Punjab Jalandhar Vender Veer Davinder Who Feed Coronary heart Assault Paratha To Comic Kapil Sharma Enchantment For Justice | CM Bhagwant Singh Mann | DGP Gaurav Yadav | कॉमेडियन कपिल शर्मा को पराठे खिलाने वाला चर्चा में: बोला- मुझे काउंटर लगाने की अनुमति दी जाए; मारपीट करने वाले SHO पर कार्रवाई हो
  • Hindi Information
  • Native
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Punjab Jalandhar Vender Veer Davinder Who Feed Coronary heart Assault Paratha To Comic Kapil Sharma Enchantment For Justice | CM Bhagwant Singh Mann | DGP Gaurav Yadav

जालंधर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जालंधर के प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता करने पहुंचे वीर दविंदर सिंह। - Dainik Bhaskar

जालंधर के प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता करने पहुंचे वीर दविंदर सिंह।

पंजाब में जालंधर के मॉडल टाउन स्थित हार्ट अटैक वाले पराठे बनाने वाले वीर दविंदर सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। वीर दविंदर ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर पंजाब के CM भगवंत सिंह मान और DGP गौरव यादव से थाना डिवीजन नंबर-6 के SHO के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें उनका काउंटर लगाने देने की मांग की है।

बता दें कि 29 दिसंबर की रात कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पत्नी

Ayodhya Information: रामलला के दर्शन होंगे आसान, इन 8 शहरों से मिलेगी अयोध्या के लिए फ्लाइट

Flights From Ayodhya: श्रद्धालुओं के आगमन को सुविधाजनक बनाने के लिए 1 फरवरी से आठ नई फ्लाइट शुरू होगी। नए उड़ान मार्ग अयोध्या को दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरू से जोड़ेंगे।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 09:05 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Jan 2024 09:05 PM (IST)

Ayodhya News: रामलला के दर्शन होंगे आसान, इन 8 शहरों से मिलेगी अयोध्या के लिए फ्लाइट
Flights To Ayodhya

एएनआई, नई दिल्ली। Flights To Ayodhya: राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में देश और विदेश से भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए नागरिक उड्डन मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। शहर में श्रद्धालुओं के आगमन को सुविधाजनक बनाने के लिए 1 फरवरी से आठ नई फ्लाइट शुरू होगी। नए उड़ान मार्ग अयोध्या को दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरू से जोड़ेंगे।

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या की पर्यटन क्षमता को बढ़ाया है। आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए नया मार्ग प्रशस्त किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, उड़ान सेवाओं का उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे।

— ANI (@ANI) January 30, 2024

पीएम मोदी ने किया था एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। पिछले साल अप्रैल में यूपी सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा अयोध्या का भव्य एयरपोर्ट बनाया गया है। अत्याधुनिक हवाई अड्डे के चरण एक को 1450 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।

एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6,500 वर्गमीटर है। टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाने वाले कला, पेटिंग और भित्तिचित्रों से सजाया गया है। हवाई अड्डे से क्षेत्र में कनेक्टिविटी सुधरेगी। जिससे रोजगार के साथ पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

MPPSC Examination: राज्यसेवा परीक्षा-2019 पर अब 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

MPPSC Examination: परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी और फिर से मुख्य परीक्षा करवाने की मांग लेकर अभ्यर्थियों की ओर से दायर है याचिका।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 09:24 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Jan 2024 09:24 PM (IST)

MPPSC Exam: राज्यसेवा परीक्षा-2019 पर अब 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

MPPSC Examination: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। राज्यसेवा परीक्षा-2019 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी और फिर से मुख्य परीक्षा करवाने की मांग लेकर अभ्यर्थियों की ओर से याचिका दायर है। केस लंबित थे, इसी बीच पीएससी ने अंतिम चयन सूची जारी कर दी। इस पर याचिककार्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई का आग्रह किया था।

कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच गठित करते हुए मंगलवार 30 जनवरी की तारीख दी थी। मंगलवार को स्पेशल बेंच नहीं बैठ सकी। इसके चलते सुनवाई आगे बढ़ा दी गई। अब कोर्ट ने दो सप्ताह बाद 14 फरवरी की तारीख निर्धारित की है।

naidunia_image

फिर से परीक्षा करवाने की मांग

याचिकाकर्ता अभ्यर्थी आकाश पाठक ने बताया कि पीएससी ने परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। पहले 26 फरवरी को सुनवाई होनी थी, लेकिन हमने सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंट हीयरिंग के लिए आवेदन लगाया था। याचिका में पीएससी द्वारा लगाए गए नार्मलाइजेशन के फार्मूले और एक भर्ती के लिए दो अलग-अलग मुख्य परीक्षा करवाने का विरोध किया है। अभ्यर्थी फिर से पूरी परीक्षा करवाने की मांग कर रहे हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Kuch Khatta Ho Jaaye Teaser Launch, Guru Randhawa will make his appearing debut with Saiee M Manjrekar | ‘कुछ खट्‌टा हो जाए’ से एक्टिंग डेब्यू करेंगे गुरु रंधावा: ‘दबंग-3’ फेम सई मांजरेकर से रोमांस करते दिखेंगे, 16 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर गुरु रंधावा अब फिल्म ‘कुछ खट्‌टा हो जाए’ से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। मेकर्स ने मंगलवार को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया। इस राेमांटिक-कॉमेडी फिल्म में गुरु के अपोजिट सई एम मांजरेकर नजर आएंगी। फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गुरु इस फिल्म से सई के अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं।

गुरु इस फिल्म से सई के अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं।

कहानी में हो सकता है प्रेग्नेंसी का भी एंगल
इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म की कहानी आगरा में सेट है। फिल्म के टीजर में दिखाया है कि आगरा के रहने वाले गुरु और सई एक दूसरे से प्यार करते हैं पर उनकी लव स्टोरी में एक ट्विस्ट है। टीजर देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी में प्रेग्नेंसी का भी एंगल हाेगा।

कई फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दे चुके हैं गुरु
फिल्म में गुरु और सई के अलावा अनुपम खेर और ईला अरुण जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। सई की यह तीसरी हिंदी फिल्म होगी। वो इससे पहले ‘दबंग 3’ और ‘मेजर’ में नजर आ चुकी हैं। वहीं गुरु भी इससे पहले ‘हिंदी मीडियम’, ‘ब्लैकमेल’ और ‘टाइम टू डांस’ जैसी फिल्मों के गानों में स्पेशल अपीयरेंस दे चुके हैं।

फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में नजर आएंगे।

फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में नजर आएंगे।

इससे पहले ‘भागमति’ बना चुके हैं अशोक
इस फिल्म को अमित और लवीना भाटिया ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसके डायरेक्टर जी. अशोक हैं। अशोक इससे पहले साउथ में अनुष्का शेट्‌टी स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘भागमति’ बना चुके हैं। बॉलीवुड में उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ ‘दुर्गामति’ नाम से इसका रीमेक बनाया था।

Manvendra Singh Automotive Accident: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू की सड़क हादसे में मौत, बेटे मानवेंद्र की हालत गंभीर

Manvendra Singh Automotive Accident: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेव-वे नौगांव थाना क्षेत्र में हुआ।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 07:58 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Jan 2024 07:58 PM (IST)

Manvendra Singh Car Accident: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू की सड़क हादसे में मौत, बेटे मानवेंद्र की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, अलवर। Manvendra Singh Automotive Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे नौगांव थाना क्षेत्र में एक भीषण रोड़ एक्सिडेंट हो गया। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की जान चली गई। जबकि मानवेंद्र और उनके बेटे हमीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का अलवर के सोलंकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे में गाड़ी का ड्राइवर भी घायल हो गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी चित्रा और बेटे के साथ दिल्ली से जयपुर जा रहे थे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर प्वाइंट 82.8 किलोमीटर रासगन व खुशपुरी के बीच कार का कंट्रोल अचानक बिगड़ गया और दीवार से टकरा गई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

HSRP in MP: मध्य प्रदेश में 60 लाख वाहनों में नहीं लगा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

HSRP in MP: मध्य प्रदेश में पुलिस मुख्यालय ने चालानी कार्रवाई तेज करने के लिए कहा।

By Prashant Pandey

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 06:53 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Jan 2024 07:09 PM (IST)

HSRP in MP: मध्य प्रदेश में 60 लाख वाहनों में नहीं लगा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
मध्य प्रदेश में हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट।

HighLights

  1. 15 लाख वाहन मालिकों ने प्लेट लगवाने के लिए आनलाइन बुकिंग की।
  2. परिवहन विभाग और पुलिस के आला अधिकारियों की चिंता बढ़ी है।
  3. मध्य प्रदेश में कुल एक करोड़ 74 लाख वाहन हैं।

HSRP in MP: नवदुनिया राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की सख्ती के बाद भी प्रदेश में अभी 60 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पाए हैं। इनमें लगभग 15 लाख वाहन मालिक ऐसे हैं, जिन्होंने प्लेट लगवाने के लिए आनलाइन बुकिंग की है।

इनके लगने के बाद भी वर्तमान स्थिति में 45 लाख से ज्यादा वाहन बच जाएंगे। हालांकि, नंबर प्लेट लगाने के लिए आनलाइन बुकिंग लगातार चल रही है। प्रदेश में कुल एक करोड़ 74 लाख वाहन हैं। हाई कोर्ट की सख्ती की वजह से परिवहन विभाग और पुलिस के आला अधिकारियों की चिंता बढ़ी है।

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर चालानी काईवाई तेज करने के लिए कहा है। जिलों में जागरूकता के लिए की जा रही गतिविधियों की रिपोर्ट भी प्रतिदिन तैयार की जा रही है, जिससे जरूरत पर हाई कोर्ट में पेश किया जा सके।

naidunia_image

हाई कोर्ट ने 15 जनवरी तक सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने, चार पहिया वाहन चालक और सवारी के लिए सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन चालक एवं सवारी के लिए हेलमेट लगाने का सौ प्रतिशत पालन कराने के लिए परिवहन विभाग को कहा था, पर अभी तीनों प्रकार के नियमों पर पूरी तरह से अमल नहीं हो रहा है।

इसकी बड़ी वजह परिवहन और गृह विभाग की ढिलाई है। वाहन चालकों के विरुद्ध सख्ती नहीं किए जाने के कारण वह लापरवाही कर रहे हैं। अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने कहा कि ऐसे वाहन चालकों को चेतावनी दी जा रही है। चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। इसमें और तेजी लाने के लिए कहा गया है। फरवरी से पुलिस भी कार्रवाई तेज करने जा रही है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Randeep Hooda Upcoming Film; Swatantra Veer Savarkar Launch Date Replace | 22 मार्च को रिलीज होगी ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’: टीजर में सावरकर बने रणदीप बोले- ‘मुझे गांधी से नहीं अहिंसा से नफरत है’

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रणदीप हुड्डा ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की रिलीज डेट अनाउंस की। यह फिल्म इस साल शहीद दिवस के मौके पर 22 मार्च को दो भाषाओं हिंदी और मराठी में रिलीज होगी। इस फिल्म से रणदीप डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। इसके साथ ही वो इसमें लीड रोल प्ले करते भी नजर आएंगे।

फिल्म के नए टीजर में मेकर्स ने वीर सावरकर की तुलना महात्मा गांधी से की है।

फिल्म के नए टीजर में मेकर्स ने वीर सावरकर की तुलना महात्मा गांधी से की है।

गद्दार, आतंकवादी या हीरो?
फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए रणदीप ने एक टीजर रिलीज किया है। टीजर की शुरुआत महात्मा गांधी के भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ की धुन से होती है जिसके बाद अचानक सावरकर का जिक्र करने वाला रैप सॉन्ग शुरू हो जाता है। बैकग्राउंड में रणदीप की वॉइस आती है जिसमें वो कहते हैं, ‘मुझे गांधी से नहीं, अहिंसा से नफरत है..।’

टीजर में मेकर्स ने दर्शकों से एक सवाल भी किया कि सावरकर क्या हैं? गद्दार, आतंकवादी या हीरो.. यह पता चलेगा 22 मार्च को।

यह तस्वीर रणदीप ने कुछ दिनों पहले शेयर की थी। बाईं तरफ फिल्म में उनके लुक की तस्वीर है और दाईं तरफ सावरकर का असली फोटो है।

यह तस्वीर रणदीप ने कुछ दिनों पहले शेयर की थी। बाईं तरफ फिल्म में उनके लुक की तस्वीर है और दाईं तरफ सावरकर का असली फोटो है।

एक चर्चा में रहा, एक इतिहास से हटा दिया गया
इस टीजर को शेयर करते हुए रणदीप ने लिखा, ‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दो नायक; एक का नाम चर्चा में रहा और एक को इतिहास से हटा दिया गया। #शहीददिवस 2024 पर – इतिहास फिर से लिखा जाएगा। ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’- 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’

पिछले साल इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जो बेहद चर्चा में रहा था।

पिछले साल इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जो बेहद चर्चा में रहा था।

पिछले साल रिलीज हुआ था टीजर
इस फिल्म में रणदीप के अलावा मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी अहम रोल में नजर आएंगे। मेकर्स ने पिछले साल इसका टीजर रिलीज किया था। फिल्म को रणदीप हुड्डा ने को-प्रोड्यूस भी किया है।

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज:फैंस को भाया डायलॉग- गांधी अहिंसावादी सोच पर अड़े नहीं रहते तो 35 साल पहले होते आजाद

रणदीप हुड्डा की अगली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज हो चुका है। रणदीप इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और वे इसके जरिए बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू करेंगे। फिल्म में अंकिता पूरी खबर यहां पढ़ें…

लीगल इश्यू में फंसी वीर सावरकर बायोपिक:आपस में उलझे फिल्म के मेकर्स, रणदीप हुड्डा ने आनंद पंडित और संदीप सिंह को भेजा नोटिस

रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ लीगल इश्यू में फंस चुकी है। मामला फिल्म के प्रोड्यूसर्स से जुड़ा हुआ है। इसमें रणदीप हुड्डा और आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के आनंद पंडित व लीजेंड पूरी खबर यहां पढ़ें…

Hemant Soren Information Stay: झारखंड विधायक दल की बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी भी, कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

Hemant Soren Information: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को रांची पहुंचे। वे सोमवार से लापता थे। रांची पहुंचते ही उन्होंने सीएम हाउस में विधायकों के साथ बैठक की।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 03:15 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Jan 2024 04:57 PM (IST)

Hemant Soren News Live: झारखंड विधायक दल की बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी भी, कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस
Hemant Soren Information

डिजिटल डेस्क, रांची। Hemant Soren Information Stay: जमीन घोटाले में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को रांची पहुंचे। वे सोमवार से लापता थे। रांची पहुंचते ही उन्होंने सीएम हाउस में विधायकों के साथ बैठक की। इसके बाद वे शिबू सोरेन से मिलने मोरहाबादी निकल गए। शनिवार (27 जनवरी) को सीएम सोरेन दिल्ली गए थे। कुछ मीटिंग की थी। उसके बाद से उनकी कोई सूचना नहीं थी।

29 जनवरी (सोमवार) को सुबह सात बजे प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले। ईडी ने कुछ डॉक्यूमेंट्स,कार और कैश जब्त कर ले गई।

Hemant Soren Information Stay Updates:

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निजी कारणों से दिल्ली गए थे। वह सिर्फ एक सीएम नहीं बल्कि राज्य के एक प्रमुख संस्थान है। बीजेपी द्वारा दिए गए बयान सीआरपीसी 499 पर लागू होते हैं। जिसका अर्थ मानहानि है। हम मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष और सांसद के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करेंगे।

#WATCH | Jharkhand: JMM Normal Secretary Supriyo Bhattacharya says, “I instructed you yesterday that CM has gone to Delhi for his private causes and would return after his work is completed. He isn’t just a CM however an establishment. He’s a primary establishment of the state. The statements… pic.twitter.com/tWBbjSwZ9i

— ANI (@ANI) January 30, 2024 >

हेमंत सोरेन को डराने की कोशिश- मीसा भारती

हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ पर राजद सांसद मीसा भारत ने कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव को लेकर डरे हुए हैं। उन्हें (सीएम सोरेन) डराने की कोशिश की गई, ताकि वे अपने पक्ष में कर सकें। एक निर्वाचित मुख्यमंत्री ने समय दिया था कि वह 29-31 जनवरी के बीच पेश होंगे, लेकिन फिर भी उनके आवास पर छापा मारा गया। सभी विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है।

सीएम सोरेन को अपनी सच्चाई पर भरोसा- बन्ना गुप्ता

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, हमारे लोग एकसाथ हैं। महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है। यहां बापू को श्रद्धांजलि देने सीएम आ रहे हैं। आज महात्मा गांधी के कातिल लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कॉन्फिडेंट हैं।

ये सब रणनीति है जिसका खुलासा नहीं किया जा सकता

जेएनएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि ये सब रणनीति का है, जिसका खुलासा नहीं किया जा सकता है। तानाशाह से लड़ने के लिए पुख्ता रणनीति के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। क्या उन्होंने (बीजेपी) ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लापता होने का मामला दर्ज किया था।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Khandwa Information: पेड़, पौधे और जंगली पत्तियों से 30 रुपये में महिलाओं ने बनाया कीटनाशक

Khandwa Information: परिणाम अच्छे मिलने पर गांव के सौ किसानों को दो-दो लीटर कीटनाशक दवाई दी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 04:04 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Jan 2024 04:07 PM (IST)

Khandwa News: पेड़, पौधे और जंगली पत्तियों से 30 रुपये में महिलाओं ने बनाया कीटनाशक
पेड़, पौधे और पत्तियों से कीटनाशक बनाती महिलाएं।

Khandwa Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। रसायनिक उर्वरक और कीटनाशक दवाइयों के उपयोग से जमीन की उर्वरक क्षमता कम हो रही है। इनके प्रयोग से किसानों की लागत भी ज्यादा आती है। रसायनिक खाद, दवाइयों के उपयोग के कारण ही वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। किसानों की लागत कम करने, वातावरण को शुद्ध करने और जमीन की उर्वरक क्षमता को बनाए रखने का विचार श्रीगणेश स्व सहायता समूह की महिलाओं को आया।

ग्रामीण आजाविका मिशन के परियोजना अधिकारी सुनील खोटे ने महिलाओं को इस विचार को मूर्त रूप देने का सोचा और वैज्ञानिकों की मदद से महिलाओं को जैविक कीटनाशक बनाने की ट्रेनिंग दी गई। महिलाओं ने पेड़-पौधे, जंगली पत्तियां, महुआ, अकाव आदि के प्रयोग से मात्र 30 रुपये की लागत में एक लीटर जैविक कीटनाशक तैयार कर लिया।

इसे प्रयोग करने के लिए अस्तियां गांव के 100 किसानों को दो-दो लीटर कीटनाशक दी गई। किसानों ने इस जैविक कीटनाशक का उपयोग अपने खेतों में किया। जिसका उन्हें अच्छा परिणाम मिला और इसी के साथ महिलाओं का प्रयोग भी सफल हो गया। महिलाओं ने अब इस काम को बड़े स्तर पर करना शुरू किया है। महिलाओं का कहना है कि अब जैविक कीटनाशक का उत्पादन बढ़ाकर इसे निर्यात किया जाएगा।

पांच जंगली पत्तियों से बनाई कीटनाशक

जैविक कीटनाशक में जंगली पत्तियों का उपयोग किया गया। जो आसानी से मिल जाती है। जिसमें बेशर्म, आकव, नीम, धतूरा, और कनेर के फूल का इस्तेमाल कर इन्हें एक ड्रम में डालकर गोमूत्र और महुआ मिलाया जाता है। जो मात्र तीस रुपये में एक लीटर बनाकर तैयार की जा रही है। जो बाजार की कीटनाशक की तुलना में नाममात्र रुपये में प्राप्त हो रही है। जिसके परिणाम भी अच्छे मिल रहे है।

100 से अधिक किसानों ने किया छिड़काव

श्री गणेश स्वसहायता समूह की सचिव कमलाबाई जाधव ने बताया कि दवाई सीजन में दो बार बनाई जाती है। इसका उपयोग पहले तो हमारी समूह की महिलाओं के खेतों में किया गया। परिणाम अच्छे मिलने पर गांव के सौ किसानों को दो-दो लीटर कीटनाशक दवाई दी। इस बार मौसम परिवर्तन के कारण गेहूं पर इल्लियों का प्रकोप बढ़ने से जैविक कीटनाशक का छिड़काव किया गया। जिसके परिणाम भी संतोषजनक मिले।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

IND vs ENG: आखिरकार सरफराज खान को मिल ही गई टीम में जगह, प्रथम श्रेणी में 69.85 के औसत से जड़े हैं रन

आखिरकार सरफराज खान को टीम में जगह मिल ही गई। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 69.85 की औसत से रन बनाए हैं। यह मौका उन्हें तब मिला, जब रविंद्र जडेजा व केएल राहुल चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 07:13 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 07:30 PM (IST)

IND vs ENG: आखिरकार सरफराज खान को मिल ही गई टीम में जगह, प्रथम श्रेणी में 69.85 के औसत से जड़े हैं रन
सरफराज खान।

HighLights

  1. सरफराज खान पहली बार टीम इंडिया में शामिल
  2. जडेजा और केएल राहुल के बाहर होने के बाद मिला मौका
  3. बेटे के टेस्ट टीम में सेलेक्शन पर पिता हुए खुश

खेल डेस्क, नई दिल्ली। आखिरकार सरफराज खान को टीम में जगह मिल ही गई। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 69.85 की औसत से रन बनाए हैं। यह मौका उन्हें तब मिला, जब रविंद्र जडेजा व केएल राहुल चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए। उन्होंने अभी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 161 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। उनके साथ में वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार भी टीम में जगह बनाने में सफल हो गए हैं।

सरफराज खान का रिकॉर्ड

सरफराज खान अभी महज 26 साल के हैं। उन्होंने 9 साल पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलना शुरू कर दिया था। 45 मैच की 66 पारियों में 69.85 का औसत रहा है। उन्होंने 14 शतक व 11 अर्धशतक की दम पर 3912 रन बनाए हैं। उन्होंने 301 रनों की नाबाद पारी भी खेली है। वह मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

टीम में शामिल हुए सुंदर व सौरभ

रविंद्र जडेजा व केएल राहुल को चोट लगने की वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह तीन खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया गया है। स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर 6 टेस्ट मैच में भारत की तरफ से खेल चुके हैं। सौरभ कुमार बाएं हाथ के स्पिनर हैं। उन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है।

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान, सरफराज खान, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन