Raipur Information: चार्जिंग के दौरान ओला स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट, पति-पत्नी सहित तीन झुलसे, चार गाड़ियां जलकर राख

टिकरापारा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में चार्जिंग के दौरान ओला स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। इससे आग चारों तरफ फैल गई और आंगन से बढ़कर दो मंजिला इमारत तक पहुंच गई। आग में डाक्टर दंपति सहित तीन लोग झुलस गए।

By Deepak Shukla

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 06:55 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 06:55 PM (IST)

Raipur News: चार्जिंग के दौरान ओला स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट, पति-पत्नी सहित तीन झुलसे, चार गाड़ियां जलकर राख
घटना में चार गाड़िया जलकर खाक। – फोटो पुलिस

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुरटिकरापारा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में चार्जिंग के दौरान ओला स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। इससे आग चारों तरफ फैल गई और आंगन से बढ़कर दो मंजिला इमारत तक पहुंच गई। आग में डाक्टर दंपति सहित तीन लोग झुलस गए। घटना के दौरान सात लोग मौजूद थे। आग की चपेट में आने से मकान के खिड़की-दरवाजे समेत कई सामान जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार टिकरापारा के कृष्णा नगर में 38 वर्षीय डा. फैजान का दो मंजिला मकान है। वह वहां पर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि, मंगलवार-बुधवार की रात के करीब डेढ़ बजे ओला स्कूटर को चार्जिंग पर लगाकर वे सोने चले गए। आंगन में तीन और दोपहिया गाड़ी खड़ी थी। तभी सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास स्कूटर की बैटरी ब्लास्ट हो गई। आंगन में खड़ी तीनों गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। धीरे-धीरे आग फैलकर मकान के खिड़की-दरवाजों तक पहुंची। जब तक घर पर सो रहे लोगों की नींद खुली तब तक आग चारों तरफ फैल गई थी।

खिड़की और छत के रास्ते बाहर निकाला गया

पीड़ित डा. फैजान खान ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ दूसरी मंजिल के कमरे में थे। माता-पिता और बहन नीचे के कमरों में थे। मकान के नीचले हिस्से के मेन दरवाजे पर आग लगने के कारण वे वहीं फंस गए। आग इतनी तेज थी कि, कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। फिर वे छत और बालकनी के सहारे सीढ़ियों से बहार निकले।

पति-पत्नी और मां को आई चोटें

घटना में फैजान, पत्नी यास्मीन खान और मां को हाथ-पैर में चोटें आई हैं। धुंआं के कारण बाकी सदस्यों को भी तकलीफ हुई है। सभी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डायल 112 के कांसटेबल त्रिलोकी कोसले और चालक धनेश्वर साहू ने फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ मिलकर परिवार को अस्पताल में भर्ती किया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

IND vs ENG 2nd Take a look at: फिरकी का चलेगा जादू या बल्ला उगलेगा आग, यहां देखें विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट

IND vs ENG 2nd Take a look at Pitch Report: वाईएस राजशेकर रेड्डी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाज खूब रन बटोरते हैं। दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी ही उम्मीद है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 06:48 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 06:48 PM (IST)

IND vs ENG 2nd Test: फिरकी का चलेगा जादू या बल्ला उगलेगा आग, यहां देखें विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट
IND vs ENG 2nd Take a look at Pitch Report

HighLights

  1. भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मैच।
  2. 2 फरवरी से खेला जाएगा मैच।

खेल डेस्क, विशाखापट्टनम। IND vs ENG 2nd Take a look at Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेकर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें 2 फरवरी (शुक्रवार) से आपस में टकराएगी। 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम ने 28 रन से जीत लिया है। ऐसे में टीम इंडिया वापसी के लिए बेकरार है। हालांकि रोहित शर्मा के सामने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ी चुनौती होगी। विराट कोहली, केएल राहुल और आर अश्विन इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे।

वाईएस राजशेकर रेड्डी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाज खूब रन बटोरते हैं। दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी ही उम्मीद है। चौथी पारी में गेंदबाज अपना जलवा दिखा सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी। तीसरे दिन पिच बॉलर्स को मदद देती है। ऐसे में चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहेगा.

वाईएस राजशेकर रेड्डी स्टेडियम पर भारत का रिकॉर्ड

इस मैदान पर 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। जिसमें पहली पारी में भारत ने विराट कोहली (167) और चेतेश्वर पुजारा (119) के शतक के बदौलत 455 रन बनाए थे। इंग्लैंड को 255 रनों पर ऑलआउट करते दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 204 रन बनाए। जिसके बाद टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 405 रनों का लक्ष्य देकर 158 पर समेट दिया। इस तरह मैन इन ब्लू ने 246 रनों पर जीत हासिल की।

2019 में भारत ने यहां दक्षिण अफ्रीका से सामना किया था। मयंक अग्रवाल (215) और रोहित शर्मा (176) रनों की पारी खेलकर 7 विकेट खोकर 502 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 431 रन बनाए। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 323 रन बनाए। मेहमान टीम को 395 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई। वाईएस राजशेकर रेड्डी स्टेडियम पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अजेय है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

झारखंड CM से ED कर रही पूछताछ, हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के खिलाफ SC/ST में दर्ज कराई शिकायत

जमीन घोटाले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ईडी के 7 अधिकारी दोपहर 1:15 बजे सीएम हाउस इस मामले में उनसे दोबारा पूछताछ करने पहुंच गए।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 04:04 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 05:34 PM (IST)

झारखंड CM से ED कर रही पूछताछ, हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के खिलाफ SC/ST में दर्ज कराई शिकायत
झारखंड CM से ED की पूछताछ।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरने ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उन्हें और उनके पूरे समुदाय को परेशान करने और बदनाम करने की कोशिश की है।

जमीन घोटाले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ईडी के 7 अधिकारी दोपहर 1:15 बजे सीएम हाउस इस मामले में उनसे दोबारा पूछताछ करने पहुंच गए। उसके बाद से ही झारखंड की राजनीति में हलचल बनी हुई है। इससे पहले उनसे 20 जनवरी को साढ़े सात घंटे की लंबी पूछताछ हुई थी।

ईडी के हेमंत सोरेन पर कसते शिकंजे को देखते हुए रांची में सुरक्षी के कंड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर में सुरक्षा बल तैनात हो गया है, जिससे कानून की स्थिति किसी भी कीमत पर न बिगड़ पाए। सोरेन समर्थकों की भीड़ के उग्र होने की संभावना को देखते हुए ईडी कार्यालय, राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।

हेमंत सोरेन ईडी के बढ़ते शिकंजे को शायद पहले ही भाप गए हैं, इसलिए वह अपनी गिरफ्तारी से पहले नेतृत्व संकट को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने मंगलवार को महागठबंधन के विधायकों की बैठक ली, जिसमें सादे पेपर पर साइन करवाए हैं। हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसमें सबसे बढ़ी बाधा खुद उनकी विधायक भाभी सीता सोरेन हैं। वह दिवगंत दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं। उन्होंने साफ कह दिया है कि वह किसी भी कीमत पर कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में नहीं मानेंगी। हेमंत के बाद में उनका हक पहले है, क्यों कि वह घर में सबसे बड़ी हैं।

18 विधायक नहीं बनाना चाहते कल्पना को सीएम

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने की अटकलों पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन उनके घर में बगावत हो गई है। 29 में से 18 विधायक उनकी पत्नी के पक्ष में नहीं हैं। जेएमएम के 18 विधायक वसंत सोरेन को सीएम बनाना चाहते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Prabhas Damage Restoration Replace; Salaar Actor On Brief Break | इंजरी के चलते शॉर्ट ब्रेक पर गए प्रभास!: सर्जरी के लिए जा सकते हैं यूरोप, मार्च में काम पर लौटेंगे

50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ के सुपरस्टार प्रभास एक महीने के शॉर्ट ब्रेक पर गए हैं। इस ब्रेक के दौरान हेल्थ केयर उनकी टॉप प्रायोरिटी होगी। एक रिपोर्ट की मानें तो प्रभास अभी तक इंजरी से पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं। ऐसे में वो सर्जरी के लिए यूरोप भी जा सकते हैं।

एक्टर से जुड़े सूत्राें ने बताया, ‘प्रभास को पिछली फिल्म सालार के लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। अब वो इस ब्रेक पर खुद को रिफ्रेश करेंगे और अपनी हेल्थ पर भी फोकस करेंगे। एक्टर मार्च के बाद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर जुटेंगे।’

कल्कि के मेकर्स ने हाल ही में इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस की है।

कल्कि के मेकर्स ने हाल ही में इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस की है।

वापस आकर ‘कल्कि’ का बाकी काम निपटाएंगे

सूत्रों ने आगे बताया, ‘मार्च में काम पर लौटने के बाद प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के बचे हुए काम को पूरा करेंगे। यह फिल्म इस साल 9 मई को रिलीज होनी है। इससे पहले यह इसी साल 12 जनवरी को रिलीज हाेने वाली थी। इस फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी होंगे।

‘कल्कि’ के अलावा प्रभास के पास ‘एनिमल’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्‌डी वांगा की ‘स्पिरिट’ और मारुति की ‘द राजा साहब’ भी है। इसमें प्रभास के अपोजिट मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल होंगी।

सालार में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी अहम रोल में थे।

सालार में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी अहम रोल में थे।

सालार ने किया था 715 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
दिसंबर 2023 में रिलीज हुई सालार ने ग्लोबली 715 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। यह ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘एनिमल’ के बाद चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। वहीं इसके साथ रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने 470 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।

सप्तसागरों की देखरेख नहीं कर पाया उज्जैन नगर निगम, एनजीटी ने लगाई 3 करोड़ की पेनल्टी

Ujjain Information: उज्जैन की वायु गुणवत्ता भी खराब है। वजह, पौधारोपण के लिए आरक्षित जमीनों पर अतिक्रमण होना है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 03:09 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 03:15 PM (IST)

सप्तसागरों की देखरेख नहीं कर पाया उज्जैन नगर निगम, एनजीटी ने लगाई 3 करोड़ की पेनल्टी
उज्जैन नगर निगम।

HighLights

  1. महाकुंभ सिंहस्थ- 2016 के बाद से ये सागर उपेक्षित हैं।
  2. स्कंद पुराण के अवंति खंड में सप्त सागरों का वर्णन मिलता है।
  3. भूमि से अतिक्रमण हटाने और सागर के पानी को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।

Ujjain Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उज्जैन नगर निगम पर तीन करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई है। पेनल्टी 15 दिन में चुकाने को बकायदा नोटिस भेजा गया है। मामला धार्मिक एवं पौराणिक महत्व के प्राचीन सप्त सागरों को प्रदूषण और अतिक्रमण मुक्त करने को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में दायर जनहित याचिका पर 5 मई 2022 को सुनाए 76 पेज के फैसले और दिए निर्देशों का पालन न किए जाने से जुड़ा है।

स्कंद पुराण के अवंति खंड में सप्त सागरों का वर्णन मिलता है। किवदंति है कि शिप्रा नदी को बारहमास जल से संपन्न रखने को प्राचीनकाल में सप्त सागरों (रूद्र सागर, रत्नाकर सागर, गोवर्धन सागर, पुरुषोत्तम सागर, पुष्कर सागर, विष्णु सागर तथा क्षीर सागर) का निर्माण किया गया था। महाकुंभ सिंहस्थ- 2016 के बाद से ये सागर उपेक्षित हैं।

बीच के कुछ वर्षों में विष्णु सागर और रूद्रसागर को संवारने की कोशिश जरूर की गई मगर ये कोशिशें पूरी तरह कारगर साबित न हुई। परिणाम स्वरूप उज्जैन के बाकिरअली रंगवाला ने मुख्य सचिव, कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त को पार्टी बना अपील दायर की। अपील में लिखा कि सप्त सागरों में शुमार 36 बीघा जमीन पर फैले गोवर्धन सागर और उसके आसपास की जमीन पर अतिक्रमण है। कई निजी व्यक्तियों और हाउसिंग सोसायटियों ने तालाब के किनारे अतिक्रमण कर लिए हैं।

इससे तालाब का जल प्रदूषित हो रहा है। जल संसाधन में भी कमी आ रही है। सारे अतिक्रमण हटाकर गोवर्धन सागर सहित सभी सप्त सागरों का सुंदरीकरण किया जाना चाहिए। जल स्वच्छ रखने का बंदोबस्त किया जाना चाहिए। एनजीटी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद शासन-प्रशासन के अधिकारियों को राज्य की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने और सागर के पानी को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।

naidunia_image

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि जल संरचना में कोई ठोस अपशिष्ट न मिलें। निर्देश के पालन में उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी ने रूद्र सागर में बेगमबाग क्षेत्र के नालों का गंदा पानी मिलने से रोका। सागर में नर्मदा-शिप्रा का स्वच्छ पानी पाइपलाइन के जरिये भरने का इंतजाम किया। मगर शेष सागरों का जल स्वच्छ और किनारा आकर्षक बनाने की योजना को कागजों में ही दफन रखा। प्रकरण में अब अफसरों का कहना है कि गोवर्धन सागर का सुंदरीकरण 10 करोड़ रुपये से करने निविदा दर स्वीकृति की फाइल महापौर मुकेश टटवाल के पास जमा है।

साढ़े पांच करोड़ रुपये से विष्णु सागर और एक करोड़ रुपये से पुरुषोत्तम सागर का सुंदरीकरण करने को डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है। निविदा आमंत्रित करने की तैयारी की जा रही है। सप्त सागर से भिन्न विक्रम सरोवर का कायाकल्प साढ़े तीन करोड़ रुपये से करने को भी निविदा निकालने की तैयारी है। ये सारा काम अमृत मिशन 2.0 अंतर्गत कराया जाएगा। रहा सवाल पेनल्टी का तो इसे हटाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समक्ष अपील दायर की जाएगी। अपील के साथ गोवर्धन सागर, विष्णु सागर, पुरुषोत्तम सागर और विक्रम सरोवर के सुंदरीकरण की योजना और इसके क्रियान्वयन के लिए प्रचलित वर्तमान स्थिति की जानकारी साझा की जाएगी।

शिप्रा का पानी भी प्रदूषित, किनारों पर अतिक्रमण

मोक्षदायिनी शिप्रा नदी का पानी भी प्रदूषित है और किनारे पर अतिक्रमण है। एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 के बाद तो शिप्रा की स्थिति ओर खराब हुई है। एक जनहित याचिका पर पिछले वर्ष एनजीटी ने चार जिलों (उज्जैन, इंदौर, देवास, रतलाम) के कलेक्टरों से शिप्रा में उपलब्ध जल में व्याप्त प्रदूषण, कैचमेंट एरिया में हुए अतिक्रमण और सुधार के लिए प्रचलित एवं स्वीकृत योजनाओं की ताजा रिपोर्ट मांगी थी और सुधार के निर्देश दिए थे। हालांकि इस दिशा में धरातल पर अब तक कोई कदम न उठा।

वायु गुणवत्ता भी खराब, क्योंकि पौधारोपण के लिए आरक्षित जमीनों पर है अतिक्रमण

उज्जैन की वायु गुणवत्ता भी खराब है। वजह, पौधारोपण के लिए आरक्षित जमीनों पर अतिक्रमण होना है। एक रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन जिले में 142 विभिन्न स्थानों पर वृहद पौधारोपण के लिए 422 हेक्टेयर जमीन आरक्षित है, जिन पर अतिक्रमण है। इन जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सालभर पहले पर्यावरणप्रेमी संस्था वाइल्ड ट्रस्ट आफ इंडिया के सदस्य हकीमुद्दीन अस्कोफेनवाला ने एनजीटी में जनहित याचिका दायर की थी।

प्रकरण में कहा था कि 399 विभिन्न स्थानों पर प्रशासन अब तक पौधारोपण नहीं करवा पाया है। अपील दायर होने के बाद वन मंडलाधिकारी ने कलेक्टर से आठ गांव की 128.11 हेक्टेयर जमीन पौधारोपण के लिए मांगी थी। इसके पालन में प्रशासन ने घटि्टया तहसील सोडंग गांव में पौधारोपण के लिए आरक्षित दो करोड़ 80 लाख रुपये की 11.96 हेक्टेयर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराई थी। स्थिति ये है कि वहां अब भी पौधारोपण नहीं हो सका है। शेष भूमि पर अब भी अतिक्रमण है। मंगलवार को उज्जैन का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 152 था।

नदियों को बहने दिया जाए- आदर्श कुमार गोयल

एनजीटी के अध्यक्ष रहे आदर्श कुमार गोयल ने ‘नईदुनिया’ को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘जल संरक्षण का सर्वश्रेष्ठ उपाय है कि पीने के पानी में कोई भी गंदा पानी न मिलने दिया जाए। नदियों को बहने दिया जाए। रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए बने नियम का पालन कराया जाए।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED का 5वां समन, 2 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

ED Summons To Arvind Kejriwal: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 5वां समन जारी किया है। उन्हें 2 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 03:36 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 03:36 PM (IST)

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED का 5वां समन, 2 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

एएनआई, नई दिल्ली। ED Summons To Arvind Kejriwal: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 मामले में अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 5वां समन जारी किया है। उन्हें 2 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

ईडी ने भेजे अब तक चार समन

सीएम केजरीवाल को अब तक ईडी द्वारा भेजे गए चार समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए नजरअंदाज कर दिया है। एजेंसी रिश्वतखोरी के आरोपों जैसे मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल का बयान दर्ज करना चाहती है।

सीएम केजरीवाल ने समन को अवैध बताया

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी चौथे समन को अनदेखा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे अवैध करार दिया। उन्होंने कहा कि वह सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ईडी का उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। सीएम केजरीवाल ने कहा, ईडी द्वारा भेजे गए सभी चार नोटिस कानून की नजर में अमान्य हैं। जब भी अतीत में एजेंसी द्वारा ऐसे सामान्य, गैर-विशिष्ट नोटिस भेजे गए थे। उन्हें रद्द कर दिया गया था। वहीं, अदालतों द्वारा अमान्य घोषित कर दिया गया।

यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति (2021-22) के गठन और कार्यान्वयन में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली एफआईआर पर आधारित है। भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद पॉलिसी वापस ले ली गई थी। बता दें शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह न्यायिक हिरासत में है। तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सिसौदिया को 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वहीं, राज्यसभा सदस्य संजय को 5 अक्टूबर 2023 को ईडी ने अरेस्ट किया था।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Munawar grew to become uncomfortable when Mannara kissed him | अंकिता से बोले थे मुनव्वर- अनकंफर्टेबल था मन्नारा का किस: रिएक्ट करते हुए बोलीं मन्नारा- उन्हें मुझसे पब्लिकली माफी मांगना चाहिए

57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘बिग बॉस 17’ अब खत्म हो चुका है। शो के खत्म होेने के बाद से ही शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट खूब चर्चा में हैं। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान मुनव्वर फारुकी के बारे में बात की। दरअसल, शो में मन्नारा और मुनव्वर के बीच गहरी दोस्ती थी। हां, ये बात और है कि उसमें भी उतार-चढ़ाव आते रहते थे।

एक पुराने एपिसोड में मन्नारा ने मुनव्वर को किस किया था। मुनव्वर ने अंकिता से ये बात बताई। उन्होंने कहा कि मन्नारा ने उन्हें किस किया था, जिसके बाद वो अनकंफर्टेबल हो गए थे।

अब बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद मन्नारा को ये बात पता चली है। उन्होंने इसपर रिएक्शन देते हुए कहा- ओह माइ गॉड, ये तो बहुत अजीब बात है। मुझे नहीं पता कि उसने ये किस कॉन्टैक्स्ट में कहा है, लेकिन अगर उसने ऐसा कहा है, उसे पब्लिक के सामने मुझसे माफी मांगनी चाहिए।’

मुनव्वर मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं- मन्नारा चोपड़ा

मन्नारा ने बाकी कई इंटरव्यू में मुनव्वर को अपना सच्चा दोस्त और फैमिली मेंबर जैसा बताया। उनसे जब पूछा गया कि क्या उनके अंदर मुनव्वर के लिए कोई फीलिंग्स हैं? इसपर मन्नारा ने जवाब दिया कि वो मुनव्वर को अच्छा दोस्त मानती हैं। इससे ज्यादा और कोई फीलिंग्स नहीं है। उन्होंने कहा- मुनव्वर की लाइफ में कितना कुछ चल रहा है। ये सोचकर ही मैं परेशान हो जाती हूं।

मुनव्वर ने अंकिता को इस बारे में फिनाले के कुछ दिन पहले बताया था। मुनव्वर ने कहा कि उसने दिवाली की रात को मुझे किस किया था। वो बार-बार मुझसे पूछ रही थीं कि डांस कैसा लगा? डांस में मजा आया? मैं उन्हें जवाब दे रहा था। उन्होंने आगे कहा- मैं हमेशा एक लाइन मेंटेन करके रहता हूं। ये बात मैं उससे नहीं कहना चाहता, उसे बहुत अजीब लगेगा।

बता दें मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस के फाइनल तक पहुंचीं। वो टॉप-3 में पहुंचने के बाद फिनाले के दिन ही बाहर हो गईं। इस शो से उन्हें काफी फेम मिला। शो देखने के बाद दर्शकों का मानना था कि मन्नारा मुनव्वर को पसंद करती हैं। लेकिन बाहर आने के बाद मन्नारा ने इस बात से इंकार कर दिया।

MP के सौम्य पाण्डेय ने दक्षिण अफ्रीका में ट्राई सीरीज में ली हैट्रिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बधाई

जिले का नाम रोशन करने वाले पहले क्रिकेटर बने सौम्य

होनहार बिरवान के होत चीकने पात। इसे चरितार्थ किया है सीधी जिले के भरतपुर निवासी सौम्य पाण्डेय ने। छोटी सी उम्र में ही इन्हें क्रिकेट खेलने का इतना जज्बा था कि वह सुबह से ही उठकर प्रेक्टिस शुरू कर देते थे। इसी लगन और जज्बे के कारण भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में सौम्य पाण्डेय को उप कप्तान का दायित्व मिला है। अभी वह दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप खेल रहे हैं। सुपर सिक्स तक सर्वाधिक 12 विकेट अपने नाम किया है।

सौम्य अब तक दुबई, भारत से एशिया कप, ट्राई सीरीज के कप्तान, मध्य प्रदेश 19 के कप्तान, मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी एवं रीवा संभाग के संभागीय कप्तान रह चुके हैं। हाथ के स्पिन गेंदबाज सौम्य के चयन की जानकारी सीधी में आते ही क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। जिले का नाम रोशन करने वाले सौम्य पाण्डेय पहले राष्ट्रीय क्रिकेटर बने हैं।

बता दें कि रीवा के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 की टीम की ओर से खेलते हुए अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से सौम्य ने क्रिकेट क्षेत्र में कदम रखा और लगन के दम पर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बाएं हाथ से बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करने वाले सौम्य पाण्डेय की प्रतिभा को पहचानकर उसे तराशा रीवा डिवीजन के कोच एरिल एंथोनी ने। जिसके बाद सौम्य ने सफलता की सीढ़ियों पर एक-एक कर कदम रखा।

मध्य प्रदेश की 16 वर्ष से कम आयु की टीम से खेलते हुए सौम्य ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्शाई। जब उन्होने भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाफ खेलते हुए मध्य प्रदेश की ओर से सर्वाधिक विकेट लिए। उसके बाद उन्हें प्रदेश की अंडर-19 टीम में भी शामिल किया गया। इस वर्ष बीसीसीआई की स्व. बीनू मांकड़ प्रतियोगिता हेतु मध्य प्रदेश के कप्तान भी बनाए गए।

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उनके द्वारा लगातार किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा चैलेंजर ट्रॉफी हेतु भी उन्हें इंडिया ए-टीम का कप्तान बनाया गया। उसके बाद अभी विजयवाड़ा में खेली गई अंतर्राष्टीय चतुष्कोंणीय श्रृंखला के लिए भारत ए टीम का भी कप्तान बनाया गया है। चतुष्कोंणीय श्रृंखला में अभी तक सौम्य ने 11 विकेट हांसिल किए हैं।

जिससे प्रभावित होकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें भारत की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। मालूम रहे कि भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के उप कप्तान सौम्य पाण्डेय के बाबा लक्ष्मीकांत पाण्डेय रिटायर वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी हैं। उनके पिता कृष्णकुमार पाण्डेय हायर सेकेण्ड्री स्कूल भरतपुर में व्याख्याता एवं माता शर्मिला पाण्डेय शिक्षिका हैं।

सौम्य पाण्डेय देश की सबसे छोटी लोकगायिका मान्या पाण्डेय के बड़े भाई एवं जिले के समाज सेवी अखिलेश पाण्डेय व पूर्व कृषि समिति अध्यक्ष जिला पंचायत सीधी श्रीमती आराधना पाण्डेय एवं सीमा पाण्डेय सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के भतीजे हैं।

सौम्य पाण्डेय के परिवार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जहां एक ओर सौम्य पाण्डेय क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में तो वहीं उनकी छोटी बहन मान्या पाण्डेय लोकगीत के क्षेत्र में विंध्य और सीधी जिले का नाम रोशन कर अपने परिवार का गौरवान्वित कर रहे हैं।

बचपन से थी क्रिकेट के प्रति रुचि

भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के उप कप्तान सौम्य पाण्डेय की क्रिकेट के प्रति बचपन से ही रूचि थी। वह खिलौने के रूप में बैट और बाल की ही मांग करते थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उनके चाचा अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि जब सौम्य पाण्डेय छ: वर्ष के थे तो मेरे साथ सीधी आया और नये बैट लेने का जिद करने लगा तो मैं उसे एमपी स्पोर्ट्स ले गया तो बैट चयन करने लगा।

उसकी बैट पकड़ने की स्टाईल को देखकर एमपी स्पोर्ट्स के संचालक प्रवीण द्विवेदी ने कहा कि पाण्डेय जी इस बालक क्रिकेट के प्रति काफी रूचि है। यह इस क्षेत्र में काफी आगे जायेगा। प्रवीण द्विवेदी इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने सौम्य पाण्डेय को बैट और बाल स्वयं गिफ्ट कर दिया।

अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि सौम्य पाण्डेय बचपन से ही क्रिकेट में काफी रूचि रखता था वह हमें सुबह-सुबह उठा कर बालिंग करता था और जब भी टीवी में क्रिकेट मैच चलता था तो अकेले ही देखता रहता। वह टीवी में सिर्फ क्रिकेट मैच ही देखता था। हमारे परिवार का हर व्यक्ति सौम्य का भरपूर सहयोग करता था।

सेन्ट्रल स्कूल रीवा से ग्रहण की शिक्षा

जिले का होनहार क्रिकेट खिलाड़ी सौम्य पाण्डेय तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम भरतपुर के पुस्तैनी निवासी है। उनकी कक्षा एक से लेकर 12वीं तक की शिक्षा रीवा केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 से हुई। अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जूनियर से शुरुआत महज 6 वर्ष से हुई थी।

8 वर्ष की उम्र में उनका चयन डीसीए सीधी से अंडर-14 क्रिकेट टीम के लिए रीवा डिविजन के लिए हुआ और वह 9 वर्ष की उम्र से ही एमपीसी, मध्य प्रदेश की अन्डर-14 टीम में खेलने लगे। महज 16 वर्ष की उम्र से ही अन्डर-19 क्रिकेट टीम मध्य प्रदेश से खेलने लगे।

वह मध्य प्रदेश अन्डर-19 के कप्तान भी रह चुके है। विगत 14 वर्षों से कड़ी मेहनत और लगन से आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। देश के ख्याति प्राप्त बालर अनिल कुंबले, बैट्समैन बीबीएस लक्ष्मण भी सौम्य पाण्डेय को बालिंग और बैटिंग में प्रशिक्षित कर चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकांश खिलाड़ी उन्हें उनके नाम से जानते हैं

Chandigarh Mayor Polls: चंडीगढ़ मेयर मुद्दा, INDIA ब्लॉक को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत

भाजपा के मनोज कुमार को जहां 16 वोट मिले, वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को 12 वोट मिले। 8 वोट रद्द घोषित कर दिए गए।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 01:12 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 01:13 PM (IST)

Chandigarh Mayor Polls: चंडीगढ़ मेयर मुद्दा, INDIA ब्लॉक को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मेयर चुनाव के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

एजेंसी, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में मेयर चुनाव विवाद पर बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि इसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को राहत नहीं मिली। हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को तीन हफ्ते में जवाब देने को कहा है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी।

इससे पहले मंगलवार को हुए हंगामेदार चुनाव में भाजपा ने चंडीगढ़मेयर का चुनाव जीत लिया। भाजपा के मनोज कुमार सोनकर मेयर चुने गए। यह लोकसभा से पहले इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका है। यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने संयुक्त उम्मीदवार उतारा था।

भाजपा के मनोज कुमार को जहां 16 वोट मिले, वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को 12 वोट मिले। 8 वोट रद्द घोषित कर दिए गए।

इस दौरान नगर निगम में भारी हंगामा हुआ। दरअसल, बहुमत में होने के बावजूद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। नगर निगम में भाजपा के 16 और कांग्रेस तथा आप के 20 पार्षद हैं। वोट रद्द होने से बड़ा उलटफेर हुआ है।

#WATCH | BJP wins Chandigarh mayoral elections with 16 votes to its mayor candidate Manoj Sonkar. The Congress & AAP mayor candidate Kuldeep Singh received 12 votes. 8 votes have been declared invalid. pic.twitter.com/vjQYcObylT

— ANI (@ANI) January 30, 2024

Chandigarh Mayor Polls: Newest Updates

परिणाम सामने आने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है और चुनाव धांधली का आरोप लगाया है। हालांकि ये चुनाव हाई कोर्ट की निगरानी में हुए हैं।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है। – अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली

विपक्ष का कहना है कि इंडिया गठबंधन में कोई फूट नहीं है। भाजपा साजिश करके जीती है।

आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने कहा, ‘हम हाई कोर्ट जाएंगे। आज बीजेपी ने धोखे से जीत हासिल की है। मेरे हाथ से बैलेट छीन लिया गया। किरण खेर मैडम लगातार इशारा कर रही थीं। 8 वोट अवैध कैसे हो सकते हैं?’

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Mikes are additionally put in within the toilet of Bigg Boss | बिग बॉस के बाथरूम में भी लगे होते हैं माइक: एक्स कंटेस्टेंट ईशा मालवीय ने किया खुलासा, बोलीं- कोई रोए तो वो भी रिकॉर्ड होता है

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस-17 की कंटेस्टेंट रहीं ईशा मालवीय टॉप 5 में आने से पहले घर से बाहर हो गई थीं। अब हाल ही में ईशा ने एक पॉडकास्ट में बिग बॉस के घर को लेकर खुलासा किया है। उनका कहना है कि बिग बॉस के बाथरुम में माइक लगा होता है। दरअसल ईशा भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में आई थीं।

भारती ईशा से पूछती है कि शो में सलमान खान सर आपको इतना डांटते थे, तो आपको फर्क कैसे नहीं पड़ता था? इसपर ईशा हंसने लगती हैं। उन्होंने कहा- जब पहली बार सलमान से डांट पड़ी थी, तो मुझे बहुत फर्क पड़ा था। मुझे लगा मैं कहां आ गई हूं। मैं घर जाना चाहती थी। मैं बाथरूम में जाकर बहुत रोई थी। लेकिन मैं माइक ले जाना भूल गई थी।

भारती सिंह ने ईशा से पूछा कि माइक लगाकर बाथरूम जाना पड़ता है? ईशा ने बताया कि नहीं ऐसा जरुरी नहीं है, कि आप माइक लगाकर ही जाएं। लेकिन कई लोग भूल से पहनकर चले भी जाते थे।

उन्होंने कहा- वैसे बिग बॉस के घर में जो बाथरूम हैं, उनमें माइक लगे हुए हैं। बाथरुम की छत पर एक छोटा सा माइक लगाया गया है। जब कोई बाथरूम में रोता है, या कुछ कहता है। वो सारी चीजें माइक में रिकॉर्ड होती हैं। माइक की बात सुनकर भारती और हर्ष चौंक जाते हैं।

अपने पुराने और नए रिश्ते को लेकर चर्चा में थीं ईशा

बिग बॉस के घर में ईशा अपने पुराने और नए रिश्ते को लेकर ज्यादातर समय उलझी रहती थीं। दरअसल, शो में पहले से ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार मौजूद थे। कुछ एपिसोड के बाद शो में उनके करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री हुई थी। समर्थ से अपने रिश्ते को ईशा छिपाकर रखना चाहती थीं। लेकिन समर्थ आते ही सभी के सामने अपने रिश्ते के बारे में बता देते हैं। रिश्तों में उलझी ईशा को वीकेंड के वार पर सलमान से कई बार डांट खानी पड़ी थी।

तीनों में अक्सर घर के अंदर लड़ाई-झगड़े देखने को मिले। लेकिन मामला तब बिगड़ गया, जब अभिषेक ने समर्थ पर हाथ उठा दिया था। दरअसल, ईशा से ब्रेकअप के बाद अभिषेक को मानसिक रुप से कई समस्याओं से जूझना पड़ा था। इस बात का फायदा उठाकर समर्थ उन्हें पोक करते हैं। अभिषेक को गुस्सा आ जाता है, और वो समर्थ को थप्पड़ मार देते हैं।

हाथ उठाने की वजह से अभिषेक को घर मे बाहर निकाल दिया जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस और कई सेलेब्स अभिषेक के सपोर्ट में सामने आते हैं। अभिषेक को दोबारा घर के अंदर एंट्री मिल जाती है। ये माना जा सकता है कि वापसी का समय ही अभिषेक के लिए उनका टर्निंग पॉइंट था।