Raipur Information: चार्जिंग के दौरान ओला स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट, पति-पत्नी सहित तीन झुलसे, चार गाड़ियां जलकर राख
टिकरापारा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में चार्जिंग के दौरान ओला स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। इससे आग चारों तरफ फैल गई और आंगन से बढ़कर दो मंजिला इमारत तक पहुंच गई। आग में डाक्टर दंपति सहित तीन लोग झुलस गए।
By Deepak Shukla
Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 06:55 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 06:55 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर।टिकरापारा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में चार्जिंग के दौरान ओला स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। इससे आग चारों तरफ फैल गई और आंगन से बढ़कर दो मंजिला इमारत तक पहुंच गई। आग में डाक्टर दंपति सहित तीन लोग झुलस गए। घटना के दौरान सात लोग मौजूद थे। आग की चपेट में आने से मकान के खिड़की-दरवाजे समेत कई सामान जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार टिकरापारा के कृष्णा नगर में 38 वर्षीय डा. फैजान का दो मंजिला मकान है। वह वहां पर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि, मंगलवार-बुधवार की रात के करीब डेढ़ बजे ओला स्कूटर को चार्जिंग पर लगाकर वे सोने चले गए। आंगन में तीन और दोपहिया गाड़ी खड़ी थी। तभी सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास स्कूटर की बैटरी ब्लास्ट हो गई। आंगन में खड़ी तीनों गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। धीरे-धीरे आग फैलकर मकान के खिड़की-दरवाजों तक पहुंची। जब तक घर पर सो रहे लोगों की नींद खुली तब तक आग चारों तरफ फैल गई थी।
खिड़की और छत के रास्ते बाहर निकाला गया
पीड़ित डा. फैजान खान ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ दूसरी मंजिल के कमरे में थे। माता-पिता और बहन नीचे के कमरों में थे। मकान के नीचले हिस्से के मेन दरवाजे पर आग लगने के कारण वे वहीं फंस गए। आग इतनी तेज थी कि, कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। फिर वे छत और बालकनी के सहारे सीढ़ियों से बहार निकले।
पति-पत्नी और मां को आई चोटें
घटना में फैजान, पत्नी यास्मीन खान और मां को हाथ-पैर में चोटें आई हैं। धुंआं के कारण बाकी सदस्यों को भी तकलीफ हुई है। सभी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डायल 112 के कांसटेबल त्रिलोकी कोसले और चालक धनेश्वर साहू ने फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ मिलकर परिवार को अस्पताल में भर्ती किया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

