आखिरकार सरफराज खान को टीम में जगह मिल ही गई। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 69.85 की औसत से रन बनाए हैं। यह मौका उन्हें तब मिला, जब रविंद्र जडेजा व केएल राहुल चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए।
By Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 07:13 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 07:30 PM (IST)
HighLights
- सरफराज खान पहली बार टीम इंडिया में शामिल
- जडेजा और केएल राहुल के बाहर होने के बाद मिला मौका
- बेटे के टेस्ट टीम में सेलेक्शन पर पिता हुए खुश
खेल डेस्क, नई दिल्ली। आखिरकार सरफराज खान को टीम में जगह मिल ही गई। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 69.85 की औसत से रन बनाए हैं। यह मौका उन्हें तब मिला, जब रविंद्र जडेजा व केएल राहुल चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए। उन्होंने अभी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 161 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। उनके साथ में वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार भी टीम में जगह बनाने में सफल हो गए हैं।
सरफराज खान का रिकॉर्ड
सरफराज खान अभी महज 26 साल के हैं। उन्होंने 9 साल पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलना शुरू कर दिया था। 45 मैच की 66 पारियों में 69.85 का औसत रहा है। उन्होंने 14 शतक व 11 अर्धशतक की दम पर 3912 रन बनाए हैं। उन्होंने 301 रनों की नाबाद पारी भी खेली है। वह मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
टीम में शामिल हुए सुंदर व सौरभ
रविंद्र जडेजा व केएल राहुल को चोट लगने की वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह तीन खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया गया है। स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर 6 टेस्ट मैच में भारत की तरफ से खेल चुके हैं। सौरभ कुमार बाएं हाथ के स्पिनर हैं। उन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है।
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान, सरफराज खान, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।