MPPSC Examination: राज्यसेवा परीक्षा-2019 पर अब 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

MPPSC Examination: राज्यसेवा परीक्षा-2019 पर अब 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

MPPSC Examination: परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी और फिर से मुख्य परीक्षा करवाने की मांग लेकर अभ्यर्थियों की ओर से दायर है याचिका।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 09:24 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Jan 2024 09:24 PM (IST)

MPPSC Examination: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। राज्यसेवा परीक्षा-2019 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी और फिर से मुख्य परीक्षा करवाने की मांग लेकर अभ्यर्थियों की ओर से याचिका दायर है। केस लंबित थे, इसी बीच पीएससी ने अंतिम चयन सूची जारी कर दी। इस पर याचिककार्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई का आग्रह किया था।

कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच गठित करते हुए मंगलवार 30 जनवरी की तारीख दी थी। मंगलवार को स्पेशल बेंच नहीं बैठ सकी। इसके चलते सुनवाई आगे बढ़ा दी गई। अब कोर्ट ने दो सप्ताह बाद 14 फरवरी की तारीख निर्धारित की है।

naidunia_image

फिर से परीक्षा करवाने की मांग

याचिकाकर्ता अभ्यर्थी आकाश पाठक ने बताया कि पीएससी ने परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। पहले 26 फरवरी को सुनवाई होनी थी, लेकिन हमने सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंट हीयरिंग के लिए आवेदन लगाया था। याचिका में पीएससी द्वारा लगाए गए नार्मलाइजेशन के फार्मूले और एक भर्ती के लिए दो अलग-अलग मुख्य परीक्षा करवाने का विरोध किया है। अभ्यर्थी फिर से पूरी परीक्षा करवाने की मांग कर रहे हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन