Indore Crime Information: राजीव गांधी चौराहे की घटना, यात्री पिताजी से बात कर रहा था और उसने दो मिनट बाद पास दिखाने का कहा था कंडक्टर नाराज हो गया।
By Hemraj Yadav
Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 04:11 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 04:11 PM (IST)
Indore Crime Information: इंदौर। शहर में चल रही सिटी बसों में ड्राइवर और कंडक्टर की यात्रियों के साथ बदतमीजी कई बार सामने आ चुकी है। ऐसा ही मामला सोमवार को सामने आया। इंदौर के राजीव गांधी चौराहे पर कंडक्टर ने बस में ही यात्री के साथ जमकर मारपीट की।
बताया जाता है कि कंडक्टर ने यात्री से पास दिखाने को कहा था। इस दौरान यात्री अपने पिताजी से बात कर रहा था, उसने दो मिनट बाद दिखाने का कहा। इससे कंडक्टर नाराज हो गया और विवाद करने लगा। कुछ ही देर में उसने यात्री के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अन्य यात्रियों ने किया बीचबचाव
कंडक्टर द्वारा की जा रही मारपीट के दौरान अन्य यात्री आगे और उन्होंने बीचबचाव कर मामला शांत किया। हालांकि अभी यात्री द्वारा थाने में एफआइआर की सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है कि शहर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बस कंडक्टर और ड्राइवर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार कर चुके है।