Gold and Silver Value in MP: निवेशकों की डिमांड से सोना 64 हजार रुपये के पार, चांदी भी उछली

Gold and Silver Value in MP: इंदौर में मंगलवार को सोना कैडबरी 64050 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 73200 रुपये प्रति किलो बोली गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 02:50 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 02:50 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: निवेशकों की डिमांड से सोना 64 हजार रुपये के पार, चांदी भी उछली

Gold and Silver Value in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। फेड अपनी पालिसी ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है, जिसकी वजह से सोने-चांदी में निवेशकों की लेवाली जोरदार बनी हुई है। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में मंगलवार को सोना सात डालर उछलकर 2040 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इससे भारतीय बाजार भी प्रभावित रहा और मंगलवार को इंदौर में सोना एक बार फिर 64 हजार के पार 64050 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

वहीं, कामेक्स पर चांदी भी 21 सेंट बढ़कर 23.24 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इससे इंदौर में चांदी 200 रुपये बढ़कर 73200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि आई तेजी से सोने और चांदी के गहनों में चल ही वैवाहिक ग्राहकी कुछ धीमी हो सकती है, लेकिन जिन घरों में शादियां हैं उनकी डिमांड बाजार में बराबर रहने की संभावना है। कामेक्स सोना ऊपर में 2040 तथा नीचे में 2029 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.24 व नीचे में 23.12 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 64050 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 64300 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 58900 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 63900 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73200 रुपये, चांदी टंच 73325 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73100 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 73000रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 64150 रुपये तथा सोना रवा 64000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 73400 रुपये तथा चांदी टंच 73300 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 64300 रुपये तथा सोना रवा 64250 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 73400 रुपये तथा चांदी टंच 73500 रुपये प्रति किलो बोली गई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

राहुल गांधी ने चुटकुला सुनाकर नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बोले- थोड़े दबाव में ले लिया यू-टर्न

राहुल गांधी ने कहा कि थोड़ा-सा दबाव पड़ते ही यू-टर्न ले लिया। भारत जोड़ों न्याय यात्रा बिहार में प्रवेश कर चुकी है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 04:24 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Jan 2024 04:40 PM (IST)

राहुल गांधी ने चुटकुला सुनाकर नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बोले- थोड़े दबाव में ले लिया यू-टर्न
राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना।

एएनआई, नई दिल्ली। Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने बिहार मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना तंज कसा। वायनाड सांसद ने कहा कि थोड़ा-सा दबाव पड़ते ही यू-टर्न ले लिया। भारत जोड़ों न्याय यात्रा बिहार में प्रवेश कर चुकी है। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा, थोड़ा-सा दबाव पड़ता है और वे यू-टर्न ले लेते हैं। हमारा गठबंधन उन मुद्दों को उठ रहा है जो जनता के लिए मायने रखते हैं।

राहुल गांधी ने सुनाया चुटकुला

उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव का भाषण चल रहा था तो बघेल जी ने मुझे चुटकुला सुनाया। आपके प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में जोक है। आपके सीएम राज्यपाल के यहां शपथ ग्रहण के लिए गए। वहां भाजपा के नेता और गवर्नर बैठे थे। मुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ ली जाती है। तब वह निकल जाते हैं सीएम हाउस के लिए। कार में पता चलता है कि वह अपना शॉल राज्यपाल के घर छोड़ आए हैं। वह ड्राइवर से वापस चलने को कहते हैं। जैसे ही गर्वनर के पास जाते हैं और गेट खुलाता है तो राज्यपाल कहते हैं इतनी जल्दी आ गए। ऐसी हालत है बिहार की। थोड़ा-सा दबाव पड़ते ही यू-टर्न ले लेते हैं।

नीतीश कुमार की जरूरत नहीं

राहुल गांधी ने कहा कि समझिए नीतीश कुमार क्यों फंस गए। मैंने उनसे कहा था कि आपको राज्य में जातीय जनगणना करानी होगी। हमने आरजेडी के साथ मिलकर सीएम से सर्वे कराने पर जोर दिया था, लेकिन भाजपा डर गई। वे इसके विरोध में हैं। मुख्यमंत्री फंस गए और बीजेपी ने उन्हें भागने के लिए बैक डोर दे दिया। लोगों को न्याय दिलाना इंडी गठबंधन की जिम्मेदारी है। हमें नीतीश कुमार की कोई जरूरत नहीं है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Agastya Nanda and Gauri Khan reached the get together Shahrukh khan spouse gauri, son abram, agastya nanda | अगस्त्य नंदा और गौरी खान पार्टी में पहुंचे: गौरी बेटे अबराम के साथ स्पॉट हुईं, कृति सेनन फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं

13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

संजय कपूर हाल ही में ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आए थे। इस फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए संजय ने अपने घर पर एक हाउस पार्टी रखी। पार्टी में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, नव्या नवेली और अनन्या पांडे नजर आए। SRK की वाइफ गौरी बेटे अबराम के साथ पहुंचीं। खबरों की मानें तो इन दिनों अगस्त्य नंदा शाहरुख खान की बेटी सुहाना को डेट कर रहे हैं। दोनों के लिंकअप की खबरें सुर्खियों में है।

अगस्त्य श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे।

अगस्त्य श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे।

अगस्त्य और सुहाना ने साथ डेब्यू किया था
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ से अगस्त्य नंदा और सुहाना खान ने अपना डेब्यू किया था। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिखाई गई थी। जल्द ही सुहाना सुजॉय घोष की एक जासूसी-थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में सुहाना जासूस का किरदार निभाती दिखेंगी। वहीं उनके पिता शाहरुख खान भी फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। अगस्त्य नंदा डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे। ये फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक होगी।

'द आर्चीज' फिल्म का एक दृश्य।

‘द आर्चीज’ फिल्म का एक दृश्य।

गौरी-अबराम भी स्पॉट हुए
SRK की वाइफ गौरी भी अपने सबसे छोटे बेटे अबराम के साथ गाड़ी में स्पॉट हुईं। पार्टी के बाद गौरी को उनकी कार तक छोड़ने के लिए संजय कपूर खुद नीचे आए। जैसे ही कार गेट से निकली, उस वक्त गौरी चेहरा छिपाते दिखीं। वहीं अबराम पिछली सीट में बैठे पैपराजी की ओर देखते नजर आए।

कृति ने फिल्म का प्रमोशन किया
कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। आज कृति मुंबई के ‘गोपालदास झमटलाल आडवाणी लॉ’ कॉलेज में फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं। ये कॉलेज लॉ की पढ़ाई के लिए काफी मशहूर है और मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित है। जहां कृति फ्लोरल प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में नजर आईं। वहीं शाहिद कपूर लेदर जैकेट पहने स्पॉट हुए।

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद-कृति पहली बार साथ दिखेंगे।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद-कृति पहली बार साथ दिखेंगे।

फिल्म रोबोट-साइंटिस्ट की प्रेम कहानी पर बेस्ड है
फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं कृति रोबोट का किरदार निभाएंगी। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म अगले महीने 9 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में तकरीबन 31 सालों बाद एक बार फिर वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया साथ नजर आएंगे।

Ind vs Eng: Sarfaraz Khan के सिलेक्शन से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

इंग्लैंड के खिलाफ भारत पांच मैचों की सीरीज खेल रही है। इस दौरान भारत के दो स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा व केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। इनकी जगह सरफराज खान को मौका मिल गया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 07:30 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 07:30 PM (IST)

Ind vs Eng: Sarfaraz Khan के सिलेक्शन से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Sarfaraz Khan का सिलेक्शन।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ भारत पांच मैचों की सीरीज खेल रही है। इस दौरान भारत के दो स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा व केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। इनकी जगह सरफराज खान को मौका मिल गया है। उनके अलावा सौरभ कुमार व वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह दी गई है। सरफराज का नाम सुनकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ गई है। फैंस मीम्स के जरिए अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।

दरअसल, केएल राहुल व रवींद्र जडेजा की चोट को देखते हुए उन्हें बाहर कर दिया है। जडेजा पहले टेस्ट के चौथे दिन रन आउट हो गए थे। इस दौरान हेमस्ट्रिंग इंजरी होने से वह घायल हो गए थे। केएल राहुल को क्वाड्रिसेप्स का दर्द उठ आया है, इसलिए वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

सरफराज को दी जा रही बधाईयां

इस दौरान जैसे ही सरफराज को टीम में शामिल किए जाने की खबर आई क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खिलाड़ी को बधाई दी जा रही है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस मीम्स के जरिए अपने चहेते खिलाड़ी को बधाई दे रहे हैं। सरफराज ने रणजी क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर अपना नाम बनाया है।

बीसीसीआई ने सुनी मांग

कुछ फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुशी का इजहार करते हुए लिखा कि मेहनत का फल कभी भी बेकार नहीं जाता है। सरफराज का टीम में सिलेक्ट होना काफी खुश कर देना वाला है। उन्होंने इस दिन के लिए काफी मेहनत की थी। एक यूजर ने लिखा कि हमारी दुआंए कबूल हुई हैं। हमारी मांग बीसीसीआई तक पहुंच गई है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

KGF star Yash can be seen with Shahrukh Khan in subsequent motion film | शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे केजीएफ स्टार यश: ​​​​​​​नितेश तिवारी की रामायण के बाद यश को मिली दूसरी फिल्म, शाहरुख के साथ एक्शन मूवी करेंगे

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म केजीएफ से स्टारडम हासिल करने वाले कन्नड़ एक्टर यश जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म रामायण से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। रामायण के साथ ही यश को अब दूसरी फिल्म मिल चुकी है, वो भी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ। दोनों ही साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं।

हाल ही में आई हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि यश जल्द ही शाहरुख खान के साथ काम करने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यश ने केजीएफ के अगले पार्ट और रामायण की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी है और अब वो धीरे नहीं चलना चाहते। वो पहले ही अपनी दूसरी फिल्म पर बातचीत शुरू कर चुके हैं, जो एक एक्शन प्रोजेक्ट होगा। वो रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट के साथ अगले प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहे हैं। यश को प्रोडक्शन का आइडिया पसंद आया है।

यश, नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे।

यश, नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे।

शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे यश

रिपोर्ट में बताया गया है कि यश ने शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है। ऐसे में उनकी शाहरुख खान के साथ काम करने पर चर्चा जोरों पर है। दोनों एक आइडिया फिक्स कर चुके हैं, जिस पर काम करने के लिए दोनों ही बेहद एक्साइटेड हैं। दोनों जानते हैं कि साथ आने से फैंस की उम्मीदें बढ़ जाएंगी, ऐसे में दोनों कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं।

रामायण से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं यश

केजीएफ स्टार यश जल्द ही नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रामायण से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर, प्रभु श्री राम के रोल में नजर आएंगे, जब यश फिल्म में रावण का रोल प्ले करेंगे। फिल्म में सीता का रोल निभाकर साई पल्लवी भी बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। वहीं हनुमान के लिए सनी देओल को फाइनल कर लिया गया है।

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, डिंपल यादव मैनपुरी से लड़ेंगी चुनाव

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 05:13 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Jan 2024 05:15 PM (IST)

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, डिंपल यादव मैनपुरी से लड़ेंगी चुनाव

HighLights

  1. सपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची।
  2. मैनपुरी से डिंपल यादव को बनाया उम्मीदवार।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इसमें डिंपल यादव, शफीकुर रहमान और रविदास मेहरोत्रा जैसे बड़े नेताओं की सीटों की घोषणा की गई।

किस प्रत्याशी को कहां से मिला टिकट

1. संभल से शफीकुर्रहमान बर्क

2. फिरोजाबाद से अक्षय यादव

3. मैनपुरी से डिंपल यादव

4. एटा से देवेश शाक्य

5. बदायूं से धर्मेंद्र यादव

6. खीरी से उत्कर्ष वर्मा

7. धौरहरा से आनंद भदौरिया

8. उन्नाव से अनु टण्डन

9. लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा

10. फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य

11. अकबरपुर से राजाराम पाल

12. बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल

13. फैजाबाद से अवधेश प्रसाद

14. अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा

15. बस्ती से रामप्रसाद चौधरी

16. गोरखपुर से काजल निषाद

अखिलेश यादव ने यूपी में कांग्रेस को 11 सीट ऑफर की थी। बीते सप्ताह समाजवादी पार्टी और रालोद के बीच गठबंधन हुआ। जिसके तहत रालोद को सात सीट देने की घोषणा अखिलेश यादव ने की थी। हालांकि इसको लेकर कांग्रेस ने एतराज जताया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Indore Information: 13 साल में राजस्व रिकार्ड में नाम तक नहीं चढ़ा, कोर्ट ने शासन पर लगाया एक लाख रुपये हर्जाना

Indore Information: मंदसौर के 160 साल पुराने मारुति चारभुजानाथ मंदिर को लेकर सोमानी परिवार ने कोर्ट में लगा रखी है याचिका।

By Kuldeep Bhawsar

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 01:05 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 01:05 AM (IST)

Indore News: 13 साल में राजस्व रिकार्ड में नाम तक नहीं चढ़ा, कोर्ट ने शासन पर लगाया एक लाख रुपये हर्जाना

Indore Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने शासन पर एक लाख रुपये हर्जाना लगाया है। कोर्ट ने यह हर्जाना राजस्व रिकार्ड में नाम नहीं चढ़ाने पर नाराजगी जताते हुए लगाया है। कोर्ट ने प्रमुख सचिव से कहा है कि वे अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित ऐसे बजावरी प्रकरण जिनमें अधिकारी उपस्थित नहीं हो रहे, की सूची तैयार करें और इनमें कार्रवाई सुनिश्चित करें।

मामला मंदसौर के मारुति चारभुजा नाथ मंदिर का है। यह मंदिर करीब 160 वर्ष पुराना है। 90 के दशक में कलेक्टर ने इस मंदिर के राजस्व रिकार्ड में व्यवस्थापक के रूप में अपना नाम दर्ज कर लिया था, जबकि यह मंदिर सोमानी परिवार की निजी संपत्ति है। इस पर सोमानी परिवार ने न्यायालय में वाद दायर कर कलेक्टर की कार्रवाई को चुनौती दी। कोर्ट ने वाद का निराकरण करते हुए निर्णय दिया कि मंदिर का स्वामी तो सोमानी परिवार ही रहेगा लेकिन इसके व्यवस्थापक कलेक्टर ही होंगे।

naidunia_image

अपील कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती

सोमानी परिवार ने इस फैसले के खिलाफ अपील दायर की। अपील स्वीकारते हुए कोर्ट ने अधीनस्थ न्यायालय के फैसले को निरस्त कर दिया और कहा कि मंदिर निजी संपत्ति है, इसलिए इसका व्यवस्थापक भी यह परिवार ही रहेगा। अपील कोर्ट के इस फैसले को चुनौती देते हुए सरकार ने हाई कोर्ट में द्वितीय अपील दर्ज कर दी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। हाई कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद शासन ने राजस्व रिकार्ड में सुधार नहीं किया।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद नहीं किया सुधार

इस पर मंदिर स्वामी सोमानी परिवार ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर राजस्व रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करने की मांग की। इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शासन से कहा था कि वह रिकार्ड में तुरंत सुधार करे और कोर्ट को सूचित करे। इसके बावजूद शासन ने राजस्व रिकार्ड में सुधार नहीं किया। इस पर कोर्ट ने तहसीलदार और कलेक्टर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए।

20 फरवरी को जमा कराना होगा हर्जाना

30 जनवरी को तहसीलदार और एसडीओ उपस्थित हुए और कोर्ट से देरी के लिए माफी मांगते हुए बताया कि रिकार्ड में सुधार कर लिया गया है। याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट विस्मित पानोत और प्रनीति शर्मा ने बताया कि इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कलेक्टर, तहसीलदार या किसी अधिकारी का व्यक्तिगत मामला नहीं है। याचिकाकर्ता 12 वर्ष से न्यायालय के आदेश को लेकर दफ्तर-दफ्तर घूम रहे हैं। कोर्ट ने शासन पर एक लाख रुपये हर्जाना लगाते हुए प्रमुख तहसीलदार से कहा कि वे 20 फरवरी को अधीनस्थ न्यायालय में उपस्थित होकर हर्जाने की रकम जमा कराएं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Ankita lokhande first put up after dropping Bigg Boss 17 | बिग बॉस 17 हारने के बाद अंकिता की पहली पोस्ट: फैंस से कहा- मेरे लिए हार जीत उतनी मायने नहीं रखती, जितना आपका सपोर्ट रखता है

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम कर ली है। 28 जनवरी को हुए शो के फिनाले में अंकिता लोखंडे ने चौथा स्थान हासिल किया, जबकि हर किसी को उम्मीद थी कि वही शो की विजेता बनेंगी। अब शो खत्म होने के बाद अंकिता ने पहली बार अपनी जर्नी दिखाते हुए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पहली पोस्ट में सलमान खान का भी शुक्रिया अदा किया है।

अंकिता लोखंडे ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है। वीडियो में पवित्र रिश्ता से लेकर बिग बॉस की जर्नी दिखाते हुए उन्होंने लिखा है, एक जर्नी, जो शुरू हुई थी पवित्र रिश्ता से, अब और भी ज्यादा यादगार बन गई रिश्तों वाली लड़की की पहचान से। मेरे लिए हार या जीत उतनी मायने नहीं रखती, जितना आपका सपोर्ट करता है और आपके प्यार ने यहां तक पहुंचाया है।

सलमान खान को कहा शुक्रिया

आगे उन्होंने लिखा है, जाहिर है कि उतार-चढ़ाव बने रहते हैं, कुछ छूट गए कुछ साथ हैं लेकिन आप लोग लोग मेरे साथ खड़े रहे। थैंक्यू सो मच हर एक शख्स के लिए जिसने मुझए सपोर्ट किया और मुझे प्यार दिया। सभी अंकूहॉलिक्स के प्यार और सपोर्ट के लिए, शुक्रिया बहुत छोटा शब्द है। आप सबको एक वर्चुअल झप्पी। एक स्पेशल थैंक्यू सलमान खान के स्वीट वर्ड के लिए। थैंक्यू एंडेमॉल शाइन, कलर्स टीवी और जियो सिनेमा एप, मुझे ये स्पेशल चांस देने के लिए।

बताते चलें कि 28 जनवरी को बिग बॉस खत्म होने के बाद सेट से निकलते हुए अंकिता लोखंडे बेहद थकी हुई और निराश नजर आई थीं। जब अंकिता टॉप-3 में शामिल नहीं हो सकीं, तो उनके फैंस काफी निराश हुए थे। अंकिता की भाभी ने शो खत्म होने के बाद कहा था कि उन्हें यकीन था कि अंकिता ही जीतेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

हालांकि शो से निकलने के बाद अंकिता को बीती रात पति विक्की जैन के साथ पार्टी करते हुए देखा गया है। बताते चलें कि अंकिता लोखंडे ने मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी के साथ टॉप 5 में जगह बनाई थी। लेकिन वो टॉप 3 में नहीं पहुंच सकीं। शो के विनर मुनव्वर फारूकी रहे, रनर अप- अभिषेक कुमार और सेकेंड रनर अप पर मन्नारा चोपड़ा रहीं।

क्या है झारखंड भूमि कब्जा घोटाला, जिसके कारण हेमंत सोरेन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, यहां जानें सब कुछ

Jharkhand Land Grabbing Rip-off: रांची आवास में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की। इस बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर की तलाशी के बाद 36 लाख, एक बीएमडब्ल्यू और कुछ दस्तावेज जब्त किए।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 06:53 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Jan 2024 08:55 PM (IST)

क्या है झारखंड भूमि कब्जा घोटाला, जिसके कारण हेमंत सोरेन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, यहां जानें सब कुछ
Jharkhand Land Grabbing Rip-off

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Jharkhand Land Grabbing Rip-off: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कथित जमीन सौदा घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की जा रही है। मंगलवार को रांची आवास में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की। इस बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर की तलाशी के बाद 36 लाख, एक बीएमडब्ल्यू और कुछ दस्तावेज जब्त किए।

दिल्ली से रांची पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख ने ईडी को सूचित किया कि वह बुधवार को अपने आवास पर उनके सामने पेश होने को तैयार हैं। एजेंसी ने सोरेन पर आरोप लगाया है कि झामुमो कार्यकर्ताओं ने रांची में एक विशाल रैली निकाली है। साथ ही जमशेदपुर और प्रदेश के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए। जिला प्रशासन ने रांची में सीएम हाउस, राजभवन और ईडी ऑफिस के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है।

क्या है हेमंत सोरेन के खिलाफ मामला?

मामला झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के एक रैकेट से संबंधित है। करोड़ों की कीमत वाली जमीन को हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों के जरिए तैयार किए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच की जा रही है। ईडी ने अब तक इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तर किया है। जिनमें 2011 बैच की आईएएस अधिकारी छवि रंजन शामिल हैं, जो प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थीं।

इस मामले में झारखंड भूमि राजस्व विभाग के एक कर्मचारी भानु प्रसाद को भी एजेंसी ने अरेस्ट किया था। ईडी ने कहा कि फर्जी दस्तावेजों की आड़ में नकली विक्रेताओं और खरीदारों को दिखाकर आधिकारिक रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई है। प्रवर्तन निदेशालय अब तक हेमंत सोरेन को 10 समन जारी कर चुका है।

हेमंत सोरेन को ईडी ने भेजे कब-कब समन?

8 अगस्त 2023

19 अगस्त 2023

1 सितंबर 2023

17 सितंबर 2023

26 सितंबर 2023

11 दिसंबर 2023

29 दिसंबर 2023

13 जनवरी 2024

25 जनवरी 2024

27 जनवरी 2024

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

CG Politics: कांग्रेस महासचिव अरुण सिसोदिया ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार पर लगाया काम में हस्तक्षेप करने का आरोप

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के सदस्य व कांग्रेस महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है।

By Deepak Kumar

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 11:22 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Jan 2024 11:22 PM (IST)

CG Politics: कांग्रेस महासचिव अरुण सिसोदिया ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार पर लगाया काम में हस्तक्षेप करने का आरोप

रायपुर (राज्य ब्यूरो)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के सदस्य व कांग्रेस महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और उनके अन्य साथियों के दबाव को बड़ा कारण बताया है।

सिसोदिया ने कहा कि इन्हीं सब कारणों की वजह से पार्टी से त्याग पत्र देना पड़ रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ गठन व प्रबंधन की जिम्मेदारी मुझ पर थी। मैंने 18,300 बूथों का गठन किया। लक्ष्य 23,902 बूथों के गठन का रखा गया था। यह लक्ष्य रोक-टोक व बेवजह हस्तक्षेप के कारण पूरा नहीं हो पाया। वैशाली नगर से टिकट की प्रबल दावेदारी थी, लेकिन कमजोर प्रत्याशी को टिकट दिया गया और हार का सामना करना पड़ा।

सिसोदिया ने कहा कि मैंने 20 साल पार्टी की सेवा की, लेकिन कुछ वर्ष पहले आएं लोगों को बघेल सरकार में उपकृत किया गया। साजिश के तहत मुझे प्रदेश महामंत्री व प्रदेश महामंत्री संगठन व प्रशासन से हटा दिया गया। यह सब कुछ चुनिंदा लोगों के इशारों पर हुआ। वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ गठन व अन्य डेटा विनोद वर्मा के पास साप्ट और हार्ड कापी में उपलब्ध है। यह पीसीसी की गोपनीय जानकारी है। इसे सुरक्षित किया जाना चाहिए। इस पूरे मामले पर नईदुनिया ने जब विनोद वर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है।

सचिन पायलट सहित अन्य नेता को भेजी प्रतिलिपि

सिसोदिया में अपने इस्तीफे की प्रतिलिपि छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट सहित अन्य नेताओं को भेजी है। अन्य नेताओं में नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, सह प्रभारी -विजय जांगिड़, चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का व प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू को भी प्रेषित की है।

लोकसभा के पहले पीसीसी में फिर विवाद

बृहस्पत सिंह, विनय जायसवाल के बाद अरुण सिंह सिसोदिया प्रकरण में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में एक बार फिर विवाद शुरू हो चुका है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने सनसनीखेज आरोप लगाए थे। लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर विवाद शुरू हो चुका है।