Gold and Silver Value in MP: इंदौर में मंगलवार को सोना कैडबरी 64050 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 73200 रुपये प्रति किलो बोली गई।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 02:50 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 02:50 AM (IST)
Gold and Silver Value in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। फेड अपनी पालिसी ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है, जिसकी वजह से सोने-चांदी में निवेशकों की लेवाली जोरदार बनी हुई है। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में मंगलवार को सोना सात डालर उछलकर 2040 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इससे भारतीय बाजार भी प्रभावित रहा और मंगलवार को इंदौर में सोना एक बार फिर 64 हजार के पार 64050 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
वहीं, कामेक्स पर चांदी भी 21 सेंट बढ़कर 23.24 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इससे इंदौर में चांदी 200 रुपये बढ़कर 73200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि आई तेजी से सोने और चांदी के गहनों में चल ही वैवाहिक ग्राहकी कुछ धीमी हो सकती है, लेकिन जिन घरों में शादियां हैं उनकी डिमांड बाजार में बराबर रहने की संभावना है। कामेक्स सोना ऊपर में 2040 तथा नीचे में 2029 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.24 व नीचे में 23.12 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 64050 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 64300 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 58900 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 63900 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73200 रुपये, चांदी टंच 73325 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73100 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 73000रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 64150 रुपये तथा सोना रवा 64000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 73400 रुपये तथा चांदी टंच 73300 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 64300 रुपये तथा सोना रवा 64250 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 73400 रुपये तथा चांदी टंच 73500 रुपये प्रति किलो बोली गई।