MP Information: यह घटनाक्रम सोमवार को पीसीसी के सामने का बताया जा रहा है। कांग्रेस के शहरयार खान और प्रदीप अहिरवार के बीच हुआ था विवाद।
By Lalit Katariya
Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 04:05 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 04:05 PM (IST)
MP Information: भोपाल। भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, उन्होंने बताया कि कांग्रेस के दो कार्यकता आपस में झगड़ा कर रहे है। हाथापाई के दौरान एक व्यक्ति गिर जाता है, उठने के बाद वह गाली बकते हुए आगे बढ़ता है, वहीं दूसरा व्यक्ति कुर्सी लेकर मारने को दौड़ता है। नरेंद्र सलूजा की पोस्ट के अनुसार कमलनाथ समर्थक द्वारा दिग्विजय सिंह को गाली बकने को लेकर पीसीसी में जमकर चले लात-ठूँसे…कुर्सियाँ चली, जमकर एक दूसरे को गालियाँ बकी गई… बीचबचाव करने आए कमलनाथ समर्थक एक नेता को भी लात-ठूँसें पड़े…
सूत्रों की माने तो यह घटनाक्रम सोमवार को पीसीसी के सामने का बताया जा रहा है। कांग्रेस के शहरयार खान और प्रदीप अहिरवार के बीच हुआ था विवाद।