KGF star Yash can be seen with Shahrukh Khan in subsequent motion film | शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे केजीएफ स्टार यश: ​​​​​​​नितेश तिवारी की रामायण के बाद यश को मिली दूसरी फिल्म, शाहरुख के साथ एक्शन मूवी करेंगे

KGF star Yash can be seen with Shahrukh Khan in subsequent motion film | शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे केजीएफ स्टार यश: ​​​​​​​नितेश तिवारी की रामायण के बाद यश को मिली दूसरी फिल्म, शाहरुख के साथ एक्शन मूवी करेंगे

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म केजीएफ से स्टारडम हासिल करने वाले कन्नड़ एक्टर यश जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म रामायण से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। रामायण के साथ ही यश को अब दूसरी फिल्म मिल चुकी है, वो भी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ। दोनों ही साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं।

हाल ही में आई हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि यश जल्द ही शाहरुख खान के साथ काम करने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यश ने केजीएफ के अगले पार्ट और रामायण की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी है और अब वो धीरे नहीं चलना चाहते। वो पहले ही अपनी दूसरी फिल्म पर बातचीत शुरू कर चुके हैं, जो एक एक्शन प्रोजेक्ट होगा। वो रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट के साथ अगले प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहे हैं। यश को प्रोडक्शन का आइडिया पसंद आया है।

यश, नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे।

यश, नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे।

शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे यश

रिपोर्ट में बताया गया है कि यश ने शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है। ऐसे में उनकी शाहरुख खान के साथ काम करने पर चर्चा जोरों पर है। दोनों एक आइडिया फिक्स कर चुके हैं, जिस पर काम करने के लिए दोनों ही बेहद एक्साइटेड हैं। दोनों जानते हैं कि साथ आने से फैंस की उम्मीदें बढ़ जाएंगी, ऐसे में दोनों कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं।

रामायण से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं यश

केजीएफ स्टार यश जल्द ही नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रामायण से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर, प्रभु श्री राम के रोल में नजर आएंगे, जब यश फिल्म में रावण का रोल प्ले करेंगे। फिल्म में सीता का रोल निभाकर साई पल्लवी भी बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। वहीं हनुमान के लिए सनी देओल को फाइनल कर लिया गया है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन