Kota Suicide Case: छात्रा का नाम निहारिका (18 वर्ष) है, जो कोटा के शिक्षा नगरी इलाके में रहती थी।
By Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 01:32 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 01:47 PM (IST)
HighLights
- 18 साल की छात्रा ने लगाई फांसी
- जेईई की तैयारी कर रही थी
- 31 जनवरी को शुरू होने वाली थी परीक्षा
Kota Suicide Case: एजेंसी, कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में पढ़ाई के दबाव में आकर आत्महत्या करने का एक और मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा ने अपने माता-पिता के नाम सुसाइड नोट लिखा और आत्महत्या कर ली।
घटनाक्रम सोमवार का है। छात्रा ने लिखा, ‘मम्मी-पापा, मैं जेईई नहीं करती हूं। मैं एक लूजर हूं। मैं बहुत बुरी बेटी हूं। मुझे माफ करना, पर यही एक विकल्प है।’
छात्रा का नाम निहारिका (18 वर्ष) है, जो कोटा के शिक्षा नगरी इलाके में रहती थी। 31 जनवरी से उसकी परीक्षा शुरू होने जा रही थी। छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगा ली।
साल 2024 में आत्महत्या का दूसरा मामला
कोटा में छात्र की आत्महत्या का इस साल यह दूसरा मामला है। करीब एक हफ्ते पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया है। कोट देश का सबसे बड़ा कोचिंग हब है और यहां बच्चों के तनाव को कम करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन आत्महत्या के केस कम नहीं हो रहे हैं।
- ABOUT THE AUTHOR
करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की …