Mikes are additionally put in within the toilet of Bigg Boss | बिग बॉस के बाथरूम में भी लगे होते हैं माइक: एक्स कंटेस्टेंट ईशा मालवीय ने किया खुलासा, बोलीं- कोई रोए तो वो भी रिकॉर्ड होता है

Mikes are additionally put in within the toilet of Bigg Boss | बिग बॉस के बाथरूम में भी लगे होते हैं माइक: एक्स कंटेस्टेंट ईशा मालवीय ने किया खुलासा, बोलीं- कोई रोए तो वो भी रिकॉर्ड होता है

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस-17 की कंटेस्टेंट रहीं ईशा मालवीय टॉप 5 में आने से पहले घर से बाहर हो गई थीं। अब हाल ही में ईशा ने एक पॉडकास्ट में बिग बॉस के घर को लेकर खुलासा किया है। उनका कहना है कि बिग बॉस के बाथरुम में माइक लगा होता है। दरअसल ईशा भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में आई थीं।

भारती ईशा से पूछती है कि शो में सलमान खान सर आपको इतना डांटते थे, तो आपको फर्क कैसे नहीं पड़ता था? इसपर ईशा हंसने लगती हैं। उन्होंने कहा- जब पहली बार सलमान से डांट पड़ी थी, तो मुझे बहुत फर्क पड़ा था। मुझे लगा मैं कहां आ गई हूं। मैं घर जाना चाहती थी। मैं बाथरूम में जाकर बहुत रोई थी। लेकिन मैं माइक ले जाना भूल गई थी।

भारती सिंह ने ईशा से पूछा कि माइक लगाकर बाथरूम जाना पड़ता है? ईशा ने बताया कि नहीं ऐसा जरुरी नहीं है, कि आप माइक लगाकर ही जाएं। लेकिन कई लोग भूल से पहनकर चले भी जाते थे।

उन्होंने कहा- वैसे बिग बॉस के घर में जो बाथरूम हैं, उनमें माइक लगे हुए हैं। बाथरुम की छत पर एक छोटा सा माइक लगाया गया है। जब कोई बाथरूम में रोता है, या कुछ कहता है। वो सारी चीजें माइक में रिकॉर्ड होती हैं। माइक की बात सुनकर भारती और हर्ष चौंक जाते हैं।

अपने पुराने और नए रिश्ते को लेकर चर्चा में थीं ईशा

बिग बॉस के घर में ईशा अपने पुराने और नए रिश्ते को लेकर ज्यादातर समय उलझी रहती थीं। दरअसल, शो में पहले से ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार मौजूद थे। कुछ एपिसोड के बाद शो में उनके करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री हुई थी। समर्थ से अपने रिश्ते को ईशा छिपाकर रखना चाहती थीं। लेकिन समर्थ आते ही सभी के सामने अपने रिश्ते के बारे में बता देते हैं। रिश्तों में उलझी ईशा को वीकेंड के वार पर सलमान से कई बार डांट खानी पड़ी थी।

तीनों में अक्सर घर के अंदर लड़ाई-झगड़े देखने को मिले। लेकिन मामला तब बिगड़ गया, जब अभिषेक ने समर्थ पर हाथ उठा दिया था। दरअसल, ईशा से ब्रेकअप के बाद अभिषेक को मानसिक रुप से कई समस्याओं से जूझना पड़ा था। इस बात का फायदा उठाकर समर्थ उन्हें पोक करते हैं। अभिषेक को गुस्सा आ जाता है, और वो समर्थ को थप्पड़ मार देते हैं।

हाथ उठाने की वजह से अभिषेक को घर मे बाहर निकाल दिया जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस और कई सेलेब्स अभिषेक के सपोर्ट में सामने आते हैं। अभिषेक को दोबारा घर के अंदर एंट्री मिल जाती है। ये माना जा सकता है कि वापसी का समय ही अभिषेक के लिए उनका टर्निंग पॉइंट था।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन