आएगी और पैसे की बचत होगी।
  3. लोग अपने घर की खाली छत का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए कर सकते हैं।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बाद शाम को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई की शुरुआत की है। Pradhan Mantri Suryoday Yojana को देश की ऊर्जा जरूरतों के हिसाब से एक महत्वाकांक्षी योजना बताया जा रहा है। इस योजना के तहत देश के 1 करोड़ लोगों के घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है।

घरों की छत पर सौर पैनल लगाएगी सरकार

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत केंद्र सरकार हितग्राहियों को घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस संबंध में जल्द ही एक राष्ट्रीय अभियान भी शुरू किया जाएगा।

naidunia_image

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के फायदे

PM Suryoday Yojana के तहत कई फायदे हैं। इस योजना से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में कमी आएगी और पैसे की बचत होगी। वहीं दूसरी ओर लोग अपने घर की खाली छत का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए कर सकते हैं। बिजली उपभोक्ताओं के अतिरिक्त जमीन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस योजना से सबसे बड़ा फायदा ये है कि कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

इन लोगों को मिलेगा फायदा

PM Suryoday Yojana का लाभ हर उस भारतीय को मिलेगा, जो सरकारी सर्विस से नहीं जुड़ा है और जिसकी सालाना आय 1.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं है। आवेदक को इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बिजली का बिल, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो या राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों को जमा करना पड़ सकता है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर एप्लाई को सेलेक्ट करना है। अपने राज्य व जिले के अनुसार सारी जानकारियां दर्ज करना होगा। अपना बिजली बिल नंबर, विद्युत खर्च की जानकारी और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालें।