IND vs ENG 2nd Take a look at Pitch Report: वाईएस राजशेकर रेड्डी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाज खूब रन बटोरते हैं। दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी ही उम्मीद है।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 06:48 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 06:48 PM (IST)
HighLights
- भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मैच।
- 2 फरवरी से खेला जाएगा मैच।
खेल डेस्क, विशाखापट्टनम। IND vs ENG 2nd Take a look at Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेकर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें 2 फरवरी (शुक्रवार) से आपस में टकराएगी। 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम ने 28 रन से जीत लिया है। ऐसे में टीम इंडिया वापसी के लिए बेकरार है। हालांकि रोहित शर्मा के सामने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ी चुनौती होगी। विराट कोहली, केएल राहुल और आर अश्विन इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे।
वाईएस राजशेकर रेड्डी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाज खूब रन बटोरते हैं। दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी ही उम्मीद है। चौथी पारी में गेंदबाज अपना जलवा दिखा सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी। तीसरे दिन पिच बॉलर्स को मदद देती है। ऐसे में चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहेगा.
वाईएस राजशेकर रेड्डी स्टेडियम पर भारत का रिकॉर्ड
इस मैदान पर 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। जिसमें पहली पारी में भारत ने विराट कोहली (167) और चेतेश्वर पुजारा (119) के शतक के बदौलत 455 रन बनाए थे। इंग्लैंड को 255 रनों पर ऑलआउट करते दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 204 रन बनाए। जिसके बाद टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 405 रनों का लक्ष्य देकर 158 पर समेट दिया। इस तरह मैन इन ब्लू ने 246 रनों पर जीत हासिल की।
2019 में भारत ने यहां दक्षिण अफ्रीका से सामना किया था। मयंक अग्रवाल (215) और रोहित शर्मा (176) रनों की पारी खेलकर 7 विकेट खोकर 502 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 431 रन बनाए। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 323 रन बनाए। मेहमान टीम को 395 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई। वाईएस राजशेकर रेड्डी स्टेडियम पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अजेय है।