Hemant Soren Information Stay: झारखंड विधायक दल की बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी भी, कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

Hemant Soren Information Stay: झारखंड विधायक दल की बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी भी, कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

Hemant Soren Information: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को रांची पहुंचे। वे सोमवार से लापता थे। रांची पहुंचते ही उन्होंने सीएम हाउस में विधायकों के साथ बैठक की।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 03:15 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Jan 2024 04:57 PM (IST)

Hemant Soren Information

डिजिटल डेस्क, रांची। Hemant Soren Information Stay: जमीन घोटाले में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को रांची पहुंचे। वे सोमवार से लापता थे। रांची पहुंचते ही उन्होंने सीएम हाउस में विधायकों के साथ बैठक की। इसके बाद वे शिबू सोरेन से मिलने मोरहाबादी निकल गए। शनिवार (27 जनवरी) को सीएम सोरेन दिल्ली गए थे। कुछ मीटिंग की थी। उसके बाद से उनकी कोई सूचना नहीं थी।

29 जनवरी (सोमवार) को सुबह सात बजे प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले। ईडी ने कुछ डॉक्यूमेंट्स,कार और कैश जब्त कर ले गई।

Hemant Soren Information Stay Updates:

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निजी कारणों से दिल्ली गए थे। वह सिर्फ एक सीएम नहीं बल्कि राज्य के एक प्रमुख संस्थान है। बीजेपी द्वारा दिए गए बयान सीआरपीसी 499 पर लागू होते हैं। जिसका अर्थ मानहानि है। हम मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष और सांसद के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करेंगे।

#WATCH | Jharkhand: JMM Normal Secretary Supriyo Bhattacharya says, “I instructed you yesterday that CM has gone to Delhi for his private causes and would return after his work is completed. He isn’t just a CM however an establishment. He’s a primary establishment of the state. The statements… pic.twitter.com/tWBbjSwZ9i

— ANI (@ANI) January 30, 2024 >

हेमंत सोरेन को डराने की कोशिश- मीसा भारती

हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ पर राजद सांसद मीसा भारत ने कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव को लेकर डरे हुए हैं। उन्हें (सीएम सोरेन) डराने की कोशिश की गई, ताकि वे अपने पक्ष में कर सकें। एक निर्वाचित मुख्यमंत्री ने समय दिया था कि वह 29-31 जनवरी के बीच पेश होंगे, लेकिन फिर भी उनके आवास पर छापा मारा गया। सभी विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है।

सीएम सोरेन को अपनी सच्चाई पर भरोसा- बन्ना गुप्ता

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, हमारे लोग एकसाथ हैं। महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है। यहां बापू को श्रद्धांजलि देने सीएम आ रहे हैं। आज महात्मा गांधी के कातिल लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कॉन्फिडेंट हैं।

ये सब रणनीति है जिसका खुलासा नहीं किया जा सकता

जेएनएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि ये सब रणनीति का है, जिसका खुलासा नहीं किया जा सकता है। तानाशाह से लड़ने के लिए पुख्ता रणनीति के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। क्या उन्होंने (बीजेपी) ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लापता होने का मामला दर्ज किया था।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन