Indore Crime Information: इंदौर में लोहे की राड से हमला कर युवक की हत्या, अवैध संबंध बताई वजह
Indore Crime Information: पुलिस ने पहले प्राणघातक हमले की धारा में केस दर्ज किया था। मोनू की मौत के बाद धारा बढ़ा दी गई है।
By Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 11:14 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 11:36 AM (IST)
इंदौर में लोहे की राड़ से हमला कर युवक की हत्या, अवैध संबंध बताई वजह
HighLights
एमजी रोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई।
पहले उसको साथियों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती करवाया था।
पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है।
Indore Crime Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एमजी रोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई। हमला लोहे की राड़ से किया गया था। पहले उसको साथियों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती करवाया था। उपचार के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे जेएस मार्केट की है। फरियादी दिलीप सुरेशसिंह सेंगर निवासी मिश्र नगर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज हुआ है। दिलीप ने पुलिस को बताया कि रात को विजय नगर क्षेत्र से दोस्त मोनू उर्फ जगदीश चौहान के आटो रिक्शा से घर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में पीर गली में देवा उर्फ सिकंदर की दुकान पर रुक गया। दोनों में अवैध संबंधों को लेकर कहासुनी होनी लगी।
आरोपित देवा ने लोहे की राड़ से हमला कर दिया। देवा के परिचित नितिन ने दुकान की शटर लगा दी और वह लोहे की राड़ से हमला करने लगा। दिलीप जैसे-तैसे बाहर निकला और काल कर एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी।गंभीर अवस्था में मोनू को अस्पताल ले गए लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पहले प्राणघातक हमले की धारा में केस दर्ज किया था। मोनू की मौत के बाद धारा बढ़ा दी गई है।
लोडिंग चालक का अपहरण, पीट-पीटकर घायल छोड़ा
चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने साथियों की मदद से लोडिंग वाहन चालक का अपहरण कर लिया। आरोपित उसको सुनसान जगह ले गए और जमकर पीटा। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक घटना सहयोग नगर में नूरी मस्जिद के सामने की है। फरियादी प्रमोद उर्फ प्रद्यम पुत्र पप्पू साहू निवासी कुशवाह नगर ने आरोपित रईस उर्फ बाका उसके बेटे आसिफ और बाबू के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रमोद ने पुलिस को बताया कि वह लोडिंग वाहन लेकर आया था। रास्ते में आरोपितों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपित खाली मैदान में ले गए और पिटाई करने लगे।
ABOUT THE AUTHOR
: पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव …