Australian Open 2024: 43 साल के रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Australian Open 2024: रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैट एब्डेन ने टेनिस जोड़ी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 का खिताब जीत लिया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 27 Jan 2024 06:20 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 27 Jan 2024 06:26 PM (IST)

Australian Open 2024: 43 साल के रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
रोहन बोपन्ना और मैट एब्डेन।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Australian Open 2024, Rohan Bopanna: भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैट एब्डेन ने टेनिस जोड़ी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने शनिवार को पुरुष युगल फाइनल में इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया ववासोरी को 7-6, 7-5 से हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 का खिताब जीता।

ग्रैंड स्लेम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

इस एतिहासिक जीत के साथ रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम मेन्स डबल खिलाब जीतने वाले उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। बोपन्ना 43 साल के है। उन्होंने जीन जूलियन रोजर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने 40 साल और 270 दिन के आयु में मार्सेलो अरेवोला के साथ फ्रेंच ओपन पुरुष युगत का खिताब जीता था।

रोहन बोपन्ना का लगातार दूसरा फाइनल

रोहन बोपन्ना और मैट एब्डेन के लिए ग्रैंड स्लैम में यह लगातार दूसरा फाइनल था। यह जोड़ी पिछले साल यूएस ओपन में उपविजेता रही थी। वे झांग झिझेन और टॉमस मचाक पर 6-3, 3-6, 7-6 (10-7) से सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में पहुंचे थे।

इससे पहले टूर्नामेंट में रोहन बोपन्ना पुरुष युगल में नए विश्व नंबर 1 बन गए थे। जब इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी की अर्जेटीना जोड़ीको 6-4,7-5 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। मिश्रित युगल में अपनी कनाडाई जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ 2017 फ्रेंच ओपन जीतने के बाद रोहन का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Rajya Sabha Polls 2024: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव, अधिसूचना जारी

चुनाव आयोग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 03:03 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 03:10 PM (IST)

Rajya Sabha Polls 2024: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव, अधिसूचना जारी

एजेंसी, नई दिल्ली। 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों के लिए आगामी 27 फरवरी को चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी।

  • जिन राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं, उनमें सबसे ज्यादा 10 सदस्य उत्तर प्रदेश के हैं।
  • वहीं बिहार के भी 6 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
  • मध्य प्रदेश में 5, तो छत्तीसगढ़ में 1 सीट पर चुनाव होगा।
  • आंध्र प्रदेश में 3, चंडीढ़ में 1, गुजरात में 4, हरियाणा में 1, हिमाचल में 1, कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 6, तेलंगाना में 3, उत्तराखंड मेें 1, पश्चिम बंगाल में 5, ओडिशा में 3 और राजस्थान में 3 सीट पर चुनाव होना है।
  • naidunia_image

    naidunia_image

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    Abhishek Kumar turns into the primary runner up of ‘Bigg Boss 17’ | ‘बिग बॉस 17’ के पहले रनरअप बने अभिषेक कुमार: बोले- ईशा मालवीय के साथ चैप्टर खत्म, अब पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा

    20 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

    • कॉपी लिंक

    सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ को बीती रात अपना विजेता मिल गया। विनर का ताज मुनव्वर फारूकी के सिर पर सजा। वहीं, फर्स्ट रनरअप बने अभिषेक कुमार। शो से बाहर आने के बाद अभिषेक ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। अभिषेक की मानें तो वे अब अपनी गलतियों को नहीं दोहराएंगे। उन्होंने ईशा मालवीय के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने की बात भी कहीं। बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:

    पूरी जर्नी बहुत इमोशनल रही

    ‘बिग बॉस 17’ की पूरी जर्नी बहुत इमोशनल रही। जिंदगी का हर एक इमोशन मैंने इस खेल के दौरान महसूस किया। मानो, किसी फिल्म की तरह मेरी कहानी ऑडियंस देख रही थी। मैं जैसा भी था – सही या गलत, रियल लाइफ में भी मैं ऐसा ही हूं। खुद को खुशनसीब मानता हूं की लोगों ने मुझे अपनाया।

    अपनी गलतियों को नहीं दोहराना चाहता

    मैं अब अपनी पर्सनालिटी पर फोकस करना चाहता हूं। अपने शार्ट-टेम्पर्ड नेचर को बदलना चाहता हूं। मैंने काफी हद तक बदल भी दिया था, लेकिन ये शो ऐसा है जहां आप नहीं समझ पाते हैं कि क्या सही है और क्या गलत। अब से आगे चलकर जो फैसला लूंगा वो बहुत सोच-समझकर लूंगा। मैं अब अपने गुस्से पर पूरी तरह से काबू रखूंगा। अपनी गलतियों को दोहराना नहीं चाहता।

    अब डेली सोप नहीं करना

    मुझे अब डेली सोप नहीं करना। ‘बिग बॉस’ करने के बाद, थोड़ी पॉपुलैरिटी मिली है। चाहत तो यही है की अब मुझे वेब शो और म्यूजिक वीडियो के ऑफर्स आए।

    ईशा मालवीय के साथ मेरा चैप्टर खत्म हो गया

    ईशा मालवीय के साथ मेरा चैप्टर ‘बिग बॉस’ के प्लेटफार्म पर खत्म हो गया है। मैं अब पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा। मैं अब से अपने रिलेशनशिप पर फोकस ना करके, सिर्फ काम पर फोकस करूंगा।

    Brian Lara: कमेंट्री बॉक्स में एडम गिलक्रिस्ट के गले लग रो पड़े ब्रायन लारा, सालों पुराना दर्द हुआ दूर, देखें वीडियो

    Brian Lara: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड बल्लेबाजी कर रहे थे। शमार जोसेफ ने उनको बोल्ड कर दिया। जिसके बाद मैदान में विंडीज टीम के खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे। वहीं, कॉमेंट्री बॉक्स में ब्रायन लारा और एडम गिलक्रिस्ट ने एक दूसरे को लगे लगाया।

    By Kushagra Valuskar

    Publish Date: Solar, 28 Jan 2024 04:19 PM (IST)

    Up to date Date: Solar, 28 Jan 2024 04:19 PM (IST)

    Brian Lara: कमेंट्री बॉक्स में एडम गिलक्रिस्ट के गले लग रो पड़े ब्रायन लारा, सालों पुराना दर्द हुआ दूर, देखें वीडियो

    खेल डेस्क, ब्रिस्बेन। AUS vs WI, Brian Lara: क्रैग ब्रेथवेट की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 8 रन से हराया। यह कारनामा 27 साल बाद विंडीज ने किया। जब वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी तो कैरेबियाई टीम की खुशी का हर कोई हिस्सा बना। इस बीच कॉमेंट्री बॉक्स से वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलिक्रिस्ट का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप भावुक हो जाएंगे।

    गिलक्रिस्ट ने लारा को लगाया गले

    वेस्टइंडीज को जीत के लिए 1 विकेट चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड बल्लेबाजी कर रहे थे। शमार जोसेफ ने उनको बोल्ड कर दिया। जिसके बाद मैदान में विंडीज टीम के खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे। वहीं, कॉमेंट्री बॉक्स में ब्रायन लारा और एडम गिलक्रिस्ट ने एक दूसरे को लगे लगाया।

    गाबा में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन एडम गिलक्रिस्ट के चेहरे पर निराशा नहीं दिखी। उन्हें अपनी टीम की बार का बिल्कुल बुरा नहीं लगा। जैसे ही शमार जोसेफ ने जोश हेजलवुड को क्लीन बोल्ड किया। गिलक्रिस्ट ने ब्रायन लारा को लगे लगा लिया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिखाया कि खेल भावना क्या होती है। कैरेबियाई टीम की जीत के बाद लारा के आंखों में आंसू आ गए।

    • ABOUT THE AUTHOR

      माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह