लालू यादव से ED ने की 10 घंटे पूछताछ, 60 में से कुछ सवालों के RJD प्रमुख ने नहीं दिए जवाब

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी 8 घंटों से पूछताछ कर रही है। ईडी के दफ्तर के बाहर राजद के समर्थक जुट गए हैं। इस दौरान लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी आचार्य ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि पापा की तबियत ठीक नहीं है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 08:26 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 10:46 PM (IST)

लालू यादव से ED ने की 10 घंटे पूछताछ, 60 में से कुछ सवालों के RJD प्रमुख ने नहीं दिए जवाब
लालू यादव से ईडी की पूछताछ।

HighLights

  1. लालू यादव से ईडी ने की 10 घंटे पूछताछ।
  2. लालू यादव से ईडी ने पूछे 60 सवाल।
  3. लालू समर्थकों ने घेरे रखा ईडी ऑफिस।

एएनआई, पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी ने 10 घंटे पूछताछ की। इस दौरान ईडी ने उनसे 60 सवाल बारी-बारी से पूछे। लालू यादव ने कई सवालों के जवाब भी दिए, लेकिन कई सवालों को वह टाल गए।

लालू यादव से ईडी ने जब तक पूछताछ की, तब तक दफ्तर के बाहर राजद के समर्थक जुट हुए थे। उनके साथ लालू यादव की बड़ी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं। लालू समर्थकों की बड़ती संख्या को देखते हुए सीआरपीएफ को मौके पर बुलाना पड़ा।

पापा की नहीं है तबियत ठीक

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी आचार्य इस दौरान काफी परेशान दिखीं। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। रोहिनी आचार्य ने लिखा कि यह ईडी के अधिकरियों का अमानवीय व्यवहार है। आपके आका को भी पता है कि पापा की हालत कितनी खराब है। वह बिना किसी सहारे के चल भी नहीं पाते हैं। उनके सहायक को गेट के अंदर तक नहीं घुसने दिया जा रहा है। रिक्वेस्ट करने के बाद भी मिसा दी व उनके एक सहायक को घुसने नहीं दिया गया है। प्लीज आप लोग मेरी मदद करें।

बीमार पिता को गिरफ्तार कर क्या मिलेगा

राजद सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉ मीसा भारती ने कहा कि वह खुद नहीं खा सकते, किसी को उन्हें खिलाना होगा। हमें नहीं पता कि उन्होंने खाया है या नहीं। ईडी का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। चुनाव निकट हैं, इसलिए पीएम डरे हुए हैं। वह अब ऐसी चीजें ही करेंगे। यह सरकार मेरे पिता को भी गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Amy Jackson received engaged to English actor Ed Westwick, Introduced on Social Media | एमी जैक्सन ने इंग्लिश एक्टर एड वेस्टविक से की सगाई: स्विट्जरलैंड की वादियों में बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, सोशल मीडिया पर किया अनाउंस

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘एक दीवाना था’ और ‘सिंह इज ब्लिंग’ जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट अनाउंस की। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उनके बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक उन्हें स्विजरलैंड के पहाड़ों पर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। फोटोज शेयर करते हुए एमी ने लिखा, ‘Hell Sure’।

एमी ने तीन तस्वीरें शेयर कर अपनी इंगेजमेंट अनाउंस की।

एमी ने तीन तस्वीरें शेयर कर अपनी इंगेजमेंट अनाउंस की।

2022 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं एमी और एड
एमी और एड एक दूसरे को बीते काफी वक्त से डेट कर रहे हैं। इससे पहले एमी होटेलियर जॉर्ज पानायियोटौ को डेट कर चुकी हैं। जॉर्ज ने एमी को जनवरी 2019 में प्रपोज किया था। दोनों का एक बेटा भी है जो सितंबर 2019 में पैदा हुआ था। इसके बाद कपल अलग हो गए और एमी ने 2022 में एड को डेट करना शुरू किया। अब एमी और एड अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जा रहे हैं।

एमी और एड वेस्टविक बीते दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

एमी और एड वेस्टविक बीते दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

क्या करते हैं एमी के बॉयफ्रेंड
एड वेस्टविक भी कई इंग्लिश फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इनमें ‘गॉसिप गर्ल’, ‘व्हाइट गोल्ड’ और ‘रोमियो और जूलियट’ खास रहीं। एक्टर होने के साथ-साथ वो म्यूजिशियन भी हैं।

एमी ने यह फोटो शेयर करके जानकारी दी थी कि वो क्रैक की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।

एमी ने यह फोटो शेयर करके जानकारी दी थी कि वो क्रैक की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।

विद्युत-नोरा की ‘क्रैक’ में नजर आएंगी
वर्कफ्रंट पर एमी की अगली फिल्म ‘क्रैक’ है जिसमें वो विद्युत जामवाल, नोरा फतेही और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगी। एमी ने 2012 में प्रतीक बब्बर के अपोजिट ‘एक दीवाना था’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म चली नहीं और एमी साउथ चली गईं। अपने करियर में अब तक एमी ने ‘येवाडू’, ‘थेरी’, ‘आई’, ‘सिंग इज ब्लिंग’ और ‘रोबोट- 2.0’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।