स्पाइजेट प्रवक्ता ने बताया कि दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान में बम होने की सूचना मिली। यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है।
Publish Date: Wed, 24 Jan 2024 10:19 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 24 Jan 2024 10:20 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। SpiceJet Bomb Risk Name: स्पाइसजेट के आरक्षण ऑफिस को दरभंगा से दिल्ली जाने वाली विमान सेवा संख्या एसजी 8496 में बम होने की सूचना मिली। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘प्लेन शाम 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतरा और एक अलग खाड़ी में ले जाया गया। साथ ही कहा गया कि यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है। सुरक्षा एजेंसी प्लेन की तलाशी ले रही हैं।’
विमान को सुरक्षित उतारा गया
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट के आरक्षण कार्यालय में दरभंगा से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या एसजी 8496 में बम होने की सूचना मिली थी। फ्लाइट को शाम 6 बजे IGI हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया।
On twenty fourth January, a name was obtained on the SpiceJet reservation workplace a couple of bomb within the plane working flight SG 8496 from Darbhanga to Delhi. The flight landed safely at Delhi airport at 6 pm and the plane was moved to an remoted bay. Passengers have been deplaned… pic.twitter.com/5CiwunNIKO
— ANI (@ANI) January 24, 2024
विमान में सवार थे 210 यात्री
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लिए इमरजेंसी घोषित कर दिया गया। विमान में करीब 210 यात्री सवार थे। इस बीच दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जांच की गई है। पता चला कि धमकी फर्जी थी। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान की तलाशी ली जा रही है। बता दें पिछले साल नवंबर के महीने में मुंबई के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी ईमेल के जरिए आई थी। मेल भेजने वाले ने दस लाख डॉलर देने की मांग रखी थीं।