Indore Crime Information: इंदौर के राजीव गांधी चौराहे पर सिटी बस कंडक्टर की गुंडागर्दी, यात्री से की मारपीट

Indore Crime Information: इंदौर के राजीव गांधी चौराहे पर सिटी बस कंडक्टर की गुंडागर्दी, यात्री से की मारपीट

Indore Crime Information: राजीव गांधी चौराहे की घटना, यात्री पिताजी से बात कर रहा था और उसने दो मिनट बाद पास दिखाने का कहा था कंडक्टर नाराज हो गया।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 04:11 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 04:11 PM (IST)

Indore Crime Information: इंदौर। शहर में चल रही सिटी बसों में ड्राइवर और कंडक्टर की यात्रियों के साथ बदतमीजी कई बार सामने आ चुकी है। ऐसा ही मामला सोमवार को सामने आया। इंदौर के राजीव गांधी चौराहे पर कंडक्टर ने बस में ही यात्री के साथ जमकर मारपीट की।

बताया जाता है कि कंडक्टर ने यात्री से पास दिखाने को कहा था। इस दौरान यात्री अपने पिताजी से बात कर रहा था, उसने दो मिनट बाद दिखाने का कहा। इससे कंडक्टर नाराज हो गया और विवाद करने लगा। कुछ ही देर में उसने यात्री के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

naidunia_image

अन्य यात्रियों ने किया बीचबचाव

कंडक्टर द्वारा की जा रही मारपीट के दौरान अन्य यात्री आगे और उन्होंने बीचबचाव कर मामला शांत किया। हालांकि अभी यात्री द्वारा थाने में एफआइआर की सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है कि शहर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बस कंडक्टर और ड्राइवर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार कर चुके है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी। …

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन