एजेंसी, नई दिल्ली। 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों के लिए आगामी 27 फरवरी को चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी।
जिन राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं, उनमें सबसे ज्यादा 10 सदस्य उत्तर प्रदेश के हैं।
वहीं बिहार के भी 6 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
मध्य प्रदेश में 5, तो छत्तीसगढ़ में 1 सीट पर चुनाव होगा।
आंध्र प्रदेश में 3, चंडीढ़ में 1, गुजरात में 4, हरियाणा में 1, हिमाचल में 1, कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 6, तेलंगाना में 3, उत्तराखंड मेें 1, पश्चिम बंगाल में 5, ओडिशा में 3 और राजस्थान में 3 सीट पर चुनाव होना है।
ABOUT THE AUTHOR
करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की …