भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तैनात एक चौकीदार की टांग खींच रहे हैं।
By Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 07:57 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 07:57 PM (IST)
खेल डेस्क,नई दिल्ली। भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तैनात एक चौकीदार की टांग खींच रहे हैं। 26 जनवरी को चहल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। क्रिकेटर चौकीदार के नए हेयरस्टाइल पर कमेंट करते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए चहल ने लिखा, “वह नए हेयरकट के साथ वापस आ गया है।” युजवेंद्र चहल इस भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव जबरदस्त प्रदर्शन के साथ टीम में जगह बनाए हुए हैं, इसलिए चहल को टीम में नहीं लिया जा रहा है।
टीम में जगह बनाने का कर रहे प्रयास
युजवेंद्र चहल को आखिरी टीम के लिए खेलते हुए जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के सामने वनडे मैच में देखा था। उसके बाद यह स्पिनर टीम में जगह बनाने के लिए कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक तो असफल ही रहा है। टी-20 में उनको आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2023 में देखा था।
हरभजन सिंह ने किया समर्थन
हरभजन सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि युजवेंद्र चहल को मौका मिलना चाहिए। 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में उसको भारतीय चयनकर्ताओं को सिलेक्ट करना चाहिए। वह इस समय का काफी अच्छा लेग स्पिनर है।